11/11/2024
12 क्वार्टर स्थित श्मशान घाट में सर्व समाज मोक्ष धाम ट्रस्ट एवं ग्रीन हिसार फिट हिसार के पदाधिकारी एवं जन सामान्य के साथ अनिल मानी पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ने वहां की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पूरे श्मशान घाट क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां परिसर में किसी भी प्रकार के विकास कार्य में कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर प्रधान विकी टॉक उप प्रधान देवेंद्र रोहिल्ला सचिव राजेंद्र सिंह, कुलदीप कांगड़ा सत्य काम आर्य चंद्रकांत कृष्ण शर्मा नवदीप यादव कुलवंत गौतम दयानंद सुंदर सैनी हरिनारायण जी एवं अन्य उपस्थित रहे।
इसके उपरांत अनिल मानी जी ने आदर्श नगर स्थित प्रयतन एनजीओ में विजिट की और वहां की मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा की इसके उपरांत नजदीक स्थित बस्ती को भी देखने गए