Surender Sangwan

Surender Sangwan स्वास्थ्य से सम्बन्धित शुद्ध औषधीय आहार निर्माता।

सुना है मैंने कि फ्रेंक वू करके एक मनोचिकित्सक के पास एक आदमी आया है। अति क्रोध से पीड़ित है। क्रोध ही बीमारी है उसकी। क्...
24/07/2025

सुना है मैंने कि फ्रेंक वू करके एक मनोचिकित्सक के पास एक आदमी आया है। अति क्रोध से पीड़ित है। क्रोध ही बीमारी है उसकी। क्रोध ने ही उसे जला डाला है भीतर। क्रोध ने उसे सुखा दिया है। उसके सारे रस-स्रोत विषाक्त हो गए हैं। आंखों में क्रोध के रेशे हैं। चेहरे पर क्रोध की रेखाएं हैं। नींद खो गई है। हिंसा ही हिंसा मन में घूमती है।

फ्रेंक वू उसे बिठाता है, और उसके मनोविश्लेषण के लिए एक छोटा-सा प्रयोग करता है। हाथ में उठाता है अपना रूमाल ऊंचा, और उस आदमी से कहता है, इसे देखो। और रूमाल को छोड़ देता है। वह रूमाल नीचे गिर जाता है। फ्रेंक वू उस आदमी से कहता है, आंख बंद करो और मुझे बताओ कि रूमाल के गिरने से तुम्हें किस चीज का खयाल आया? तुम्हारे मन में पहला खयाल क्या उठता है रूमाल के गिरने से?

वह आदमी आंख बंद करता है और कहता है, आई एम रिमाइंडेड आफ सेक्स–मुझे तो कामवासना का खयाल आता है।

फ्रेंक वू थोड़ा हैरान हुआ, क्योंकि रूमाल के गिरने से कामवासना का क्या संबंध? फ्रेंक वू ने पास में पड़ी एक किताब उठाई और कहा, इसे मैं खोलता हूं; गौर से देखो। किताब खोलकर रखी, कहा, आंख बंद करो और मुझे कहो कि किताब खुलती देखकर तुम्हें क्या खयाल आता है?

उसने कहा, आई एम अगेन रिमाइंडेड आफ सेक्स–मुझे फिर कामवासना की ही याद आती है!

फ्रेंक वू और हैरान हुआ। उसने टेबल पर पड़ी हुई घंटी बजाई और कहा कि घंटी को ठीक से सुनो! आंख बंद करो। क्या याद आता है? उसने कहा, आई एम रिमाइंडेड आफ सेक्स–वही कामवासना का खयाल आता है!

फ्रेंक वू ने कहा, बड़ी हैरानी की बात है कि तीन बिलकुल अलग चीजें तुम्हें एक ही चीज की याद कैसे दिलाती हैं! रूमाल का गिरना, किताब का खुलना, घंटी का बजना–इतनी विभिन्न बातें हैं! तुम्हें इन तीनों में एक ही बात का खयाल आता है; कारण क्या है?

उस आदमी ने कहा, तुम्हारी चीजों से मुझे कोई संबंध नहीं। मुझे सिवाय सेक्स के और कोई खयाल आता ही नहीं। तुम्हारी चीजों से कोई संबंध नहीं है। तुम रूमाल गिराओ कि पत्थर गिराओ। तुम घंटी बजाओ कि घंटा बजाओ। तुम किताब खोलो कि बंद करो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो सिवाय काम के कुछ सोचता ही नहीं।

यह आदमी पागल मालूम पड़ेगा। लेकिन दुनिया में सौ में से निन्यानबे आदमी इस भांति के हैं। उन्हें पता हो या न पता हो। और जिन्हें पता है, उनकी तो चिकित्सा हो सकती है; जिन्हें पता नहीं है, वे बड़ी खतरनाक हालत में हैं।

हमें लगेगा कि यह तो बात ठीक नहीं है। रूमाल के गिरने से हमें क्यों खयाल आएगा? लेकिन अगर आप अपने मन का थोड़ा-सा अंतर्विश्लेषण करेंगे सुबह से रात सोने तक, थोड़ा भीतर झांककर देखेंगे, तो आप हैरान होंगे कि कहीं अंतस्तल पर एक पर्त कामवासना की पूरे समय चलती रहती है।

मनोवैज्ञानिक उस राज को पकड़ लिए हैं, इसलिए सारी दुनिया के विज्ञापनदाताओं को उन्होंने कह दिया है कि आदमी को कोई भी चीज बेचनी हो, सेक्स के साथ जोड़ दो; बिकेगी। अन्यथा नहीं बिकेगी। कार बेचनी हो, तो एक नग्न स्त्री को कार के साथ खड़ा करो। कोई संबंध नहीं है। सिगरेट बेचनी हो, तो एक स्त्री को खड़ा करो। कुछ भी बेचना हो, तो नग्न स्त्री को बीच में लाओ। जिसका कोई भी संबंध नहीं है, तो भी खड़ा करो। क्यों? आदमी के मन की अंतर्धारा का पता चल गया है। हर चीज उसी की याद दिलाती है। तो अगर स्त्री को खड़ा कर दो, तो वह चीज उसके मन में गहरे संयुक्त हो जाएगी, गहरी उतर जाएगी। फिर वह चीज नहीं खरीदेगा। खरीदेगा चीज, और समझेगा कि किसी जाने-अनजाने रास्ते स्त्री खरीदी है।

Osho गीता प्रवचन भाग - 2 । काम से राम तक

22/07/2025

सांसद बनने के कुछ दिन बाद नेता जी ने एक पेंटर को रंग रोगन के 2 डब्बे पकड़ाए और कहा जाओ रामपुर से हनुमानपुर वाली नई सड़क पर यूटर्न,ब्रेकरों और जेब्रा क्रॉसिंग के संकेत चिन्ह बना आओ।
पेंटर 5-6 घंटे धक्के खाकर वापिस आ गया और कहा नेता जी सब जगह ढूंढ ली सड़क तो नहीं मिली।
नेता जी ने पेंटर को एक कागद पकड़ाते हुए कहा दस्तक कर और ये ले 200 रु लेबर जा मौज कर,
हमने स्पेस टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बनाई थी उसे भी कोए चोर उठा ले गया होगा। सारी बात बताने की जरूरत नहीं, मैं सारा सौदा खा गया तेरे पै एक दिहाड़ी और दो डब्बे रंग भी नी खाए गए, तेरा कैसे गुजरा होगा रै बावले।
Surender Sangwan

  दर्द हर तेल दे दर्दों से छुटकारा
02/07/2025

दर्द हर तेल
दे दर्दों से छुटकारा

कौनसी जोड़ी अच्छी थी
09/06/2025

कौनसी जोड़ी अच्छी थी

04/06/2025

हापुड़ की घटना 🤔
पति ने कुल्फीयां बेचकर पत्नी का मेकअप करवाया
पत्नी सजधज कर प्रेमी के साथ भाग गई
🥴😂🥴

01/06/2025

अद्भुत, अकल्पनीय! वाह क्या सिन है 🤔😀
खुद को भी सुरक्षित रखा और मोबाइल भी नहीं गिरने दिया🥰

कानून जुमलों के जाल हैं
24/05/2025

कानून जुमलों के जाल हैं

धाकड़ सै धाकड़ सै छोरा धाकड़ सै 😀
23/05/2025

धाकड़ सै धाकड़ सै छोरा धाकड़ सै 😀

हमारे यहां के गांवों में दारू के ठेकों के पास ही सरकारु बैनर लगे हैं "मेरा गांव नशा मुक्त गांव" 🤣😀
22/05/2025

हमारे यहां के गांवों में दारू के ठेकों के पास ही सरकारु बैनर लगे हैं
"मेरा गांव नशा मुक्त गांव" 🤣😀

सीधे सीधे कहो ना जो कटा बोरा पलड़ बिछा के सोता हो और साथ में कटोरा रखता हो केवल वही पात्र माना जाएगा 😄
21/05/2025

सीधे सीधे कहो ना जो कटा बोरा पलड़ बिछा के सोता हो
और साथ में कटोरा रखता हो केवल वही पात्र माना जाएगा 😄

Address

Hansi Jind Marg
Hisar
125039

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Surender Sangwan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Surender Sangwan:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

कव्वाली & गजल्स फैंस

यह पेज कव्वाली और गजल फैंस के लिए बनाया गया ! जिस इसमें शेयर होने वाले कंटेंट कॉपीराइट भी हो सकते है और नही भी ! पेज को और बेहतर बनाने के लिए आप सभी के सुझाव आमंत्रित है ! धन्यवाद !