10/03/2025
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 10 मार्च 2025*
*⛅दिन - सोमवार*
https://youtu.be/aCOtpHb7BAM?si=LZYxzyLjZl0NMxVT
*⛅विक्रम संवत् - 2081*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - बसन्त*
*⛅मास - फाल्गुन*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - एकादशी प्रातः 07:44 तक तत्पश्चात द्वादशी*
*⛅नक्षत्र - पुष्य रात्रि 12:51 मार्च 11 तक, तत्पश्चात अश्लेशा*
*⛅योग- शोभन दोपहर 01:57 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*
*⛅राहु काल - सुबह 08:22 से सुबह 09:52 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:56*
*⛅सूर्यास्त - 06:42*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:16 से प्रातः 06:05 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:26 से दोपहर 01:14 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:25 मार्च 11 से रात्रि 01:14 मार्च 11 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - आमलकी एकादशी, नरसिंह द्वादशी, सर्वार्थसिद्धि योग (प्रातः 06:53 से रात्रि 12:51 मार्च 11 तक)*
*⛅ विशेष - द्वादशी को पुतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?🔹*
*🌹1. एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।*
*🌹2. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें ।*
*🌹हर एकादशी को श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
*राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।*
*सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ।।*
*एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से श्री विष्णुसहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
*🌹3. `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।*
*🌹4. चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।*
*🌹5. एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।*
*🌹6. व्रत के (दशमी, एकादशी और द्वादशी) - इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो (एक प्रकार का धान), शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) - इनका सेवन न करें ।*
*🌞🚩🚩 *" ll जय श्री राम ll "* 🚩🚩🌞*
*🌞🚩🚩 *" ll जय श्री राम ll "* 🚩🚩🌞*
जीवन की उलझी समस्याओं को सुलझाने के लिये हम सदैव आपके साथ हैं। आपका मंगल हो यही हमारी कामना है।*
*जीवन में आई किसी भी समस्या के समाधान के लिए या *किसी भी तरह की जानकारी के लिए कभी भी मेसेज करे-*
*6399530339*
*यहां नीचे दी गई लिंक से astro one ऐप को डाउनलोड करके आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है*
Hey! I am Manoj Kumar Singh Jadaun, using AstroOne to get predictions related to marriage/career etc.I would recommend you to download
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.astroone.customer
*हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।*
*आपका मंगल हो यही हमारी कामना है*
No One Shares Top Secret About Life force! Best Techniques! क्या प्राणायाम जीवन की सांसे घटाता है ?blessed sutra, Blessed sutra, Blessedsutra new video, law ...