20/01/2025
यदि आपको कभी हेपटाइटिस या अन्य लिवर सम्भनधित बीमारी है या हुई है या आप रेगुलर ऐल्कहॉल का सेवन करते है तो आप को फाइब्रोस्कैन जरूर करना चाहिए
फाइब्रोस्कैन एक गैर-इनवेसिव (सर्जरी के बिना) परीक्षण है जो लिवर की सेहत का मूल्यांकन करता है। यह लिवर की कठोरता और फैटी लिवर की मात्रा का पता लगाने में मदद करता है। यह प्रक्रिया दर्द रहित होती है और अल्ट्रासाउंड तकनीक पर आधारित होती है। आमतौर पर इसका उपयोग लिवर की बीमारियों, जैसे फैटी लिवर, हेपेटाइटिस या सिरोसिस की जांच के लिए किया जाता है।
यह इन्वेस्टगैशन सामान्यतः 4000 से 5500 रुपए तक की होती है परंतु इंदिरा मेमोरियल अस्पताल ,राजेन्द्र नगर मे यह मात्र 500 रुपए मे की जाएगी
आप इस विषय मे डॉ अजय चौधरी ( कन्सल्टन्ट गस्टरोएन्टेरोलोगीस्ट )से संपर्क कर सकते है
( सिर्फ 25 मरीज का ही परीक्षण किया जावेगा इसलिए कृपया अपना रेजिस्ट्रैशन सुनिश्चित करे )