Rajender Malik

Rajender Malik काया माया गुरुजी ( Health Weath Guruji)
https://youtube.com/ वजन घटायें व बढायें पूछिये कैसे

12/09/2025
13/08/2025
27/04/2025

राष्ट्र की रक्षा का संकल्प – विवेक, त्याग और धैर्य के साथ

भारत, एक शांतिप्रिय लेकिन सशक्त राष्ट्र, आज वैश्विक मंच पर आत्मविश्वास के साथ खड़ा है। हमारी अर्थव्यवस्था, हमारी सेना, और हमारा नेतृत्व - सब कुछ हमें पाकिस्तान से कई गुना ज़्यादा है। हमारी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से दस गुना बड़ी है, हमारा रक्षा बजट बारह गुना अधिक है, और हमारी सेनाएँ अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित और अनुशासन में सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन हमने हमेशा अपनी शक्ति का प्रदर्शन नहीं, शांति का प्रस्ताव रखा है।

पर जब बार-बार चेतावनी के बाद भी कोई राष्ट्र आतंक, धोखे और युद्ध की भाषा से पीछे नहीं हटता — तब सहनशीलता भी धर्म के पक्ष में दृढ़ होने की माँग करती है।

हमें यह समझना होगा — युद्ध केवल पराजित को नहीं, विजयी को भी कीमत चुकाने पर मजबूर करता है।
👉बाज़ार गिरेंगे, निवेशकों का भरोसा डगमगाएगा,
👉अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी, रोज़गार और व्यापार धीमे होंगे,
👉और सबसे मूल्यवान — हमारे सैनिकों का बलिदान,
जो किसी आँकड़े से नहीं मापा जा सकता।

विजय का अर्थ यह नहीं कि हमने कुछ नहीं खोया —
बल्कि इसका अर्थ यह होता है कि हमने राष्ट्र की रक्षा के लिए वह सब कुछ खोने को तैयार रखा, जो प्रिय था।

महाभारत इसका सजीव उदाहरण है।
पांडवों की विजय हुई, पर वह इतनी पीड़ादायक थी कि अंततः उन्होंने राज-पाट त्यागकर हिमालय की ओर प्रस्थान किया।
क्योंकि युद्ध के बाद कोई पूर्ण विजयी नहीं होता — केवल वह बचा रह जाता है जिसने सबसे अधिक सहा।

आज हम सबको यह संकल्प लेना होगा —
कि राष्ट्र के लिए जो भी मूल्य चुकाना पड़े,
चाहे वह आर्थिक हो, मानसिक हो या पारिवारिक —
हम उसे सहेंगे, हम पीछे नहीं हटेंगे।

यह युद्ध केवल सीमा पर नहीं लड़ा जाएगा,
यह युद्ध लड़ा जाएगा प्रत्येक भारतीय के भीतर —
जहाँ एक ओर भय होगा, लेकिन दूसरी ओर संकल्प।
जहाँ एक ओर पीड़ा होगी, लेकिन दूसरी ओर राष्ट्र के लिए अटूट प्रेम।

क्या हम सब तैयार हैं?
केवल विजय के गर्व के लिए नहीं,
बल्कि उसके पीछे छुपी हर कीमत को सहने के लिए भी?

भारत के लिए —
हम तैयार हैं।

वन्दे मातरम्।🙏
By: Krishan Sharma

“काश मैंने अपने म्यूचुअल फंड्स न बेचे होते…”मैंने 30 साल नौकरी की। ज़िंदगी की ज़रूरतें हमेशा बनी रहीं — बच्चों की पढ़ाई,...
24/04/2025

“काश मैंने अपने म्यूचुअल फंड्स न बेचे होते…”

मैंने 30 साल नौकरी की। ज़िंदगी की ज़रूरतें हमेशा बनी रहीं — बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च, शादी-ब्याह, मेडिकल इमरजेंसी — और हर बार मुझे लगा कि अपने म्यूचुअल फंड्स तोड़ना ही सही फैसला है।

मैंने समय-समय पर फंड्स बेचे, फिर दोबारा निवेश भी किया। मुझे लगता रहा कि मैं समझदारी से काम ले रहा हूँ। बाज़ार की हर हरकत पर में और ज़्यादा बेहतर करने की कोशिश करता था। हर बार नई योजना बनाता था।ज़रूरी नहीं हर बार ज़रूरत का पैसा निकला । बिना कारण भी निवेश बेच दिया ।

कभी सोचा - पैसा डबल हो गया, अब बेच ही देता हूं ।
कभी सुना - बाज़ार गिरने वाला है, अभी बेच लो।
कभी लगा - थोड़ा प्रॉफिट बुक कर लूँ, क्या पता कल क्या हो ।

और इस तरह, मैं बार-बार बेचता रहा।

हर बार लगा, “मैं स्मार्ट हूँ”, “मैं सही कर रहा हूँ”।

पर 15 साल पहले एक ऐसा वक्त आया, जब मैंने अपने ही पुराने निवेशों की वैल्यू देखी -:
और एक नई सोच मन में आई:

👉 “काश… अगर मैंने बस धैर्य रखा होता, और इन्हें यूँ ही छोड़ दिया होता, न बेचा होता”

तब जाकर मुझे असली समझ आई —
निवेश का असली फायदा, ‘पैसा लगाने’ में नहीं है…
वो है ‘उसे वक्त देने’ में।

उस दिन से आज तक मैंने एक नियम बना लिया:

निवेश अब सिर्फ़ ज़रूरत के लिए बेचता हूँ।
जितनी ज़रूरत हो, बस उतना ही।
बाकी? बस छोड़ दिया है वक़्त के हवाले।

आज जब पीछे देखता हूँ, तो बस यही बात दिल से कहता हूँ:

“लॉन्ग टर्म गेम खेलो…
धन खुद-ब-खुद बन जाएगा।”

अगर आप इस रास्ते पर हैं — तो बस रुके रहिए।
अगर अभी शुरुआत की है — तो जल्दबाज़ी मत कीजिए।
और अगर सोच रहे हैं कि बेच दूँ — तो दो पल ठहरकर सोचिए !!!

क्या आप भी बाद में यही कहेंगे —
“काश मैंने न बेचा होता…”

आज अगर मुझसे कोई पूछे कि धन कैसे बनता है, तो मेरा जवाब एक ही होगा:

“धैर्य रखो। बार-बार बेचने से बचो। निवेश को वक्त दो। और जरूरत से ज़्यादा कभी मत निकालो।”

हो सकता है आप मुझसे उम्र में छोटे हों।
लेकिन अगर ये सीख आपने जल्दी पकड़ ली —
तो यकीन मानिए, आपका भविष्य मुझसे भी बेहतर होगा।
Copy to
Krishan Sharma

गहनों का वैज्ञानिक महत्व....औरतों का शरीर और मन पुरुषों की अपेक्षा कोमल, संवेदनशील माना गया है. औरतों के शरीर में हारमों...
24/04/2025

गहनों का वैज्ञानिक महत्व....

औरतों का शरीर और मन पुरुषों की अपेक्षा कोमल, संवेदनशील माना गया है. औरतों के शरीर में हारमोंस के उतार चढाव का शरीर और मन, विचारों पर काफी प्रभाव होता है. घर परिवार की जिम्मेदारियों की बात की जाय तो औरतें तन-मन से समर्पित रहती है...ऐसे में प्राचीन ऋषियों ने कुछ ऐसे उपकरण बनाये जिससे औरतों के मन और स्वास्थ्य की रक्षा हो सके. प्रचलन में बढ़ने पर इनको सुन्दर गहनों का रूप मिलने लगा और यह नियमपूर्वक पहने जाने लगे... सोने के गहने गर्मी और चांदी के गहने ठंडी का असर शरीर में पैदा करते हैं. कमर के ऊपर के अंगों में सोने के गहने और कमर से नीचे के अंग में चांदी के आभूषण पहनने चाहिए. यह नियम शरीर में गर्मी और शीतलता का संतुलन बनाये रखता है..

1. चूड़ी पहनने के फायदे

चूड़ी कलाई की त्वचा से घर्षण करके हाथों में रक्त संचार बढाती है. यह घर्षण ऊर्जा भी पैदा करता है जोकि थकान को जल्दी हावी नहीं होने देता..कलाई में गहने पहनने से श्वास रोग, ह्रदय रोग की सम्भावना घटती है. चूड़ी मानसिक संतुलन बनाने में सहायक है चटकी हुई या दरार पड़ी हुई चूड़ियाँ नहीं पहननी चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढती है.. लाल रंग और हरे रंग की चूड़ियाँ सबसे अच्छे असर वाली मानी जाती हैं.

2. बिछिया पहनने के फायदे

विवाहित महिलाएं पैरो में बीच की 3 उँगलियों में बिछिया पहनती है. यह गहना सिर्फ साज-श्रृंगार की वस्तु नही है.. दोनों पैरों में बिछिया पहनने से महिलाओं का हार्मोनल सिस्टम सही रूप से कार्य करता है, बिछिया पहनने से थाइराइड की संभावना कम हो जाती है... बिछिया एक्यूप्रेशर उपचार पद्दति पर कार्य करती है जिससे शरीर के निचले अंगों के तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियां सबल रहती हैं... बिछिया एक खास नस पर प्रेशर बनाती है जोकि गर्भाशय में समुचित रक्तसंचार प्रवहित करती है. इस प्रकार बिछिया औरतों की गर्भधारण क्षमता को स्वस्थ रखती है... मछली की आकार की बिछिया सबसे असरदार मानी जाती है. मछली का आकार मतलब बीच में गोलाकार और आगे पीछे कुछ नोकदार सी.

3. पायल पहनने के फायदे

पायल पैरों से निकलने वाली शारीरिक विद्युत ऊर्जा को शरीर में संरक्षित रखती है...पायल महिलाओं के पेट और निचले अंगों में वसा (फैट) बढ़ने की गति को रोकती है... वास्तु के अनुसार पायल की छनक निगेटिव ऊर्जा को दूर करती है...चांदी की पायल पैरो से घर्षण करके पैरों की हड्डियाँ मजबूत बनाती हैं.. पैर में पायल पहनने से महिला की इच्छा-शक्ति मजबूत होती है.जिससे औरतें अपने स्वास्थ्य की चिंता किये बिना पूरी लगन से परिवार के भरण-पोषण में जुटी रहती हैं.. पैरों में हमेशा चांदी की पायल पहने. सोने की पायल शारीरिक गर्मी का संतुलन खराब करके रोग उत्पन्न कर सकती हैं

4. अंगूठी पहनने के फायदे

अँगूठी ऊर्जा के विकास, मानसिक तनाव दूर करने, जननेन्द्रिय पर नियंत्रण पाने, कामवासना पर नियंत्रण रखने और पाचनतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मिलावटरहित सोने की अँगूठी पहनी जाती है । विभिन्न धातुओं की अँगूठी का शरीर पर अलग- अलग प्रभाव पड़ता है, ऐसे ही अलग-अलग रत्नों (नगों) का भी अपना अलग-अलग प्रभाव होता है

5. कर्ण-कुंडल पहनने के फायदे

कर्ण-कुंडल भारतीय संस्कृति कर्ण-छेदन का भी एक विशेष महत्त्व है । चिकित्सकों और भारतीय दर्शनशास्त्रियों का मानना है कि कर्णछेदन से बुद्धिशक्ति, विचारशक्ति और निर्णयशक्ति का विकास होता है । वाणी के व्यय से जीवनशक्ति का ह्रास होता है । कर्णछेदन से वाणी के संयम में सहायता मिलती है इससे उच्छृंखलता नियंत्रित होती है और कर्णनलिका दोषरहित बनती है । यह विचार पाश्चात्य जगत के लोगों को भी जँचा और वहाँ आज फैशन के रूप में कर्णछेदन कराकर कुंडल पहने जाते हैं ।

6. करधनी पहनने के फायदे

करधनी यह मूलाधार केन्द्र को जागृत करके किडनी और मूत्राशय की कार्यक्षमता को बढ़ाती है तथा कमर आदि के दर्दों में राहत देती है..

https://youtu.be/_gdM-_Ti2vA?si=0kmRHKEeK77-VMQ5
07/04/2025

https://youtu.be/_gdM-_Ti2vA?si=0kmRHKEeK77-VMQ5

यह वीडियो SBI Retirement Benefit fund aggressive plan आप को समझाने के लिए बनाया गया है 15 % रिटर्न के हिसाब से है यह रिटर्न काम ज्यादा भी हो सकती ह....

Address

Hissar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajender Malik posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Rajender Malik:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Fitness Coach

वजन घटायें व बढायें पूछिये कैसे Online Service all over India

Contact us Whatsaap & Call :9802430200

Malik Fitness Coach

Go You tube : http://www.youtube.com/c/RajenderMalik