21/06/2025
योग शास्त्र के अनुसार योग चित्त की वृत्तियों को खत्म करने का नाम है और यह एक यात्रा है जो सबके लिए निजी है।परन्तु अब योग एक निजी यात्रा न हो करके व्यवसाय बन चुका है जिसमें अलग अलग कोर्सेज बेचे जा रहे है
जैसे कि मोटापा,शुगर,पीसीओडी,बीपी आदि कम करने का योग कोर्स
अलग अलग बीमारियों के अनुसार अलग अलग कोर्स
अलग अलग फीस
किंतु इन सबने व्यायाम हो सकता है योग नहीं।।
योग एक आध्यात्मिक यात्रा है जिसमे आप अपनी वृत्तियों को समाप्त करते हुए स्वयं को जानते है ओर सहज भाव में स्थापित होते है।
सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं।।