21/06/2025
राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा संपदा संस्थान (NIIMH), हैदराबाद जो आयुष मंत्रालय के केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) के अधीनस्थ कार्यरत है । संस्थान द्वारा आज 21 जून, 2025 को विश्व स्तर पर एकीकृत थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' अंतर्गत मनाए जा रहे 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया था। इस आयोजन को संस्थान के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. जी. पी. प्रसाद के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया ।
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय के केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 6 बजे उपस्थित होकर कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कि गयी। उसके बाद योग सत्र के सुचारु संचालन कि व्यवस्था कि गयी। सर्व प्रथम सभी ने देश के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव भाषण को सुना । जिसके पश्चात योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाचार्य विजय राज जी के संचलन एवं प्रदर्शन के साथ साथ योगाभ्यास किया गया । इस योगाभ्यास में संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ साथ संस्थान समीप के रेविन्यू बोर्ड कॉलोनी के पदाधिकारी और जनसामान्य उपस्थित रहें । कुल मिलकर सौ से अधिक व्यक्तियों ने योगाभ्यास किया । कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद पुन: एकबार परिसर को साफ सुधार बनाया गया ।
इसके बाद संस्थान के सभागार कक्ष में उपस्थित होकर प्रो. गज्जाला रामेश्वर, अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र, हेनमाकोंडा, तेलंगाना द्वारा ‘तेलगु योग पुस्तिक दर्शिनी के प्रथम मसौदे के अनावरण समारोह में सहभाग लिया । साथ ही उन्हें ने दैनंदिन जीवन में प्राकृतिक चिकित्सा और योग के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया । उन्हें ने भेट स्वरूप संस्थान के ग्रंथालय के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबें प्रदान कि।
इस कार्यक्रम में डॉ. वी. सुभोस, सहायक निदेशक (आयु.), डॉ. वी. श्रीदेवी (अनुसंधान अधिकारी, आयु.), डॉ. अशफाक अहमद, अनुसंधान अधिकारी (यूनानी), डॉ. साकेत राम, अनुसंधान अधिकारी (आयु.), डॉ. संतोष माने, अनुसंधान अधिकारी (आयु.), डॉ. बिश्वो रंजन दास, अनुसंधान अधिकारी (होमियो.) श्रीनिवास राव (पुस्तकालय सूचना सहायक), डॉ. सत्याब्रत नंद, अनुसंधान सहायक, (संस्कृत) सहित अन्य अधिकारी, वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता और कर्मचारी उपस्थित रहें।
अंत में डॉ. जी.पी. प्रसाद, प्रभारी सहायक निदेशक जी ने प्रो. गज्जाला रामेश्वर एवं योगाचार्य को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा प्रदान किए गए सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हो गया ।
The National Institute of Indian Medical Heritage (NIIMH), Hyderabad, an autonomous body under the Central Council for Research in Ayurvedic Sciences (CCRAS) of the Ministry of AYUSH, today observed the 11th International Yoga Day (IDY) 2025 at its campus. The event was celebrated globally with the integrated theme 'One Earth, One Health for Yoga'. It was successfully conducted under the guidance of Dr. G. P. Prasad, Assistant Director In-charge.
In compliance with the guidelines issued by the Central Council for Research in Ayurvedic Sciences, Ministry of AYUSH, for the 11th International Yoga Day (IDY) 2025, all officers and staff of the institute gathered at 6:00 AM. They began the day with a cleanliness drive at the event venue. Following this, arrangements were made for the smooth conduct of the yoga session. First, everyone listened to the live address of the Hon'ble Prime Minister of India, Shri Narendra Modi. Afterwards, yoga was practiced according to the Yoga Protocol, with Yogacharya Vijay Raj ji leading and demonstrating the Asanas. Officers and staff of the institute, along with officials and the general public from the nearby Revenue Board Colony, participated in this yoga session. In total, over a hundred individuals performed yoga. After the conclusion of the program, the campus was cleaned once again.
Following the yoga session, attendees gathered in the institute's auditorium for the unveiling ceremony of the first draft of the 'Telugu Yoga Book Darshini' by Prof. Gajjala Rameshwar from the International Naturopathy Library and Research Centre, Hanamkonda, Telangana. Prof. Rameshwar also delivered a lecture on Naturopathy and yoga in daily life. As a gesture of goodwill, he donated several important books to the institute's library.
The event saw the presence of various dignitaries, including Dr. V. Subhos, Assistant Director (Ayurveda), Dr. V. Sridevi (Research Officer, Ayurveda), Dr. Ashfaq Ahmed, Research Officer (Unani), Dr. Saket Ram, Research Officer (Ayurveda), Dr. Santosh Mane, Research Officer (Ayurveda), Dr. Biswo Ranjan Das, Research Officer (Homoeo.), Srinivas Rao (Library Information Assistant), Dr. Satyabrata Nanda, Research Assistant (Sanskrit), along with other officers, senior researchers, and staff.
The program concluded with Dr. G.P. Prasad, Assistant Director In-charge, honouring Prof. Gajjala Rameshwar and Yogacharya Vijay Raj, expressing gratitude for their valuable contributions. The event concluded with the national anthem.
Rabinarayan Acharya
Penchala Prasad Goli
Central Council for Research in Ayurvedic Sciences
National Institute of Indian Medical Heritage, under CCRAS, Min. of AYUSH
Ministry of Ayush, Government of India
Ayush-Ayurveda
PMO India
Narendra Modi
Rajesh Kotecha