13/04/2023
दूसरों के लिए खुशियां शेयर करें,ऐसे Reviews को आप विज्ञापन न समझें अपितु इसे शुभ सूचना के रूप में वरदान समझें ! अगर आप तुतलाने व हकलाने की समस्या से ग्रस्त है तो आप स्पीच थैरेपी एक मात्र एवं सुनिश्चित समाधान है इसे गाँठ बांध लें, तुतलाने/हकलाने के उपचार के लिए आपको सिर्फ़ और सिर्फ़ स्पीच थैरेपिस्ट से उपचार लेना होता है न कि किसी और चिकित्सक एवं किसी अन्य चिकित्सा पद्धति से आपको लाभ नहीं मिलता ! सरल एवं सीधी बात याद रखें
"वाणी विकारों का उपचार केवल स्पीच थैरेपिस्ट के द्वार "
आप स्पीच थैरेपी के लिए भले हमसे जुड़ें अथवा अपने आसपास किसी भी अच्छे स्पीच थैरेपिस्ट से अपना उपचार करवाएं , बस आपको जाना स्पीच थैरेपिस्ट के पास है और कहीं नहीं!
यकीन मानिए आपके जीवन में अच्छे से बोलने की सुनिश्चित खुशियां आपको नसीब होने वाली हैं हमसे किसी भी प्रकार की स्पीच थैरेपी की जानकारी आप लेना चाहें तो प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक 9416104119 पर फोन करके ले सकते हैं, याद रखें सिर्फ़ फोन करें , मैसेज से संभव नहीं कि आपको कोई जानकारी दी जा सके !