15/10/2021
🌺ल्यूकोरिया (सफेद पानी) को न करे नज़रअंदाज़ 💐
ल्यूकोरिया (सफेद पानी)::- की समस्या से इस समय लगभग 80% महिलायें जूझ रही हैं ! यह दीमक की तरह शरीर को अन्दर ही अन्दर खोखला कर देता है ! इस रोग में योनी से सफ़ेद या पीले रंग का गाढ़ा या पतला पानी की तरह बहता रहता है! इससे बदबू भी आती है ! इसकी वजह से महिलाओं के अंतर्वस्त्र भीग जाते है!
इस रोग के निम्न मुख्य लक्षण होते है:-
*योनि से चिपचिपा सा पदार्थ बहता रहता है !
*.इसका रंग सामन्यतया सफ़ेद होता है पर कभी कभी मटमैला, पीला या गुलाबी भी हो सकता है !
*.अगर जल्दी ध्यान न दिया जाए तो बदबूदार मवाद के रूप में आने लगता है
*.इसकी वजह से कमर और उसके आस पास के हिस्सों में दर्द होता है !
*.योनी में खुजली भी हो सकती है !
*.थकान और कमजोरी भी महसूस होती है!
*.आँखों के नीचे कला घेरा सा बन जाता है और चेहरा बुझा बुझा सा रहता है !
*.काम में मन नहीं लगता , चिडचिडापन हो जाता है और गुस्सा अधिक आता है !
*.अक्सर सरदर्द होने लगता है और शरीर में खून की कमी हो जाती है और चक्कर आने लगते है!
*.अगर ये रोग पुराना हो जाए तो बच्चेदानी में कैंसर भी हो सकता है !
आगे चलकर यह और गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है !इसके इलाज में लापरवाही न दिखाये! क्योकि यह सिर्फ स्वास्थ्य, बल्कि सौंदर्य का भी सत्रु है, जबकि सौंदर्य स्त्री का आभूषण है!
इस रोग के लिए अशोका होम्योपैथीक का Leushoka(लुशोका) नामक प्रोडक्ट बिना किसी साइड इफेक्ट के रामबाण है! Leushoka(लुशोका) 100ml और 200ml की पैकिंग में हर एक मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है!
नोट::- Leushoka(लुशोका) ल्यूकोरिया के साथ -2 महिलाओं के मासिक चक्र में होने वाली अनियमितता जैसे महीने का काफी महीनो से ना आना या महीने में दो-तीन बार आना, बहुत ज्यादा या बहुत हे कम आना , आते समय पेट और कमर दर्द में भी बहुत ही असरदार ओषद्दी है!
Dose:- 5-5ml दिन मे तीन बार एक गिलास पानी के साथ या डॉक्टर सलाहानुसार .
Leushoka दवा वी.पी.पी./ डाक द्वारा भी भेजी जा सकती है! ऑडर करने के लिए हमें अपना पूरा पत्ता, नंबर, ईमेल, मेसेज या व्हाट्स एप्प भी कर सकते है! साथ में अपना अपना ऑडर भी लिखे!
अधिक जानकारी के लिए
Whats app no. 9050928528