02/09/2022
💊💉🩸इस App की मदद लीजिए, आप को दवाएं बहुत सस्ती मिलेंगी 🟡 भारत जैसे देश में घर में एक आदमी के बीमार पड़ने का मतलब होता है पूरे घर की अर्थव्यवस्था का बिखर जाना. इलाज से लेकर दवाओं के बिल तक चुकाने में बीमार आदमी सेहतमंद हो या ना हो, लेकिन उसके कंगाल होने का खतरा ज़रूर बना रहता है. लेकिन आज हम आपके लिए एक छोटा सा लेकिन बेहद काम का तरीका लेकर आए हैं जिससे आप कम से कम अपनी दवाओं के बिलों को कम कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में एक App लॉन्च किया है, जिसका नाम है फार्मा सही दाम. ये App आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा. इसे National Pharmaceutical Pricing Authority ने तैयार किया है. इस App के जरिए आप थोड़ी सी मेहनत से अपनी दवाओं के बिल को कम कर सकते हैं. दरअसल ये App आपको दवाओं के सस्ते विकल्प और उनकी कीमत दिखाता है. मसलन आपको आपके डॉक्टर ने कोई महंगी एंटीबायोटिक दवा लिखी है तो इस App पर जाकर आप उस दवा का नाम सर्च करेंगे तो ये App आपको उसी एंटीबायोटिक के सस्ते सबस्टिट्यूट दिखाएगा. यानी दूसरी कंपनी की दवा जिसका नाम कुछ और होगा, लेकिन दवा बिल्कुल वही होगी जो आपको लिखी गई है ।
अब आपको ये बताते हैं कि कैसे दवाओं के दामों में कई हजार गुना का अंतर होता है. दवाओं के बिल को घटाने के दो रास्ते हैं एक तो App पर सस्ता विकल्प मिल जाए और दूसरा ये कि आप उस दवा को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से खरीदें. आज एक साधारण से गणित से आप समझ जाएंगे कि आप कैसे खुद को लुटने से बचा सकते हैं. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंटीबायोटिक दवाओं में शामिल है Augmentin. ये दवा ब्रांडेड है तो 200 रुपये की 10 टैबलेट मिलेंगी, जबकि App पर आपको इसके दस और ब्रांडेड सस्ते विकल्प मिल जाएंगे. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की दुकान पर ये दवा 50 रुपये में 6 टैबलेट मिल जाएगी. एसिडिटी का इलाज करने वाली दवा PAN D है. इसकी 15 कैप्सूल की कीमत है 199 रुपये. जबकि प्रधानमंत्री जन औपधि केंद्र पर आपको 22 रुपये में 10 कैप्सूल मिल जाएंगे ▪️
निवेदन
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र
10 महावार नगर
अन्नपूर्णा मैं रोड
155 सिलिकॉन सिटी
55 रामबाग तिलक पथ
इंदौर
9425981238