02/02/2025
एंग्जायटी खत्म करने का अचूक उपाय || बिना दवा का क्या है समाधान देखें हमारे विडीयो में ||
वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति से कई तरह की बीमारीयों का इलाज संभव है , परंतु जानकारी के अभाव में लोग इस पद्धति से इलाज नहीं करा पा रहे हैं । यह पद्धति कोई आम पद्धति नहीं बल्कि हमारे ऋषि-मुनियों का दिया गया अद्भुत ज्ञान है जो असाध्य से असाध्य रोगों को भी कुछ ही दिनों में ठीक करने की अद्भुत क्षमता रखती है। उक्त बातें शहर के जाने माने लेखक, प्रेरक व वैकल्पिक चिकित्सक मनोज कुमार कुशवाहा ने कही । उन्होंने आगे कहा कि नस ,नाड़ी, हड्डी से संबंधित, हृदय रोग, बच्चों व बुजुर्गों की उम्र से संबंधित बीमारियां, दिमाग व तंत्र तंत्रिकाओं, फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के इलाज, लकवा, लम्बर स्पांडिलाइसिस, सर्वाइकल स्पॉन्डलाइसिस, साइटिका, घुटने का दर्द, कई तरह के मांसपेशियों और जोड़ों की समस्या, शुगर, बीपी थायराइड में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति बहुत ही लाभदायक है। उन्होंने बताया कि लगभग 18 वर्षों से वे लोगों का इलाज बिना सुई व बिना दवाई के वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से कर रहें हैं। हजारीबाग शहर मे राँची पटना रोड, कॉआपरेटिव कॉलोनी के मोड़ पर स्थित कुश क्रांतिदर्शी वैकल्पिक चिकित्सालय मे अब तक हज़ारों मरीजों को स्वस्थ कर चुके हैं । मनोज कुमार कुशवाहा कहते हैं कि वैकल्पिक चिकित्सा में आधुनिक जीवनशैली से संबंधित बीमारियों, पुराने रोगों का इलाज, सभी तरह का दर्द आदि बीमारियों का इलाज संभव है। रोगियों को इस चिकित्सा पद्धति का फायदा जरूर उठाना चाहिए। वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति से इलाज सरल व सुलभ है। वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से इलाज करने में अन्य पद्धतियों की अपेक्षा काफी कम समय लगता है। उनके यहाँ लोग घुटने पकड़कर आते हैं और हाथ हिलाते हुए चले जाते हैं।
Address
संत कोलम्बा कॉलेज के आगे, कॉपरेटिव कॉलोनी मोड़ के नजदीक, SIS Office के नीचे,कुश-क्रांतिदर्शी, राँची-पटना रोड, हजारीबाग.(825301)
contect
Mob-9576593398,7903217623.
Email-motivationalhealthguru@gmail.com
www.kushkrantidarshi.com
instagram :- kushkrantidarshi
&naturaopathy