Navodaya Nagar Vikas Samiti

Navodaya Nagar Vikas Samiti ramleela celebration at navodaya nagar, haridwar

आज वार्ड 13 अंतर्गत नवोदय नगर में गणतंत्र दिवस को श्रीराम कॉलोनी में झंडा रोहण किया MBD स्कूल के कार्यक्रम में और पुलिस ...
26/01/2024

आज वार्ड 13 अंतर्गत नवोदय नगर में गणतंत्र दिवस को श्रीराम कॉलोनी में झंडा रोहण किया MBD स्कूल के कार्यक्रम में और पुलिस लाइन्स में भव्य परेड, जिसमे कैबिनेट मंत्री माननीय श्री सतपाल महाराज जी मुख्य अथिति के रूप में थे वंहा समिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
दीपक नौटियाल

कल मुझे अवधेश राय जी और भावेश तिवारी जी का फ़ोन आया की जिस जगह बिजली विभाग का लोहे का खम्बा गल गया था उस जगह बिजली विभाग ...
28/12/2023

कल मुझे अवधेश राय जी और भावेश तिवारी जी का फ़ोन आया की जिस जगह बिजली विभाग का लोहे का खम्बा गल गया था उस जगह बिजली विभाग से बात कर नया पोल लगवा दिया लेकिन खुदाई के दौरान पानी की पाइपलाइन टूट गयी थी। जल संस्थान में उच्च अधिकारियो से बात कर उसका ठीक करवाया जा रहा है। सक्षम विहार से बड़े भाई केंथोला जे का भींफ़ोन आया की उनके यंहा पानी नही आ रहा। जाँच करने पर पता चला की 2 जगह पाइप डंपरो की वजह से टूट गया है इउस्को भी ठीक कराया जा रहा है।
जल संस्थान का धन्यवाद।
दीपक नौटियाल
समाजसेवी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि

सभी उत्तराखंड वासियों को 9 नवंबर " उत्तराखंड स्थापना दिवस " की अग्रिम शुभकामनाएं। पूर्व की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्...
08/11/2023

सभी उत्तराखंड वासियों को 9 नवंबर " उत्तराखंड स्थापना दिवस " की अग्रिम शुभकामनाएं।
पूर्व की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ वार्ड 13 अंतर्गत नवोदय नगर में उत्तराखंड स्थापना दिवस का रंगारंग सांस्कृतिक समारोह पर्वतीय बन्धु समाज समिति, नवोदयनगर द्वारा पुराने पीठ मैदान में मनाया जा रहा है। । इस अवसर पर मुख्य आकर्षण में पहाड़ी संस्कृति के प्रतीक ढोल, दमौ, मसुकबीन, ध्वजा पताका, नंदा देवी डोली की शोभा यात्रा, पारम्परिक वेशभूषा में कीर्तन मंडली द्वारा ठीक शाम चार बजे श्री राम मंदिर से सुरु होकर पुराने पीठ तक पहुंचेगी। आप सभी से निवेदन है कि ठीक 3:30 पर श्री राम मंदिर पर अपने परिवार और ईस्ट भाई बन्धुओं के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित हो देवडोली यात्रा में शामिल हो। आप सभी से अनुरोध है इस आयोजन में अपनी गरिमय उपस्थिति दर्जकराकर इसे पूर्व की भांति भव्य एवम सफल बनाये।
आयोजक कर्ता :
पर्वतीय बन्धु समाज समिति, आप और हम सभी
निवेदक:
दीपक नौटियाल
चैयरमैन प्रतिनिधि

I have reached 900 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
21/09/2023

I have reached 900 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। केशव नगर, दीपगंगा, और...
08/07/2023

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। केशव नगर, दीपगंगा, और कलेक्ट्रेट कॉलोनी में किये गए उद्घाटन इसका प्रमाण है। जल्द ही ये कार्य धरातल पर उतरेंगे और छेत्र के चौमुखी विकास में नया आयाम स्थापित करेंगें।
विकास किया है। विकास करेंगे।
दीपक नौटियाल
चैयरमैन प्रतिनिधि https://srimanexpress.digital/?p=21289

26/12/2021
आप सभी को तुलसी दिवस और क्रिसमस की हार्दिक सुभकामनाये। आज 25 दिसम्बर को पंडित मदन मोहन मालवीय जी और पूर्व प्रधानमंत्री श...
25/12/2021

आप सभी को तुलसी दिवस और क्रिसमस की हार्दिक सुभकामनाये।
आज 25 दिसम्बर को पंडित मदन मोहन मालवीय जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की भी जयंती है। जयंती पर उनको सत सत नमन ।
आज नवोदय नगर में द ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल द्वारा कक्षा 6 से 12 कक्षा तक के बच्चों का स्पोर्ट्स डे मनाया गया। प्रथम, द्वित्य ओर त्रितया स्थान पर आने वाले बच्चों को मैडल दे कर सम्मानित किया गया। मुझे इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैँ सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और जिन्होंने पुरस्कार प्राप्त किये, उनको और उनके माता पिता को बधाई देता हूँ। ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल मे समय समय पर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज होती रहती है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास निश्चित होता है। उसके लिए चैयरमैन श्री अरविंद चौहान जी एवं पूरे द ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल की मैनेजमेंट टीम को बहुत बहुत सुभकामनाये, धन्यवाद।

01/05/2019

आप सभी को शव विछेदन ग्रह के संदर्भ मे सूचित किया जाता है कि 22 अप्रैल से रोजाना DM साहब से मुलाकातों के प्रयास आखिरकार कल शाम 30 अप्रैल 6: 15 खत्म हुए।
कल DM श्री दीपक रॉवत जी से मुलाकात कर शव विछेदन ग्रह को अन्यत्र शिफ्ट करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। शव विछेदन ग्रह का प्रवेश नवोदयँ नगर के मुख्य मार्ग पर बनाया गया है जिस पर तकरीबन 8000 नगरवासीयो की आवाजावी रहती है।
DM श्री दीपक रॉवत जी ने शव विछेदन ग्रह का निरीक्षण करने उपरांत यथासम्भव सकारात्मक निर्णय का भरोसा दिया।
DM श्री दीपक रॉवत जी से मीटिंग के दौरान दीपक नौटियाल ओर सभासद सिंहपाल सिंह सैनी जी उपस्थित थे।
हम आशा करते है कि DM श्री दीपक रॉवत जी सकारात्मक रुख दिखाते हुए इस समस्या से नवोदयँ नगर वासियो को निजात दिलाएंगे।
दीपक नौटियाल

नवोदयँ नगर और उसके आसपास की कई कॉलोनीयो में तकरीबन 8000 लोग रहते है और इसकी आसपास ITI, गवर्नमेंट नरसिंग स्कूल, नवोदयँ स्कूल, न्यू सेंट थॉमस स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल, bml मुंजाल स्कूल के बच्चे और हज़ारों की संख्या में नागरिक नवोदयँ नगर की मुख्य मार्ग का उपयोग दिन रात करते है। प्रशाशन द्वारा इसी मुख्य मार्ग पर शव विछेदन ग्रह (पोस्टमार्टम हाउस) को ठीक नवोदयँ नगर की मुख्य मार्ग पर बना दिया है। पोस्टमार्टम हाउस अगर यंहा शिफ्ट होता है तो सड़ीगली लांशे मुख्य मार्ग पर पड़ी रहेंगी, लोगों का विलाप ओर सक्त विशक्त डेड बॉडी से बदबू ओर परिजनों का विलाप रोजाना इस मार्ग पर चलने वाले नागरिकों ओर बच्चों के मानशिक बौद्ध पर प्रभाव पड़ेगा। जिससे इस छेत्र के लोगो का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता अथवा बुरा प्रभाव पड़ सकता है। जनता ये चाहती है कि इस शव विछेदन ग्रह को मुख्य मार्ग से 200-300 मीटर अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाए अथवा इसका प्रवेश द्वार मुख्य मार्ग से हटा कर पीछे की तरफ शिफ्ट कर दिया जाय।
इसके लिए हमने CMO को 2017 में ही ओर DM आफिस में आज ही अपनी आपत्ति ओर रोष प्रकट करने के लिए एक पत्र द्वारा अवगत कराया है।
हम ये मानते है कि केंद्र में ओर राज्य में बीजेपी की सरकार है, सांसद, विधायक, शिवालिक नगर पालिका अध्य्क्ष ओर सभासद सभी बीजेपी से है। इसलिए इस शव विछेदन ग्रह को अन्यत्र शिफ्ट करने में परिशनी नही आनी चाहिए। और अगर शिफ्ट नही होता है तो यंहा के नागरिकों का गुस्सा ओर आक्रोश सड़क पर आ जायेगा। इसके लिये हम शासन प्रशासन से निवेदन करते है कि अति सीघ्र इसपर कार्यवाही कर इसे कंही ओर शिफ्ट कर दिया जाय ताकि शव विछेदन ग्रह आम आदमी एवम बच्चों के सीधे संपर्क में न हो।
अगर ऐसा नही होता है तो जन आंदोलन करने के लिए नागरिक बाध्य हो जाएंगे ओर उससे होने वाले प्रभाव के लिए सीधे सीधे शासन प्रशासन जिमेवार होगा।
सभी नवोदयँ नगर वासी, ओर आसपास के लोगों से निवेदन है कि इस लड़ाई मे आप नवोदयँ नगर विकास समिति का सहयोग करे, DM साहब से मिलने के पश्चात आगे की कार्यवाही के बारे में आप सभी को अवगत कराया जाएगा।
धन्यवाद
दीपक नौटियाल
उपाध्यक्ष
नवोदयँ नगर विकास समिति
नवोदयँ नगर
वार्ड नंबर 13

माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी द्वारा  आखिरकार सड़क निर्माण का कार्य सुरु हो गया है। नवोदय नगर वासियों को बताते हुए हर्...
29/03/2018

माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी द्वारा आखिरकार सड़क निर्माण का कार्य सुरु हो गया है। नवोदय नगर वासियों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि नौटियाल क्लासेज से ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल की बाउंडरी तक ओर नौटियाल क्लासेज से नीली टंकी वाली रोड बनने का कार्य डामर सहित सुरु कर दिया गया है। कल बुधवार को इसकी नपाई का काम किया गया और आज उसकी गहराई उचाई आदि के नाप का कार्य चल रहा है।
इसके बाद राज्य सड़क योजना के तहत बजट पास ओर जिओ आने पर विधायक जी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के नवोदय नगर की बाकी सड़कों का एलान विधिवत किया जाएगा। आप सभी के सहयोग के कारण ही ये सब सम्भव हो पा रहा है। विधायक जी पर जताया हुआ विश्वास अब कार्यों की गती को पकड़ने लगा है। आपका सहयोग और विश्वास आगे भी ऐसे ही बना रहेगा ऐसी आशा के साथ माननीय विधायक श्री आदेश चौहांन जी को बहुत बहुत धन्यवाद ओर नवोदय नगर वासियो को बधाइयां।
धन्यवाद
दीपक नौटियाल

12/03/2018

फाइनल मैच का टॉस कराते अंपायर

11/03/2018

महिंद्रा एन्क्लेव एवम गढ़वाल नाईट राइडर्स के बीच हो रहे NPL2018, सीजन-1 के फाइनल मैच

Medical camp at my residence monday th March
07/03/2018

Medical camp at my residence monday th March

Holi milan at Upreti ji house
27/02/2018

Holi milan at Upreti ji house

27/02/2018
परवित्य बंधु समाज द्वारा होली मिलन का प्रोग्राम पूरे नवोदय नगर में घूम घूम कर मनाया जा रहा है। आज शिवालिक गंगा विहार में...
27/02/2018

परवित्य बंधु समाज द्वारा होली मिलन का प्रोग्राम पूरे नवोदय नगर में घूम घूम कर मनाया जा रहा है। आज शिवालिक गंगा विहार में मस्ती की टोली ने होली गीत, झोड़ा लगा कर समां बांध दिया। कुछ ज़हलकिया आपके सामने प्रस्तुत है

श्री देविकिनन्दन पुरोहित, सांसद प्रतिनिधि की रिटायरमेंट पार्टी में खिंची सेल्फी
26/02/2018

श्री देविकिनन्दन पुरोहित, सांसद प्रतिनिधि की रिटायरमेंट पार्टी में खिंची सेल्फी

26/02/2018

Holi milan

Holi milan organised by MLA Shri Aadesh Chauhan ji and BJP supporters at tikona park of Shivalik Nagar, Haridwar. It was...
26/02/2018

Holi milan organised by MLA Shri Aadesh Chauhan ji and BJP supporters at tikona park of Shivalik Nagar, Haridwar. It was a huge success event. Wishing u all a happy holi.

Address

Haridwar
249403

Telephone

7060196264

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navodaya Nagar Vikas Samiti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share