Swadeshi Kranti

Swadeshi Kranti विश्वगुरु अखण्ड आत्मनिर्भर भारत

Admissions open for Yoga Courses:☆Integrated BSc-MSc Yoga Science and Therapy (after 12th) NEP based 5 year integrated C...
24/05/2025

Admissions open for Yoga Courses:
☆Integrated BSc-MSc Yoga Science and Therapy (after 12th) NEP based 5 year integrated Course multiple entry exit
☆MSc Yoga Science and Therapy (after graduation) NEP based 2 Years Course
For more details
Contact: 9812946213
www.gjust.ac.in
Guru Jambheshwar University of Science & Technology, Hisar







#योग
#योगपाठ्यक्रम

 #पाकिस्तान में जब किसी सुंदर लड़की की मौत होती है तो उसके परिजन महीनों उसकी कब्र की पहरेदारी करते हैंक्योंकि सुंदर लड़क...
18/05/2025

#पाकिस्तान में जब किसी सुंदर लड़की की मौत होती है तो उसके परिजन महीनों उसकी कब्र की पहरेदारी करते हैं
क्योंकि सुंदर लड़की की कब्र को भी खोदकर हवसखोर मुर्दा लड़की के शरीर के साथ भी बलात्कार करते है,

#नेक्रोफिलिया
नेक्रोफिलिया एक मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति #शव यानी लाश यानी #डेड बॉडी के साथ #बलात्कार करता है,,

अगर मनोवैज्ञानिकों की मानें तो सामान्य रूप से यह बीमारी हर 10 लाख व्यक्तियों में से एक को होती है,, लेकिन #इस्लाम में हर #पाँचवा व्यक्ति नेक्रोफिलिया का शिकार है,,

यानी जिंदा तो जिंदा अगर लड़की की लाश भी मिल गई या खुद भी उसकी हत्या करनी पड़ी है तो भी बलात्कार जरूर करेंगे

मिस्र की साम्राज्ञी #क्लियोपेट्रा ने जो मौत चुनी उससे दुनिया स्तब्ध थी आखिर क्यों एक औरत नग्न अवस्था में अपने #स्तन पर #सांप से डसवाएगी,,लेकिन वो जानती थी कि जिसने मिस्र पर हमला किया है वे इस्लामिक फ़ौज के लोग हैं,,

स्तन पर डँस मरवाने से पूरे शरीर में जहर फैल जाएगा,,तो कोई इंफेक्शन के डर से उसकी मृत देह के साथ #बर्बरता नहीं कर पाएगा,, साथ ही स्तन को मुँह में लेकर कुचल नहीं पाएगा,, वहशियों का क्या वे किसी भी हद तक जा सकते हैं,,

फिर भी आपको बता दूं कि इतिहासकार कहते हैं कि उसके शव के साथ #तीन हज़ार बार बलात्कार किया गया था,,,

#महारानी #पद्मावती ने भी लड़कर मरने के बजाय जौहर चुना,, अभी जब पिछले दिनों फ़िल्म आई तो कितने लोगों ने कहा कि वो तो योद्धा थी,,
लड़कर क्यों नहीं मरी??
जौहर क्यों चुना??
तो इसका स्प्ष्ट कारण था #ख़िलजी और वैसे ही #इस्लामिक दरिंदो की फ़ौज,,
महारानी जानती थी की अगर लड़ते हुए उसने और उसकी साथी औरतों ने जान दी तो उसके शरीर के साथ क्या होगा,,

बल्कि दुनिया इस असलियत को जानती है सिर्फ हमारे बच्चों से इसे छुपाया गया है,,नेक्रोफिलिया,,

बस बहन बेटियों को इतना ही सन्देश देना चाहता हूं कि देखो मेरी बहनों,, जो

पूरे विश्व में अपनी #दरिंदगी और हवस के लिए प्रसिद्ध हैं,, जो शव को भी बिना बलात्कार नहीं छोड़ते,,

अगर तुम लोग इस चक्कर में आ गई कि सब एक जैसे नहीं होते तो याद कर लेना #क्लियोपेट्रा और महारानी पदमावती जैसी हजारों वीरांगनाओं जो जोहर की आग में समा गई

बस इतना सन्देश आज हम मां बहन बेटियों को देना चाहते हैं,, आप भी अपने बच्चों को आगाह करके बचा सकते हैं,,

बच्चे समझने को #तैयार हैं,, बस हम तैयार नहीं हैं सही शब्दों में समझाने के लिए....

Guru Jambheshwar University of Science & Technology, Hisar 1st state Gov't University of Haryana to start integrated B.S...
31/05/2024

Guru Jambheshwar University of Science & Technology, Hisar 1st state Gov't University of Haryana to start integrated B.Sc./M.Sc. Yoga Science and Therapy Course.





महायोगी  #अरविन्दजी के शब्दों में ऋषि दयानंद-हिमालय की पर्वत श्रंखलाओं की ऊँची चोटियों को यदि महापुरुषों का नाम दिया जाए...
12/02/2023

महायोगी #अरविन्दजी के शब्दों में ऋषि दयानंद-
हिमालय की पर्वत श्रंखलाओं की ऊँची चोटियों को यदि महापुरुषों का नाम दिया जाए तो उसकी सबसे ऊँची चोटी पर बैठा हुआ कोई महापुरुष है तो वे महर्षि #दयानन्द सरस्वती जी हैं!
आज जयंती पर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें !

29/08/2022
29/08/2022

जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ नारायणी देवी सेवा सदन में

जिले से सैकड़ों बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग

हिसार 28 अगस्त नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले हवन यज्ञ से दयानंद कॉलेज रोड स्थित दयानंद कॉलेज हॉस्टल के सामने बने नारायणी देवी सेवा सदन में हुआ शुभारंभ । जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री प्रकाश ने बताया कि इस योगासन खेल प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग, महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया उन्होने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पूरा सिलेबस एन वाई एस एफ के द्वारा तैयार किया गया है । हिसार में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में से कुल 54 विजेता खिलाड़ी (प्रत्येक आयु वर्ग से 9 खिलाड़ी) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता ट्रेडिशनल एकल, आर्टिस्टिक एकल व युग्ल एवं रिदमिक युग्ल रूप में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा तथा भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स और नेशनल गेम्स में भी खेलने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्ष से योग को खेल का दर्जा प्राप्त हुआ है तथा भारत सरकार द्वारा की जाने वाली विभिन्न प्रकार की भर्तियों में दिए जाने वाले आरक्षण में भी खेल कोटे में योग को शामिल किया गया है। योगासन खेल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा युवा एवं खेल विभाग के माध्यम से प्रत्येक जिले में एक-एक योगासन खेल नर्सरी खोलने का निर्णय लिया गया है जिसमें सरकार की तरफ से प्रत्येक नर्सरी में एक-एक कोच की नियुक्ति की जाएगी तथा इन नर्सरियों के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट योगासन खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे।

इन प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष आयोजित करवाने के लिए निर्णायक मंडल में बहुत से प्रशिक्षित जजों को शामिल किया गया है। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या सोनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन दूसरी बार हो रहा है। पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को राज्य एवं नेशनल स्तर पर तथा खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी खेलने का अवसर मिला था। हिसार की बेटी मानवी व्यास ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त करके हिसार का गौरव बढ़ाया था। आशा है इस बार और अधिक अच्छा प्रदर्शन करके हिसार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि आगामी अक्टूबर में गुजरात में आयोजित होने वाले 36वें नेशनल गेम्स में हिसार से स्नेहलता, मधु वर्मा, प्रवीण पाठक, अमित कुमार खेल विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल लेवल चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा से कुल 20 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें से चार हिसार जिले से हैं। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रांतीय प्रभारी की ईश आर्य , जिला प्रभारी मुकेश कुमार , महेंद्र सिंह मलिक , प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी , मांगेराम आर्य , देवकीनंदन भाटिया , जिला प्रधान श्रीमती कौशल्या सोनी, जिला सचिव श्री प्रकाश चौधरीवास, निर्णायक मंडल से श्रीमती कविता शर्मा, रैना, देवेंद्र मेहता, बलजीत आर्य, रमेश शास्त्री, विनय मल्होत्रा , पतंजलि योग समिति से सुनील कक्कड़,मांगेराम आर्य,डॉ नारायण प्रताप गिरी,बसंत सैनी,रमेश शास्त्री,कृष्ण आर्य,लक्ष्मी अग्रवाल,पूनमचंद अग्रवाल, नरेंद सिंह,रोहित शर्मा,जगबीर जेवरा,कुलदीप सोनी,देववृत आर्य,प्रमोद चौधरी,आनंद,महेश योगी,बिजेन्द्र आर्य,विनय मल्होत्रा उपस्थित रहे

🧘🏻‍♀️सादर निमंत्रण🧘‍♂️🇮🇳🌸🇮🇳🇮🇳🌸🇮🇳*हरियाणा योग आयोग व पतंजलि योग समिति हिसार  द्वारा आजादी के 75 वें अमृतमहोत्सव* के ऐतिहा...
26/01/2022

🧘🏻‍♀️सादर निमंत्रण🧘‍♂️
🇮🇳🌸🇮🇳🇮🇳🌸🇮🇳
*हरियाणा योग आयोग व पतंजलि योग समिति हिसार द्वारा आजादी के 75 वें अमृतमहोत्सव* के ऐतिहासिक अवसर पर *पूज्य स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज* की पावन उपस्थिति में ONLINE
*75करोड़ सूर्यनमस्कार से राष्ट्रवन्दना कार्यक्रम*
26 जनवरी,2022
समय:-शाम 6:00बजे
Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/85358252769?pwd=UHVDc1o0RDE3WFBmNTBNTENaMDJnUT09
Meeting ID: 853 5825 2769 Passcode: 123
Live on Facebook : https://www.facebook.com/hryyog/
Live on Youtube : https://www.youtube.com/channel/UCF5HsyfGLJln4k4oNzBnt9Q
कार्यक्रम(यज्ञ पूर्वक)
6:00PM
ईश्वरस्तुति प्रार्थना उपासना मन्त्र
6:05PM
पतंजलि परिवार,हिसार द्वारा अतिथि स्वागत
6:10PM
योग गीत
6:-15PM
सूर्यनमस्कार प्रदर्शन
6:30PM
आदरणीय डॉ.जयदीप आर्य जी का मार्गदर्शन
6:40PM
पूज्य स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज का आशीर्वचन
6:55PM
आदरणीय ईश आर्य जी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव।

*निवेदक*
पतंजलि परिवार, हिसार
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🧘‍♂️🧘🏻‍♀️🧘‍♂️🧘🏻‍♀️🧘‍♂️🧘🏻‍♀️🧘‍♂️


🌅🌅 *कोरोना-प्रतिरोधक दैनिक योग कक्षा कार्यक्रम*🧎‍♀️🧎‍♀️इस कोरोना काल में सभी परिवार जनों  (विशेषकर जो होम आइसोलेशन में ह...
25/04/2021

🌅🌅 *कोरोना-प्रतिरोधक दैनिक योग कक्षा कार्यक्रम*🧎‍♀️🧎‍♀️

इस कोरोना काल में सभी परिवार जनों (विशेषकर जो होम आइसोलेशन में हैं) की रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धन के लिए *योग भारती हिसार* और *कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि, हिसार* द्वारा निम्नोक्त सूचना अनुसार *प्रतिदिन सुबह* निश्शुल्क ऑनलाइन योग कक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

*समय - प्रात: 7 बजे से 7:45 बजे*

*जूम मीटिंग लिंक -* https://us02web.zoom.us/j/81222162910?pwd=K0Zjb0picDdsRGNQZThpZU1KWlpDQT09

*मीटिंग आई डी :* 812 2216 2910
*पासवर्ड:* YOGA

अपने सम्पर्क के सभी परिवारों तक यह सन्देश भेजें व इस सेवा प्रकल्प में अपनी आहुति डालें।

इच्छुक योगार्थी
https://chat.whatsapp.com/LFJ7pc1zYCx5xVbqWjqQ4s
लिंक के माध्यम से वॉट्सएप्प ग्रुप ज्वाईन करें।

सम्पर्क सूत्र -

1️⃣ भारत भूषण जी (जिला संयोजक,कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि, हिसार) (9034034870)

2️⃣ आचार्य प्रकाश जी (योगाचार्य) (जिला संयोजक, योग भारती, हिसार)
(9812946213)

23/01/2021

Address

Haridwar
HISAR,HARYANA

Telephone

9812946213

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swadeshi Kranti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram