Sanvedna Lok Parmarthik Sanstha

Sanvedna Lok Parmarthik Sanstha GROUP OF PEOPLE WHO JUST TRYING TO HELP NEEDY PEOPLE Hospital में 1000 लीटर प्रति घण्टे शुद्ध एवम शीतल जल प्रदान करने वाला R. O. Y. B.

नर सेवा ही नारायण सेवा में दृढ विश्वास रखने वाले कुछ सदस्यों ने 10 वर्ष पूर्व संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था की स्थापना की थी। 10 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया एक छोटा सा पौधा आज एक वटवृक्ष बन चुका है। संस्था आयकर की धारा 80 G में पंजीकृत है। संस्था समाज सेवा के कार्यों में निरंतर संलग्न है। जरूरतमंद लोगों को शिक्षा सहायता, चिकित्सा सुविधा,रक्तदान,नेत्रदान, हॉस्पिटलो में फल, बिस्कुट एवम भोजन प्रदान करना, राशन देना, वृद्धाश्रम में राशन देना एवम कार्यक्रम करना आदि संस्था की नियमित गतिविधिया है।
संस्था के सदस्य हर गतिविधि बहुत सोच समझकर प्रारम्भ करते है जिससे वो निरन्तर चलती रहे। ऐसी सोच से संस्था ने M.Y. Plant स्थापित किया जिसका मेंटेनेन्स 5 वर्षो तक संस्था ने अपने पास रखा। 26 अप्रैल 2021 को इसका सफल मेंटेनेन्स करते हुए संस्था को 6 वर्ष पूर्ण हो चुके है। इसी तरह महिला एवम बाल प्रसूति अस्पताल MTH में R.O.Plant स्थापित करने का कार्य पूर्ण हो चुका है।
गत वर्ष 24 अप्रैल 2020 को lockdown लगने के बाद संस्था ने तुरंत जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार करने के लिये 4 लाख रुपए की राशन सामग्री प्रदान की। संस्था के एक सदस्य ने 1000 किलो आटा एवम एक सदस्य ने 150 किलो चावल दिए जो जरूरतमंद लोगों को दिए गए। मार्च एवम अप्रैल माह के सख्त lockdown के समय भी संस्था के 10 सदस्यों ने M. Hospital में रक्तदान किया । मई माह में A. Road से गुजरने वाले अन्य प्रदेश के लोगो को तीन दिन तक बिस्कुट के पैकेट संस्था के सदस्यों द्वारा वितरित किये गए। मई और जून माह के lockdown में भी संस्था के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। इन महीनों में राशन के पैकेट देने का कार्य निरंतर गतिशील रहा। सितम्बर 2020 में संस्था के सदस्य घनश्याम अग्रवाल द्वारा सबसे पहले प्लाज्मा डोनेट किया गया । इसी महीने संस्था ने 15 ऑक्सिजन सिलेंडर क्रय किये एवम लोगो को निःशुल्क देना प्रारम्भ किया। अप्रैल 2021 में संस्था ने 10 ऑक्सिजन मशीन क्रय की एवम लोगो को प्रदान करना आरम्भ किया। संस्था ने 650 एक लीटर की पानी की बोतल ट्रैफिक पुलिस एवम शासकीय टी बी हॉस्पिटल को प्रदान की।संस्था के कई सदस्यों ने इस भयावह समय प्लाज्मा डोनेट किया एवम लगातार अपने वाट्सअप समूहों के माध्यम से प्लाज्मा देने और लेने वालो के बीच सेतु बनने का कार्य किया। कोविड से रिकवर हुए लोगो से उनकी बची हुई दवाएं इकट्ठी करके जरूरतमंद लोगों को देने का कार्य भी बड़ी शिद्दत से किया जा रहा है। हॉस्पिटल के खाली बेड, Icu bed, ventilator आदि की एकदम सही जानकारी लगातार वाट्सअप समुहों के माध्यम से दी जा रही है।
इन सभी सेवा कार्यों में संस्था के सभी सदस्यों ने तन ,मन और धन से सहयोग किया। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सीए प्रमोद गर्ग, संजय मेहता,राकेश गर्ग , विजय गुप्ता, मीनाबेन शाह, मुस्तफ़ाभाई, रूपेश मित्तल आदि का सहयोग विशेष रूप से रहा।

25/06/2023
संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था द्वारा प्रकाशचंद सेठी शासकीय चिकित्सालय में स्थापित RO  AND CHILLER PLANT  का  लोकार्पण आज...
25/06/2023

संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था द्वारा प्रकाशचंद सेठी शासकीय चिकित्सालय में स्थापित RO AND CHILLER PLANT का लोकार्पण आज इंदौर संभाग के कमिश्नर माननीय पवन शर्मा एवम शहर के जिलाधीश माननीय डॉक्टर इलैया राजा टी.के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिलाधीश महोदय ने इस अवसर पर संस्था के सेवा कार्यों की प्रशंसा की एवम बताया की संस्था लोकहित में इंदौर शहर में पूर्व में तीन RO plant स्थापित कर चुकी है एवम पिछले 8 वर्षो से मेंटेन भी कर रही है। संस्था आगामी 5 वर्षों तक इस आरो प्लांट का मेंटेनेंस भी करेगी।कार्यक्रम में श्री वैभव लोहिया एमपीसीजी ओप्पो इंदौर की ओर से उपस्थित रहे जिन्होंने संस्था को CSR Fund के तहत इस कार्य हेतु एक बड़ी राशि का योगदान दिया है। कार्यक्रम में डाॅ. वीरेंद्र राजगीर, डॉ बी. एस. सेत्या, एवम् संस्था की और से अध्यक्ष डॉ. सी. ए. प्रमोद गर्ग, डॉ. राकेश गर्ग, विजय गुप्ता, डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. रूपेश मित्तल एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉ. संजय मेहता ने किया।

संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था द्वारा इन्दौर के चिड़ियाघर को शुद्ध एवं शीतल जल हेतु आर. ओ. प्लाण्ट समर्पित इन्दौर प्राणी ...
04/01/2023

संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था द्वारा इन्दौर के चिड़ियाघर को शुद्ध एवं शीतल जल हेतु आर. ओ. प्लाण्ट समर्पित
इन्दौर प्राणी संग्रहालय में आने वाले प्रत्येक दर्शकों के लिए नए साल के पहले दिन ही सौगात इन्दौर 1 जनवरी 2023,
प्राणी संग्रहालय में संस्था द्वारा स्थापित आरो एवं चिलर प्लाण्ट का लोकार्पण मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमान इलैयाराजा टी एवं विशेष अतिथि एडिशनल कमिश्नर, नगर निगम, इंदौर मनोज पाठक के करकमलों द्वारा लोकार्पित किया गया। इसके पूर्व इसी स्थान पर 600 पौधों का रोपण तथा माताओं को अपने छोटे बच्चों को स्तनपान के लिए एक बेबी केयर सेंटर भी संस्था द्वारा स्थापित किये जा चुके हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. इलैया राजाटी. ने कहा कि- संवेदना जैसी समाजसेवी संस्थाओं के कारण ही आज सामाजिक जनकार्यो का फल समाज के हर वर्ग को मिल पा रहा है एवं उन्होंने इंदौर के लोगों के सामाजिक जज्बे को भी सलाम किया एवं संस्था के द्वारा किए जा रहे सभी पुनीत कार्यों की सराहना की। अपने उद्बोधन में विशेष अतिथि श्री मनोज पाठक ने संस्था की सारी गतिविधियों को पहले समझा और फिर प्रत्येक गतिविधियों मैं संस्था द्वारा दी जा रही जा रही सेवाओं की काफी प्रशंसा की एवम Zoo प्रभारी डा उत्तर यादव ने भी संस्था के द्वारा चिड़ियाघर में वृक्षारोपण एवं बेबी केयर सेन्टर स्थापित किये जाने की खुब तारीफ की।
संस्था के तीन सदस्यों के आर्थिक सहयोग से किया गया है स्व. श्री प्रो. के. पी. गर्ग (गुजराती, कॉमर्स कॉलेज), स्व. श्रीमती धापूबाई व पुत्र स्व. श्री रमेशचन्द्र जी गर्ग (जगन्नाथ स्कूल) एवं स्व. श्री राधेश्यामजी गुप्ता (म्यूचुअल फण्ड व इन्वेस्टमेन्ट कंसलटेंट) के सुपुत्रों ने तन मन धन से संस्था एवं समाज को एक नई दिशा दी है।
संस्था के अध्यक्ष सीए डा. प्रमोद गर्ग ने संस्था की जानकारी देते हुए बताया कि सात सदस्यों से शुरू हुई यह संस्था आज वटवृक्ष का रूप धारण कर चुकी है। इससे न केवल आम आदमी बल्कि सीए, प्रोफेसर, डॉक्टर, व्यवसायी और अन्य लोग जुड़े है। यहां पर केवल आर्थिक रूप से सहयोग देना ही नहीं होता है, बल्कि व्यक्तिगत सहयोग और सेवा की अपेक्षा करते हैं, जो हमेशा मिलता रहा है।
संस्था संवेदना द्वारा कार्यक्रम में लगातार सहयोग प्रदान करने वाले सदस्यों और महानुभावों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. संजय मेहता ने किया मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत एवं सम्मान उपाध्यक्ष श्री राकेश गर्ग एवं श्री विजय गुप्ता द्वारा किया गया और अतिथियों का परिचय सीए आयुषी गर्ग ने दिया ।

Address

Indore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanvedna Lok Parmarthik Sanstha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Sanvedna Lok Parmarthik Sanstha:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram