योग और सहज मनोचिकित्सा
25 सालों में विभिन्न मानसिक एवं शारीरिक बीमारियों पर की गई रिसर्च एवं ट्रीटमेंट से हमने यह जाना कि 95% से ज्यादा समस्याओं में तनाव एक मुख्य कारण था । जबकि अन्य मुख्य कारण है - व्यायाम की कमी, बिगड़ी हुई जीवनचर्या, असंतुलित एवं अस्वास्थ्यकर भोजन ।
एसिडिटी, कब्ज (constipation), साइनोसाइटिस, आई बी एस, नेज़ल एलर्जी, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, कोरोनरी हार्ट डिसीज, एंजाइटी, डिप्रेशन, ओसीडी, फोबिया, सुसाइडल टेंडेंसी, फैमिली प्रॉब्लम्स, रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, घुटनों का दर्द, अर्थराइटिस, माइग्रेन, पीसीओडी, पीरियड प्रॉब्लम, मीनोपॉज प्रॉब्लम, वेरीकोज वेन आदि समस्याओं की हमने योग, डाइट, जीवनचर्या परिवर्तन (life style changes), काउंसलिंग, सहज मनोचिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा एवं घरेलू उपायों के प्रयोग से संपूर्ण निदान किया।
हमारी चिकित्सा पद्धति पूर्ण वैज्ञानिक है इसलिए ना केवल आपको विश्वसनीय लगती है बल्कि आपकी बड़ी-बड़ी समस्याओं का भी पूर्ण निवारण हो जाता है।
जहां एक और एलोपैथिक मेडिसिन के साइड इफेक्ट से नई-नई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं वहीं दूसरी ओर योग एवं अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियां ना केवल आसान है बल्कि एलोपैथी के मुकाबले इनसे रोग का निदान भी शीघ्रता से होता है