31/01/2023
आज के मौजूदा हालात मे हर लोग व्यस्त हो चुके हैं वो अपने सेहत पर बिल्कुल भी ध्यान नही दे पा रहे हैं अगर उनको कुछ होता भी है तो जल्दी ठीक होने के लिए एलोपैथी के पीछे भागते है जिसका दुष्परिणाम ये हो रहा है की 40 पार करते करते शरीर साथ देना छोड़ देती है और लोग टेंशन और B P के साथ साथ शुगर के मरीज हो जाते हैं।
मेरा ऐसे लोगों से यही कहना है की आप स्वदेशी के तरफ लौटे।और अपना इलाज आयुर्वेद से कराएं।