Dr Arun Dua's Hisar Kidney care clinic

Dr Arun Dua's Hisar Kidney care clinic Consultant Nephrologist and Kidney transplant physician at Sukhda Multispeciality Hospital, Hisar.

Aim is to create awareness in general public about kidney diseases and to take Nephrology services to remote and farflung areas to benefit masses.

AV फिस्टुला — आपकी जीवन रेखा, इसकी देखभाल बहुत ज़रूरी है।📌 ध्यान देने योग्य बातें:1. ❌ इस हाथ पर ना बीपी नपवाएँ, ना ही ख...
31/07/2025

AV फिस्टुला — आपकी जीवन रेखा, इसकी देखभाल बहुत ज़रूरी है।

📌 ध्यान देने योग्य बातें:

1. ❌ इस हाथ पर ना बीपी नपवाएँ, ना ही खून लें।
“यह हाथ सिर्फ डायलिसिस के लिए है, इसे बचाएँ।”
2. ✋ रोज़ फिस्टुला को छूकर जांचें।
“धड़कन (thrill) और आवाज़ (bruit) महसूस होनी चाहिए।”
3. ⚠️ अगर फ़िस्टुला में धड़कन ( thrill) महसूस ना हो ;सूजन, लालिमा या दर्द हो, या अत्यधिक रक्तस्राव हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
4. 💪 इस हाथ से बहुत भारी सामान ना उठाएँ और इस पर ना सोएं।इस हाथ पर तंग कपड़े, चूड़ी, कंगन, ब्रेसलेट इत्यादि ना पहनें!

क्या डायलिसिस की भी डोज़ होती है ?जी हाँ दोस्तों, किसी भी दवा या उपचार की तरह डायलिसिस की भी डोज़ होती है । कई तरह की जा...
09/07/2025

क्या डायलिसिस की भी डोज़ होती है ?

जी हाँ दोस्तों, किसी भी दवा या उपचार की तरह डायलिसिस की भी डोज़ होती है । कई तरह की जानकारियों और रिपोर्ट्स और आपके अनुभव के आधार पर नेफ्रोलॉजिस्ट ये निष्कर्ष निकालते हैं कि आपको डायलिसिस की डोज़ पर्याप्त मिल रही है या नहीं ! फिर भी एक नंबर अगर आपको जानना हो तो वो है kt/V- ये हर डायलिसिस में कम से कम 1.2 आना चाहिए ! ध्यान रखिए सिर्फ kt/V का लक्ष्य पूरा होना पर्याप्त नहीं है । पर ये केवल एक न्यूनतम लक्ष्य है जो होना ही चाहिए । तो अपने डायलिसिस सेंटर से अपने नंबर जानिये और अपने नेफ्रोलॉजिस्ट से डायलिसिस की पर्याप्त ( adequacy) के बारे में बात कीजिए

Dr Arun Dua
Consultant Nephrologist and Kidney transplant Physician
Sukhda Multispeciality Hospital, Hisar
Whatsapp- 7206915664

नमस्कार! समय का चक्र घूम कर फिर ग्रीष्म ऋतु को ला चुका है और इस तरह ला चुका है कि सब यही कह रहे हैं की अगर अप्रैल ऐसा है...
22/04/2025

नमस्कार! समय का चक्र घूम कर फिर ग्रीष्म ऋतु को ला चुका है और इस तरह ला चुका है कि सब यही कह रहे हैं की अगर अप्रैल ऐसा है तो फिर जून कैसा होगा ? यू तो बदलती जलवायु , बढ़ते तापमान और ग्लोबल वार्मिंग के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम कोई नया विषय नहीं है, मैं गर्मी के किडनी पर असर के बारे में आज आपसे कुछ जानकारी साँझा करना चाहता हूँ ।
क्या आप जानते हैं तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी से किडनी के रोगों में लगभग 1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो जाती है , पथरी रोग में 2 प्रतिशत, एक्यूट किडनी इंजरी ( AKI) में 1.2 प्रतिशत और यूरिनरी ट्रैक्ट के इंफेक्शंस में 0.8 प्रतिशत । यही नहीं किडनी के रोगियों में मृत्युदर हर 1 डिग्री तापमान के साथ 3 प्रतिशत तक बढ़ जाती है । ये किडनी रोगों में बढ़ोतरी उच्च तीव्रता के हीटस्टॉर्म्स के समय 7.7 प्रतिशत तक बढ़ जाती है ।

हमारे डायलिसिस के मित्रों के लिए तो और मुसीबत हो जाती है । आम , तरबूज ललचाते हैं और गर्मी में सिर्फ होठ गीला करते करते कब फ्लूइड ओवरलोड होता है - बमुश्किल ही पता लगता है। इमरजेंसी डायलिसिस बढ़ने लगते हैं ।

तो मित्रों गर्मी से बच कर रहना है । जितना हो सके छाया में रहना है , गर्मी में काम आवश्यक है तो थोड़ी थोड़ी देर में छाया में आराम लेना है , अपने हाइड्रेशन पर ध्यान देना है और किसी लक्षण को नज़र अंदाज़ नहीं करना है । आशा है ये गर्मी का मौसम हम सब के लिए सिर्फ़ आम और तरबूज़ की मिठास, कुल्फी - शिकंजी का आनंद ही लाए और कुछ नहीं !

नमस्कार ! आज हम बात करेंगे वैस्कुलर एक्सेस की । वैस्कुलर एक्सेस वो जरिया है जिसके ज़रिए हम हीमोडायलिसिस करने के लिए शरीर...
01/04/2025

नमस्कार ! आज हम बात करेंगे वैस्कुलर एक्सेस की । वैस्कुलर एक्सेस वो जरिया है जिसके ज़रिए हम हीमोडायलिसिस करने के लिए शरीर के सर्कुलेटरी सिस्टम से खून लेते एवं प्यूरिफिकेशन के बाद वापिस लौटाते हैं । ये डायलिसिस के लिए सबसे अहम ज़रूरत है। इसे डायलिसिस की लाइफ़लाइन भी कह सकते हैं । इसका सुचारू रूप से चलना बहुत जरूरी है ताकि अच्छी मात्रा और स्पीड से शरीर से ब्लड लिया तथा लौटाया जा सके क्यूंकि उससे बहुत हद तक डायलिसिस की क्वालिटी निर्धारित होती है।
मुख्यतयः तीन प्रकार के एक्सेस हैं :
1. ए-वी फ़िस्टूला
2. ए-वी ग्राफ्ट
3. सेंट्रल कैथेटर- ये टेम्पररी हो सकता है जिसे आम तौर पर २ सप्ताह से ऊपर रखने की सलाह नहीं दी जाती या फिर परमाकैथ हो सकता है जिसे लंबे समय तक रखा जा सकता है।

आपके लिए कौनसी एक्सेस सही है, एक्सेस कब लेना चाहिए या आपकी एक्सेस क्या ठीक से काम कर रही है , एक्सेस के साथ क्या सावधानी रखनी चाहिए- इस विषय में हम और बात करेंगे । आप अपने नेफ्रोलॉजिस्ट से मिल कर भी और जानकारी एवं सलाह ले सकते हैं !

नमस्कार! आज हम बात करेंगे एक बहुत आम भ्रांति के बारे में । अक्सर जब भी किसी मरीज़ को डायलिसिस करना की सलाह दी जाती है तो...
17/03/2025

नमस्कार! आज हम बात करेंगे एक बहुत आम भ्रांति के बारे में । अक्सर जब भी किसी मरीज़ को डायलिसिस करना की सलाह दी जाती है तो सबसे पहला सवाल यही होता है कि एक बार डायलिसिस करवा लिया तो फिर बार बार करवाना पड़ेगा !

मित्रो, किडनी की बीमारी जिनमें डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है दो तरह की होती हैं:
पहली- जिसे हम AKI कहते हैं जिसमें किसी कारण वश अभी हालफ़िलहाल में ही किडनी का फंक्शन कम हुआ है और जब तक किडनी की बीमारी का निदान और उचित उपचार कर के किडनी फंक्शन ठीक नहीं होता केवल तब तक डायलिसिस की आवश्यकता होती है।इस तरह की बीमारी में किडनी के फंक्शन के आंशिक या पूर्णतया ठीक हो जाने की अच्छी संभावना रहती है ।उसके बाद डायलिसिस बंद हो जाता है !

दूसरी तरह की बीमारी होती हैं- CKD जिसमे लंबे समय से किडनी फंक्शन धीरे धीरे खत्म हो जाता है - इस बीमारी में किडनी के फंक्शन के पूरी तरह वापिस ठीक होने की संभावना नहीं रहती और फिर किडनी ट्रांसप्लांट या डायलिसिस की सलाह दी जाती है । इन मरीजों को अक्सर लंबे समय तक- या ट्रांसप्लांट होने तक डायलिसिस करवाना होता है। परंतु ऐसे इसलिए नहीं होता की डायलिसिस करने से शरीर में कुछ ऐसा बदलाव आ जाता है की बिना डायलिसिस के काम नहीं चलेगा या फिर डायलिसिस की आदत लग जाती है। ऐसा इसलिए की किडनी का फंक्शन ठीक नहीं हो पाता है और उसके फंक्शन कुछ हद तक सम्भालने के लिए डायलिसिस करना पड़ता है !

Reaching out to all the Kidney warriors- patients, caregivers, nurses, dialysis technicians, doctors on the occasion of ...
13/03/2025

Reaching out to all the Kidney warriors- patients, caregivers, nurses, dialysis technicians, doctors on the occasion of World Kidney Day 2025. Let's continue to educate the masses about the powerhouse of homeostasis- that's kidneys, their role, prevention and early detection of kidney diseases and care for the ailing ones.

विश्व किडनी दिवस 2025 के अवसर पर सभी किडनी योद्धाओं - रोगियों, देखभाल करने वालों, नर्सों, डायलिसिस तकनीशियनों, डॉक्टरों को संदेश। आइए हम लोगों को होमियोस्टेसिस के पावरहाउस - यानी किडनी, उनकी भूमिका, किडनी रोगों की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान तथा बीमार लोगों की देखभाल के बारे में शिक्षित करना जारी रखें।

On occasion of World Kidney day 2025: 13 March 2025, we shall be starting OPD services at Sirsaविश्व किडनी दिवस 2025: 13...
11/03/2025

On occasion of World Kidney day 2025: 13 March 2025, we shall be starting OPD services at Sirsa

विश्व किडनी दिवस 2025: 13 मार्च 2025 के अवसर पर, हम सिरसा में ओपीडी सेवाएं शुरू करेंगे

01/11/2024

I have resumed my services at Sukhda Hospital, Hisar after successfully starting Kidney Transplant Programme at PGIMS, Rohtak.

पीजीआई रोहतक में सफलतापूर्वक किडनी ट्रांस्पलांट प्रोग्राम शुरू करने के पश्चात मैंने पुनः अपनी सेवाएँ सुखद हॉस्पिटल हिसार में आरंभ कर ली हैं

05/05/2022

Oh Summers are here and how!! It is important to realise that hot weather has health consequences including for your kidneys. Our bodies lose a lot of water in sweat to beat the heat and our muscles tend to suffer break down during exertion in heat. So take care of yourselves people, stay hydrated, avoid prolonged sun exposure and strenuous activities in sun. If need to work, take frequent breaks in shade and hydrate yourself.

For our friends on dialysis, its again testing times- water melons and mangoes are here to tempt and in this weather, its easy to forget or underestimate your fluid intake. Emergency dialyses sessions tend to increase for raised potassium or fluid overload. So take care of yourselves and keep discussing with your doctor for individualised suggestions!

10/03/2022
On the occasion of World Kidney Day, 10 March 2022
09/03/2022

On the occasion of World Kidney Day, 10 March 2022

We have gathered under the umbrella of "Hisar Nephrology forum" to consolidate and streamline our collective efforts for...
05/03/2022

We have gathered under the umbrella of "Hisar Nephrology forum" to consolidate and streamline our collective efforts for creating awareness regarding kidney health and diseases among general public, patients, healthcare workers and policymakers. Taking another step towards Kidney health for all: Bridging the knowledge gap to better kidney care. World Kidney Day

Address

Sukhda Multispeciality Hospital, Sirsa Road
Hisar
125001

Opening Hours

Monday 9am - 3pm
5pm - 7pm
Tuesday 9am - 3pm
5pm - 7pm
Wednesday 9am - 3pm
5pm - 7pm
Thursday 9am - 3pm
5pm - 7pm
Friday 9am - 3pm
5pm - 7pm
Saturday 9am - 3pm
5pm - 7pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Arun Dua's Hisar Kidney care clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Arun Dua's Hisar Kidney care clinic:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category