30/09/2025
3-4 साल तक चलना और बैठना भी नामुमकिन था… लेकिन आज सीढ़ियाँ भी आराम से चढ़ रही हूँ! – उषा खंडेलवाल जी
उषा खंडेलवाल जी पिछले 3-4 सालों से घुटनों के तेज़ दर्द से जूझ रही थीं। हालत ये थी कि ना ठीक से चल पा रही थीं, ना ही बैठ पा रही थीं। कई जगह इलाज करवाया लेकिन राहत नहीं मिली।
तब उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल में डॉ. सुनील राजन से मुलाक़ात की। जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की सलाह दी।
👉 सर्जरी के बाद सिर्फ़ 24 घंटे में उन्हें खड़ा कर दिया गया
👉 और 2 दिन में सीढ़ियाँ चढ़ाई जाने लगीं
आज उषा जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और बिना दर्द के अपनी ज़िंदगी जी रही हैं।
उनके बेटे का कहना है –
"हमने कई जगह इलाज करवाया, लेकिन घुटने का ऑपरेशन किसी अच्छे और अनुभवी सर्जन से ही करवाना चाहते थे। बहुत लोगों से पूछताछ करने के बाद हमने डॉ. राजन को चुना और आज हमें अपने इस फैसले पर गर्व है। पूरी टीम बहुत ही सपोर्टिव रही और हम डॉक्टर और उनकी टीम के बेहद आभारी हैं।
अगर आप या आपके किसी अपने को घुटनों का दर्द ज़िंदगी में रुकावट बना रहा है, तो इंतज़ार न करें
आज ही अपॉइंटमेंट बुक करें और दर्द-मुक्त चलने की आज़ादी फिर से पाएं!
📞 9826200015
🌐 Visit: drsunilrajan.com
{ Happy Patient | Patient Testimonial | Successful Robotic Knee Replacement | Successful Knee Replacement Surgery | Dr. Sunil Rajan }