Varda's Centre for Psychological and spiritual Well-being.

Varda's Centre for Psychological and spiritual Well-being. Varda's Centre offers professional psychological services i.e. preventive, curative, promotive and re

10/10/2024
17/12/2023

वसुधा का नेता कौन हुआ?

भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ?
जिसने न कभी आराम किया,
विघ्नों में रहकर नाम किया।

जब विघ्न सामने आते हैं,
सोते से हमें जगाते हैं,
मन को मरोड़ते हैं पल-पल,
तन को झँझोरते हैं पल-पल।
सत्पथ की ओर लगाकर ही,
जाते हैं हमें जगाकर ही।

वाटिका और वन एक नहीं,
आराम और रण एक नहीं।
वर्षा, अंधड़, आतप अखंड,
पौरुष के हैं साधन प्रचण्ड।
वन में प्रसून तो खिलते हैं,
बागों में शाल न मिलते हैं।

कङ्करियाँ जिनकी सेज सुघर,
छाया देता केवल अम्बर,
विपदाएँ दूध पिलाती है
लोरी आँधियाँ सुनाती हैं।
जो लाक्षा-गृह में जलते हैं,
वे ही शूरमा निकलते हैं।

बढ़कर विपत्तियों पर छा जा,
मेरे किशोर! मेरे ताजा!
जीवन का रस छन जाने दे,
तन को पत्थर बन जाने दे।
तू स्वयं तेज भयकारी है,
क्या कर सकती चिनगारी है?

26/11/2023

Address

#6, Madhu Colony
Haryana
135001

Opening Hours

Monday 9am - 2pm
5pm - 7:30pm
Tuesday 9am - 2pm
5pm - 7:30pm
Wednesday 9am - 2pm
5pm - 7:30pm
Thursday 9am - 2pm
5pm - 7:30pm
Friday 9am - 2pm
5pm - 7:30pm
Saturday 9am - 2pm
5pm - 7:30pm

Telephone

9416936336

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Varda's Centre for Psychological and spiritual Well-being. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Varda's Centre for Psychological and spiritual Well-being.:

Share

Category