
15/03/2024
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के सानिध्य में आर्ट ऑफ लिविंग होशियारपुर चैप्टर के द्वारा हेल्थ मिशन के तहत मीडिया कर्मियों को टीचर वंदना सूद द्वारा हैप्पीनेस कोर्स करवाया गया। इस कोर्स में पार्टिसिपेंट्स को योगासन प्राणायाम और मेडिटेशन के अलावा सुदर्शन क्रिया सिखाई गई। टीचर वंदना सूद ने कहा की सुदर्शन क्रिया एक ऐसी क्रिया है जिसके निरंतर उपयोग से व्यक्ति काफी बीमारियों से बच सकता है और उसका नर्वस सिस्टम काफी हद तक ठीक रहता है। कोर्स करवाने के बाद सभी मीडिया कर्मियों से कोर्स के बारे में पूछा गया तो सभी ने काफी खुशी व्यक्त की और कहा कि काश उन्हें पहले ऐसे कोर्स का पता होता तो वे पहले ही इस कोर्स को कर लेते। टीचर वंदना सूद ने सभी पार्टिसिपेंट्स को गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के मिशन का उद्देश्य समझाया और कहा की आर्ट ऑफ लिविंग का उद्देश्य लोगों की सेहत ठीक रखना और हर चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है । आर्ट ऑफ़ लिविंग के होशियारपुर के मीडिया कोऑर्डिनेटर एडवोकेट सुनील पाराशर ने कहा कि वह मीडिया कर्मियों की सहायता से गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के उद्देश्य को पूरा करने का 100% पर्यतन करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के निर्देश पर जल्द ही दोबारा कोर्स करवाया जाएगा।