TransfigureYoga

TransfigureYoga We are yoga specialist with experience of 25+ years. We treat different physical and mental health problems through yoga naturopathy Diet and counseling.

Stress and life style are the main causes of suffering and in such cases YOGA is best solution.

02/09/2020

# वेट लॉस कोर्स WLC
(एक महीने में 10 किलो तक कम करें)

# स्ट्रेस मैनेजमेंट कोर्स SMC
डिप्रेशन, एंग्जायटी, ओसीडी
(एक महीने में मेडिसिन कम करें)
* 4 डिफरेंट टाइप का डाइट प्लान * हेल्थी लाइफ स्टाइल
* काउन्सलिंग * योग रिलैक्सेशन मैडिटेशन
7 सितम्बर से प्राम्भ
आशा बी जैन 9039363534

23/08/2020

ऑनलाइन और सेंटर पर योग क्लास ज्वाइन करें
सुबह 6:30-7:30, 7:30-8:30,11-12 शाम 4:00 से 5:00

तन और मन को स्वस्थ कैसे रखें ?कई महिलाएं और पुरुष सोचते हैं कि वह जो भी घरेलू कार्य, ऑफिस में कार्य या दुकानों पर कार्य ...
28/07/2020

तन और मन को स्वस्थ कैसे रखें ?

कई महिलाएं और पुरुष सोचते हैं कि वह जो भी घरेलू कार्य, ऑफिस में कार्य या दुकानों पर कार्य कर रहे हैं यही उनकी एक्सरसाइज है |

कुछ लोग कई सालों से जिम और एरोबिक्स कर रहे है |

फिर भी इस सब के बावजूद उनको शारीरिक और मानसिक बीमारियां क्यों हो जाती हैं इस बात पर विचार किया है कभी ?

शरीर व मन को स्वस्थ रखने के लिए हमें तीन बातों का ख्याल रखना पड़ेगा आवश्यक और उचित आहार, नींद और योग । इन तीनों बातों को विस्तार से समझना होगा तभी आप स्वस्थ तन और मन को प्राप्त कर पाएंगे ।

आवश्यक और उचित आहार, नींद और योग

25/07/2020

आज में आप सब सदस्यों से एक प्रश्न पूछती हूँ, कृपया सभी हिस्सा लें बहुत अच्छा परिणाम निकल कर आएगा |

आपके जीवन का उद्देश्य क्या है ?

22/07/2020

तेजी से वजन घटाना है तो करे जुंबा डांस + योग + प्राणायाम + ध्यान

जुंबा करना बहुत ही सिंपल और सरल है इसको करने से फायदे -

शरीर में चुस्ती और लचक लाने में मदद मिलती है

वजन कम करने में सहायक है, कमर जांघ, हिप्स, बटक्स का वजन कम करने में बहुत सहायक है

करने के बाद फ्रेश महसूस करते है

स्टेमिना में बढ़ोतरी होती है

एक तरीके से फुल बॉडी का वर्कआउट है

स्ट्रेस और डिप्रेशन को दूर करने में सहायक है

मोटापा, थायराइड, कब्ज, गैस, एसिडिटी, डायबिटीज आदि बीमारियों को ठीक करने में सहायक है इसके अलावा ब्लड सरकुलेशन बेहतर करने के लिए भी यह बहुत सहायक होता है

यह सब फायदे आपको रेगुलर प्रैक्टिस करने पर ही मिलेंगे।

क्या आप लोग करना पसंद करेंगे ?

14/07/2020

18 जुलाई और 19 जुलाई को एक डेमो क्लास होगी जिसमें हम अपने शरीर को शारीरिक मानसिक और भावनात्मक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं के बारे में बताया जाएगा अपने इम्यून सिस्टम को कैसे स्ट्रांग रखें यह भी बताया जाएगा ।
डेमो क्लास में आप प्रैक्टिकली भी अनुभव कर पाएंगे यह क्लास बिल्कुल फ्री है

टाइम स्लॉट
सुबह 7:30 से 8:30
शाम 5:00 से 6:00
कोई भी एक टाइम चुनना है

जो भी करना चाहते हैं वह अपना व्हाट्सएप नंबर मुझे भेज दे जिस पर मैं आपको लिंक भेज दूंगी।
धन्यवाद

12/07/2020

अधिकतर लोग योगासन तथा व्यायाम दोनों को एक ही समझते हैं परन्तु ऐसा नहीं है. योग सिर्फ एक कसरत नहीं है. कसरत में तो आप सिर्फ शारीरिक प्रक्रिया करते हैं लेकिन योग में आप शारीरिक, मानसिक एवं भावानात्मक प्रक्रिया करते हैं.

एक्सरसाइज में आप अपनी सांसों पर ध्यान नहीं देते और सांसें काफी तेज हो जाती हैं. योग में सांसों पर संतुलन सिखाया जाता है और आसन के आधार पर सांस लेनी होती है.

योगासन आंतरिक अंगों पर अधिक प्रभाव डालता है. जबकि व्यायाम से शरीर बाहर से बलिष्ठ दिखाई देता है.

योगासन से शरीर लचीला रहता है जबकि व्यायाम से मांसपेशियों में कड़ापन आ जाता है.

एक्सरसाइज से तेजी से ऊर्जा खर्च होती है जिससे आप थक जाते हैं. योग करते समय ऊर्जा धीरे धीरे खर्च होती है जिससे आप थकते नहीं बल्कि तरो ताजा महसूस करते हैं.

एक्सरसाइज के लिए आपको पर्याप्त जगह और साधन/ सामान की जरूरत होती है लेकिन योग के लिए आपको सिर्फ एक मैट और थोड़ी सी जगह की जरूरत होती है.

एक्सरसाइज के सारे सिद्धांत शरीर को बलिष्ट बनाने पर आधारित होते हैं जबकि योग के सारे सिद्धांत शरीर श्वास और मन को स्वस्थ और शक्तिशाली बनाने पर आधारित होते हैं

एक्सरसाइज हर उम्र का इंसान नहीं कर सकता जैसे की वृद्ध या बीमार व्यक्ति. योग हर उम्र का व्यक्ति कर सकता है. बीमार इंसान भी कुछ आसान सांसों की क्रिया कर सकता है.

14/08/2018

आपने मेरे पेज को पसंद (like) किया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद्. आपका यह प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

We are yoga specialist with experience of 25+ years. We treat different physical and mental health problems through yoga naturopathy Diet and counseling. Stress and life style are the main causes of suffering and in such cases YOGA is best solution.

Address

Indore
452018

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TransfigureYoga posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to TransfigureYoga:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

योग और सहज मनोचिकित्सा

25 सालों में विभिन्न मानसिक एवं शारीरिक बीमारियों पर की गई रिसर्च एवं ट्रीटमेंट से हमने यह जाना कि 95% से ज्यादा समस्याओं में तनाव एक मुख्य कारण था । जबकि अन्य मुख्य कारण है - व्यायाम की कमी, बिगड़ी हुई जीवनचर्या, असंतुलित एवं अस्वास्थ्यकर भोजन ।

एसिडिटी, कब्ज (constipation), साइनोसाइटिस, आई बी एस, नेज़ल एलर्जी, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, कोरोनरी हार्ट डिसीज, एंजाइटी, डिप्रेशन, ओसीडी, फोबिया, सुसाइडल टेंडेंसी, फैमिली प्रॉब्लम्स, रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, घुटनों का दर्द, अर्थराइटिस, माइग्रेन, पीसीओडी, पीरियड प्रॉब्लम, मीनोपॉज प्रॉब्लम, वेरीकोज वेन आदि समस्याओं की हमने योग, डाइट, जीवनचर्या परिवर्तन (life style changes), काउंसलिंग, सहज मनोचिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा एवं घरेलू उपायों के प्रयोग से संपूर्ण निदान किया।

हमारी चिकित्सा पद्धति पूर्ण वैज्ञानिक है इसलिए ना केवल आपको विश्वसनीय लगती है बल्कि आपकी बड़ी-बड़ी समस्याओं का भी पूर्ण निवारण हो जाता है।

जहां एक और एलोपैथिक मेडिसिन के साइड इफेक्ट से नई-नई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं वहीं दूसरी ओर योग एवं अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियां ना केवल आसान है बल्कि एलोपैथी के मुकाबले इनसे रोग का निदान भी शीघ्रता से होता है