11/09/2017
# 30 मिनट तक कुछ न खाएं
होम्योपैथी दवा खाने का एक नियम होता है, जिसे बड़ी सख्ताई से मानना होता है। दरअसल होम्योपैथी दवा खाने के 30 मिनट बाद या खाने के आधे घंटे पहले कुछ न खाएं और न ही कुछ पीएं। इसे आप हाफ एन आवर रूल की तरह भी याद रख सकती हैं।