25/08/2025
                                            🚗✨ नागौर से इंदौर – एक वीडियो की वजह से हुई ये यात्रा
कुछ दिन पहले मेरे क्लिनिक में एक मरीज़ आए।
मैंने पूछा – “कहां से आए हैं?”
उन्होंने कहा – “नागौर, राजस्थान से।” 🏜️➡️🏙️
मैं हैरान रह गया… इतनी दूर से!
फिर उन्होंने मुस्कुराकर कहा –
“डॉक्टर साहब, आपकी Dry Eye वाली YouTube वीडियो देखी थी। उस वीडियो में मुझे लगा कि आप मेरी तकलीफ़ को अच्छे से समझते हैं। उसी दिन तय कर लिया कि इलाज तो इंदौर आकर ही करवाना है।”
ये सुनकर मुझे सच में बहुत ख़ुशी हुई। 💙
क्योंकि ये सिर्फ़ दूरी तय करने की कहानी नहीं थी,
बल्कि भरोसे और जागरूकता की ताक़त थी।
कभी-कभी हमें लगता है कि वीडियो बनाना बस सोशल मीडिया का हिस्सा है…
लेकिन असल में –
👉 एक वीडियो किसी की तकलीफ़ समझा सकता है,
👉 एक सही जानकारी भरोसा जगा सकती है,
👉 और यही भरोसा मरीज़ को सैकड़ों किलोमीटर दूर से भी खींच लाता है। 🙏
डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म सच में ज़िंदगियाँ बदल रहे हैं। 🌍