06/05/2025
योगासना स्पोर्ट्स अकादमी का शुभारम्भ
🕉️🧘♂️🧎♀️🧘♂️🕉️
अब Rhythmic Power Yoga लेकर आ रहा है योगासना स्पोर्ट्स अकादमी, इंदौर यह अकादमी *मध्यप्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन* *(MPYSA)* से मान्यता प्राप्त है, और सबसे महत्वपूर्ण बात — यह मध्यप्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन (MPYSA) का *पहला आधिकारिक स्टूडियो रजिस्टर्ड हुआ है,* जिसमें *योगासना स्पोर्ट्स* के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
Rhythmic Power Yoga अब योगासनों को खेल के रूप में नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।🎉🎊
*यह शुभारंभ हो रहा है* —🎊🎊
मध्यप्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के यशस्वी अध्यक्ष *श्री वेद प्रकाश शर्मा जी* तथा आदरणीय सचिव *श्री दिनेश सिंह ठाकुर जी* के मार्गदर्शन में।
🔅 *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:*
श्रीमती रीना जी चौहान (DSO)
डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर, इन्दौर
🔅 विशेष अतिथि : श्री किशोर जी गोयल,
संयोजक, चमेली देवी योग केन्द्र, इन्दौर
🔅विशेष अतिथि : श्री हरीश जी डागूर
महासचिव: क्रीड़ा भारती, मालवा प्रांत
🔅 विशेष अतिथि : श्रीमती आशा जी जैन,
समन्वयक, चमेली देवी योग केन्द्र, इन्दौर
🔅 विशेष अतिथि :
डॉ बी के बांद्रे योगाचार्य
इंदौर स्कूल ऑफ़ योग
🔅कार्यक्रम अध्यक्ष : डॉ. दक्षदेव गौड़
अध्यक्ष, मालवांचल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन इन्दौर
एवं
आर्गनाइजिंग डायरेक्टर, मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, भोपाल
*उद्घाटन समारोह*
दिनांक: 7 मई 2025
समय: प्रातः 10 बजे
स्थान: 2nd फ्लोर, यशवंत प्लाजा, अपोजिट रेलवे स्टेशन, इंदौर
Mob.: 99 07 90 4001
*विशेष अवसर पर —*
उद्घाटन समारोह में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को मिलेगा एक विशेष उपहार कूपन, जिसमें 2 महीने की एडवांस योग क्लासेस (केवल नए एडमिशन पर) पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।
*कार्यक्रम की विशेषताएं:*
👉एशियन एंड नेशनल योगासना प्लेयर्स का सम्मान।
🧎♀️योगासना डेमो।
👍15 मिनट्स का फ्रेंडली मैच।
✌️सर्टिफिकेट वितरण
*विशेष सूचना:*
7 मई से ही ग्रीष्मकालीन योगासना स्पोर्ट्स शिविर की भी शुभ शुरुआत की जा रही है, जिसमें बच्चों और युवाओं को प्रतियोगी योगासनों के लिए विशेष प्रशिक्षण *निशुल्क* दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण *मालवाँचल योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन* *(MYSA)* की टीम द्वारा दिया जायेगा। 🙏
*सर्टिफिकेट वितरण:*
पिछले वर्ष MPYSA द्वारा *डेली कॉलेज* में आयोजित राज्यस्तरीय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता एवं *मुरैना* में हुई प्रतियोगिता के ( इंदौर के) प्रतिभागियों को उनके प्रमाण-पत्र (Certificates) भी इसी अवसर पर वितरित किए जाएंगे।
आप सभी खिलाड़ी अपने अपने सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु सादर आमंत्रित हैं ।
*अनुशासन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण देंगे:*
डायरेक्टर: डॉ. बरुण कुशवाह
प्रशिक्षक: १) श्री नितिन नागर,
२) सुश्री सपना पाल
एवं RPY Team
आइए और इस ऐतिहासिक शुरुआत का हिस्सा बनें —
👏🌷👏
सुस्वागतम्
*आप सादर आमंत्रित हैं।*
💐💐💐💐💐