16/09/2025
विकास जी इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में सहायक पुजारी है. विकास जी आर्मी में धर्म गुरु (Religious teacher)के पद के लिए तैयारी कर रहे थे. इस पद पर सिलेक्शन के लिए भी फिजिकल टेस्ट होता है .
टेस्ट के कुछ समय पहले Shin Pain के चलते उनके दोनों पैर में जकडन आ गई. दर्द था कि दो कदम चलना भी मुश्किल था. उन्होंने कई डॉक्टर्स को दिखाया पर कोई आराम नहीं मिला. उसके बाद मंदिर के पुजारीजी आदरणीय अशोक जी भट्ट की सलाह पर वे Spolics - Sports injury & ligament Surgery Center, Indore - आए.
उनका परीक्षण कर मैंने का ट्रीटमेंट शुरू किया. तीसरे दिन से ही उन्हें आराम होने लगा और फिजिकल टेस्ट में वे 191प्रत्याशियों में से 36 वें स्थान पर रहे.
https://www.facebook.com/reel/807933501697485/?s=single_unit
इस वीडियो में वे अपनी तकलीफ, अपने ट्रीटमेंट और सिलेक्शन के बारे में बता रहे है.शिन पेन के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा ये वीडियो भी देखिये
क्या होता है शिन पेन? इससे कैसे बचे ?जाने डॉ अभिषेक कलंत्री से : Prevention & treatment of Shin Pain
https://www.youtube.com/watch?v=03LOe1PBec4