Sattvam ayurveda

Sattvam ayurveda This is the official page of "Sattvam ayurveda" - multi speciality ayurveda clinic and panchkarma center . All rights reserved. Dr. Vd. Chetan Jain.

Chetan Jain completed his Ayurveda studies at Government Ashtang Ayurveda College, Indore. Then he got the precious opportunity to get further knowledge and learning of Ayurveda from RAV Guru Dr. Kandarp Desai in Ahmedabad under the course C.R.A.V(Rashtriya Ayurved Vidyapeeth, New Delhi) Ministry of Ayush. Sattvam Ayurveda is established by Dr. Vd. Here we treat patients with pure Ayurvedic medica

tion in a very special, unique & authentic way. It is our specialty that we can treat any disease with satisfaction by pure Ayurvedic medication and we have treated several chronic, rare, and incurable conditions successfully in which other doctors have lost their hope. The best thing is we make medicines ourselves particularly for every patient. Along with medication Proper Diet (Parhej) and Life Style are also advised which is equally important.

29/10/2024
*सर्दियों के लिए सत्त्वम आयुर्वेद का उपहार---**सम्पूर्ण परिवार के स्वास्थ्य का रक्षक**स्वनिर्मित च्यवनप्राश*  *उत्तम गुण...
30/12/2023

*सर्दियों के लिए सत्त्वम आयुर्वेद का उपहार---*
*सम्पूर्ण परिवार के स्वास्थ्य का रक्षक*

*स्वनिर्मित च्यवनप्राश*
*उत्तम गुणवत्ता युक्त डॉ की देखरेख में तैयार किया हुआ रजत, अभ्रक भस्म एवं प्रवाल पिष्टी से युक्त,शुद्ध च्यवनप्राश*

*च्यवनप्राश के लाभ*

च्यवनप्राश का सेवन वैसे तो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन खास तौर से सर्दी के दिनों में इसका प्रयोग बेहद लाभदायक होता है। आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया गया च्यवनप्राश कई तरह की बीमारियों से आपको बचाता है, और आपको रखता है सेहतमंद। जानिए च्यवनप्राश के यह फायदे -

1.सर्दी के दिनों में च्यवनप्राश का सेवन करना, शरीर में गर्माहट पैदा कर ठंड के दुष्प्रभावों से बचाता है। इसके अलावा च्यवनप्राश खाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है और बीमारियां दूर रहती हैं।

2. *रोगप्रतिरोधक क्षमता* सर्दी, खांसी, फ्लू और कफ हो जाने पर च्यवनप्राश खाना फायदेमंद होता है। सर्दी में प्रतिदिन सुबह और शाम के समय च्यवनप्राश खाने से सर्दी से पैदा होने वाली बीमारियां नहीं होती।

3. *पाचन* :-
पाचन से जुड़ी परेशानियों में च्यवनप्राश बहुत फायदेमंद है, इसे रोजाना खाने से ₹ पाचन तंत्र मजबूत होता है।

4. *पोषक तत्वों से भरपूर* :-च्यवनप्राश में आंवला और अन्य जड़ी बूटियां होती है, जो आपके शरीर को विटामिन और मिनरल्स देता है और इससे आपकी क्रियाशीलता में वृद्धि‍ होती है|

5. *बालों के लिए वरदान* अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो च्यवनप्राश खाना आपके लिए एक बेहतरीन उपाय है। रोजाना च्यवनप्राश खाना आपके सफेद होते बालों को भी काला करने की क्षमता रखता है। इससे नाखून भी मजबूत होते है,इसके अलावा च्यवनप्राश आपके हीमोग्लोबिन को भी बढ़ाता है।

6. *बच्चों के लिए स्वाद के साथ स्वास्थ्य* :-
छोटे बच्चों में होने वाली कई समस्याएं सिर्फ च्यवनप्राश खाने से दूर हो सकती हैं। सर्दी के कारण भी बच्चे सेहत से जुड़ी परेशानियों से जूझते हैं। च्यव नप्राश का नियमित सेवन बच्चों को अंदरूनी शक्ति देता है।

7. *स्त्रियों के लिये खास* :-
महिलाओं के लिए भी च्यवनप्राश खाना बहुत लाभकारी है। अगर माहवारी नियमित नहीं हो रही हो, तो नियमित च्यवनप्राश का सेवन आपको मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं से दूर रखता है।

8. *एक डब्बे में बंद पूरे परिवार का स्वास्थ्य* :-
बच्चे हों या बड़े, नियमित च्यवनप्राश का सेवन दिमाग की सक्रियता को बढ़ाता है और एकाग्रता में वृद्धि‍ करता है। इससे मानसिक तनाव में कमी आती है और दि‍माग स्वस्थ रहता है।

*च्यवनप्राश प्राप्ति का स्थान-*
*डॉ चेतन जैन*
*(B.A.M.S, CRAV New delhi)*
*सत्त्वम आयुर्वेद*
*मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेद क्लिनिक एवं पंचकर्म सेन्टर*
*प्रथम मंजिल, 29, संविद नगर,* *आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने कनाड़िया रोड इंदौर*
*फ़ोन- 8109874533, 7016975890*

Address

17, Sanchar Nagar , Kanadia Road
Indore
452016

Telephone

8109874533

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sattvam ayurveda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Sattvam ayurveda:

Share