Bhagirath Purusharthi

Bhagirath Purusharthi Yoga & Meditation yog shivir

बढ़ते जा रहे हैं कदम..गर्व से बता रहे हैं हम.!👉- व्यावसायिक क्षेत्र में उद्यमिता का नया कीर्तिमान स्थापित किया पतंजलि ने...
18/08/2025

बढ़ते जा रहे हैं कदम..
गर्व से बता रहे हैं हम.!👉

- व्यावसायिक क्षेत्र में उद्यमिता का नया कीर्तिमान स्थापित किया पतंजलि ने

- विश्वसनीयता, प्रमाणिकता, गुणवत्ता व प्रतिस्पर्धा में पतंजलि हर दिन नया इतिहास बना रहा है

- पतंजलि को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर का AEO (Authorized Economic Operator) Tier-2 प्रमाणपत्र

नई दिल्ली, 18 अगस्त।

देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव में भारत के घर-घर में विश्वास का प्रतीक बनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने स्वदेशी इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है।👍

वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्गेनाइजेशन (WCO) और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय – भारतीय सीमा शुल्क (Indian Customs) ने पतंजलि को AEO (Authorized Economic Operator) Tier-2 प्रमाणपत्र प्रदान किया है।

यह प्रमाणपत्र विश्वस्तरीय व्यापार में ईमानदारी, पारदर्शिता और सप्लाई चेन सुरक्षा के उच्चतम मानकों का प्रतीक है। भारत की सर्वोच्च कंपनियों में केवल गिनी-चुनी कंपनियों के पास ही यह दर्जा है, और FMCG सेक्टर में तो यह गौरवशाली प्रमाणपत्र केवल कुछ ही कंपनियों को प्राप्त है। अब इस सूची में पतंजलि का नाम स्वर्ण अक्षरों में जुड़ गया है।

उल्लेखनीय है कि पतंजलि फूड्स को इस AEO Tier-2 प्रमाणपत्र से कम्पनी को ड्यूटी डिफर्ड पेमेंट (Duty Deferred Payment),बैंक गारंटी से छूट (Bank Guarantee Waiver), डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी (DPD), 24x7 क्लियरेंस सुविधा इत्यादि के साथ और कुल 28 प्रकार से अधिक अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक लाभ प्राप्त होंगे।

यह प्रमाणपत्र क्यों विशेष है?👉

यह किसी भी कंपनी की गुणवत्ता, सत्यनिष्ठा, पारदर्शी कार्यप्रणाली और राष्ट्रहित में योगदान का प्रमाण है। पतंजलि ने अपने गुणवत्ता की प्रामाणिकता ,कर्मयोग, कर्तव्यनिष्ठा और स्वदेशी भावना के बल पर यह विशेष मानक प्राप्त किया है। यह केवल एक प्रमाणपत्र नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक आज़ादी को और मज़बूत करने वाला सम्मान है।

स्वामी रामदेव जी का संदेश :👉
"आज का दिन पतंजलि परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस भारतीय के लिए गर्व का दिन है, पतंजलि विश्वसनीयता,प्रमाणिकता, प्रतिस्पर्धा व गुणवत्ता के क्षेत्र में प्रतिदिन नई गति से आगे बढ़ रहा है तथा व्यावसायिक क्षेत्र में उद्यमिता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ,जो भारत को आर्थिक रूप से विश्वगुरु बनते देखना चाहता है। यह प्रमाणपत्र हमारे राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को और मज़बूत करता है। यह सम्मान हमारी तपस्या, गुणवत्ता और ईमानदारी की पहचान है। हम वचन देते हैं कि ‘स्वदेशी से स्वाभिमान’ के इस पथ पर हम और तेज़ गति से आगे बढ़ेंगे और ‘मेक इन इंडिया’ को वैश्विक शिखर तक पहुंचाएंगे"।👏

पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने बताया कि "यह उपलब्धि पतंजलि के संपूर्ण परिवार, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं की सामूहिक साधना का फल है। AEO Tier-2 प्रमाणपत्र हमारे कार्य की पारदर्शिता, गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने का प्रमाण है,इससे निर्यात की गतिविधियों में वृद्धि होगी और देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ होगी यह सम्मान हमें न केवल देश की सीमाओं के भीतर बल्कि विश्व के हर कोने में भारतीय संस्कृति, आयुर्वेद और स्वदेशी उत्पादों के संबर्धन में सहयोगी साबित होगी। हम संकल्प लेते हैं कि7 पतंजलि को विश्व के शीर्ष FMCG ब्रांड्स में स्थापित करेंगे और भारत के निर्यात को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे"।👏

#पतंजलि

Swami Ramdev
Acharya Bal Krishna

27/07/2025
17/07/2025
🌟 निःशुल्क कृत्रिम पैर/हाथ प्रत्यारोपण शिविर 🌟स्थान- पतंजलि योगपीठ हरिद्वारDisability is not Inability📢 ‘उद्धार (NGP, Na...
13/07/2025

🌟 निःशुल्क कृत्रिम पैर/हाथ प्रत्यारोपण शिविर 🌟
स्थान- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार
Disability is not Inability

📢 ‘उद्धार (NGP, Nagpur)’ एवं जेफरीज के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार स्थित आश्रम में कृत्रिम पैर एवं हाथ प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

✅ कृत्रिम पैर (Jaipur Foot), पोलियो कैलिपर, कृत्रिम हाथ – सब कुछ निःशुल्क!
✅ माप, निर्माण एवं फिटिंग शिविर स्थल पर ही की जाएगी।
✅ भोजन एवं एक सहयोगी के रुकने की भी सुविधा।

🗓 दिनांक: 26 - 27 जुलाई 2025
📍 स्थान: पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, उत्तराखंड।

🧾 रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज़:

विकलांगता प्रमाण पत्र

फुल बॉडी फोटो (पूरा शरीर दिखता हो)

एक सहयोगी भी साथ में आ सकते हैं

🔧 अंतिम चयन और फिटिंग तकनीकी टीम द्वारा तय की जाएगी।

विशेषताएँ:

* समिति द्वारा कृत्रिम पैर (जयपुर फुट) दिव्यागों को प्रदान किया जाता है तथा पोलियो/सेरेब्रल पाल्सी के रोगियों को कैलिपर्स दिए जाते हैं।

* जयपुर फुट को उसकी श्रेष्ठ बनावट और सरल निर्माण विधि के लिए विश्वभर में मान्यता प्राप्त है।

• HDPE (हाई डेंसिटी पॉलीथीन) से निर्मित – यह मजबूत, हल्का और सभी मौसमों के अनुकूल होता है।

• यह ग्रामीण क्षेत्रों के अनुकूल है क्योंकि यह नंगे पाँव चलने और पालथी मारकर बैठने की सुविधा देता है।

• सौंदर्य की दृष्टि से यह एक सामान्य मानव पैर जैसा दिखता है।

• इसे अनुकूलित किया जा सकता है और बड़े पैमाने पर शीघ्र निर्माण संभव है – मात्र कुछ घंटों में माप लेकर अंग प्रदान किया जा सकता है, जिससे विकलांग व्यक्ति उसी दिन चलने लगता है।

पंजीयन एवं जानकारी के लिए संपर्क करें:
8954555999
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार

🙏 यह शिविर दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की ओर अग्रसर करने का प्रयास है।
इस संदेश को जरूरतमंद दिव्यांग जनों तक पहुंचाएं। यह शिविर सीमित दिव्यांग जनों के लिए है अतः रजिस्ट्रेशन के बाद ही शिविर में आने की अनुमति रहेगी ।
कृपया इस मैसेज को जन-जन तक पहुंचाए और पुण्य के भागीदार बने
🙏🌹

यदि आपका काम कुछ ऐसा रचने के बारे में है, जिसकी आपको सचमुच परवाह है तो काम और जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोई आवश्यकता न...
13/07/2025

यदि आपका काम कुछ ऐसा रचने के बारे में है, जिसकी आपको सचमुच परवाह है तो काम और जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है, जीवन ही काम है और काम ही जीवन है।

Address

Haridwar
249405

Telephone

+918090450967

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhagirath Purusharthi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Bhagirath Purusharthi:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram