01/05/2019
आप सभी को शव विछेदन ग्रह के संदर्भ मे सूचित किया जाता है कि 22 अप्रैल से रोजाना DM साहब से मुलाकातों के प्रयास आखिरकार कल शाम 30 अप्रैल 6: 15 खत्म हुए।
कल DM श्री दीपक रॉवत जी से मुलाकात कर शव विछेदन ग्रह को अन्यत्र शिफ्ट करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। शव विछेदन ग्रह का प्रवेश नवोदयँ नगर के मुख्य मार्ग पर बनाया गया है जिस पर तकरीबन 8000 नगरवासीयो की आवाजावी रहती है।
DM श्री दीपक रॉवत जी ने शव विछेदन ग्रह का निरीक्षण करने उपरांत यथासम्भव सकारात्मक निर्णय का भरोसा दिया।
DM श्री दीपक रॉवत जी से मीटिंग के दौरान दीपक नौटियाल ओर सभासद सिंहपाल सिंह सैनी जी उपस्थित थे।
हम आशा करते है कि DM श्री दीपक रॉवत जी सकारात्मक रुख दिखाते हुए इस समस्या से नवोदयँ नगर वासियो को निजात दिलाएंगे।
दीपक नौटियाल
नवोदयँ नगर और उसके आसपास की कई कॉलोनीयो में तकरीबन 8000 लोग रहते है और इसकी आसपास ITI, गवर्नमेंट नरसिंग स्कूल, नवोदयँ स्कूल, न्यू सेंट थॉमस स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल, bml मुंजाल स्कूल के बच्चे और हज़ारों की संख्या में नागरिक नवोदयँ नगर की मुख्य मार्ग का उपयोग दिन रात करते है। प्रशाशन द्वारा इसी मुख्य मार्ग पर शव विछेदन ग्रह (पोस्टमार्टम हाउस) को ठीक नवोदयँ नगर की मुख्य मार्ग पर बना दिया है। पोस्टमार्टम हाउस अगर यंहा शिफ्ट होता है तो सड़ीगली लांशे मुख्य मार्ग पर पड़ी रहेंगी, लोगों का विलाप ओर सक्त विशक्त डेड बॉडी से बदबू ओर परिजनों का विलाप रोजाना इस मार्ग पर चलने वाले नागरिकों ओर बच्चों के मानशिक बौद्ध पर प्रभाव पड़ेगा। जिससे इस छेत्र के लोगो का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता अथवा बुरा प्रभाव पड़ सकता है। जनता ये चाहती है कि इस शव विछेदन ग्रह को मुख्य मार्ग से 200-300 मीटर अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाए अथवा इसका प्रवेश द्वार मुख्य मार्ग से हटा कर पीछे की तरफ शिफ्ट कर दिया जाय।
इसके लिए हमने CMO को 2017 में ही ओर DM आफिस में आज ही अपनी आपत्ति ओर रोष प्रकट करने के लिए एक पत्र द्वारा अवगत कराया है।
हम ये मानते है कि केंद्र में ओर राज्य में बीजेपी की सरकार है, सांसद, विधायक, शिवालिक नगर पालिका अध्य्क्ष ओर सभासद सभी बीजेपी से है। इसलिए इस शव विछेदन ग्रह को अन्यत्र शिफ्ट करने में परिशनी नही आनी चाहिए। और अगर शिफ्ट नही होता है तो यंहा के नागरिकों का गुस्सा ओर आक्रोश सड़क पर आ जायेगा। इसके लिये हम शासन प्रशासन से निवेदन करते है कि अति सीघ्र इसपर कार्यवाही कर इसे कंही ओर शिफ्ट कर दिया जाय ताकि शव विछेदन ग्रह आम आदमी एवम बच्चों के सीधे संपर्क में न हो।
अगर ऐसा नही होता है तो जन आंदोलन करने के लिए नागरिक बाध्य हो जाएंगे ओर उससे होने वाले प्रभाव के लिए सीधे सीधे शासन प्रशासन जिमेवार होगा।
सभी नवोदयँ नगर वासी, ओर आसपास के लोगों से निवेदन है कि इस लड़ाई मे आप नवोदयँ नगर विकास समिति का सहयोग करे, DM साहब से मिलने के पश्चात आगे की कार्यवाही के बारे में आप सभी को अवगत कराया जाएगा।
धन्यवाद
दीपक नौटियाल
उपाध्यक्ष
नवोदयँ नगर विकास समिति
नवोदयँ नगर
वार्ड नंबर 13