
01/08/2025
वर्ल्ड लंग कैंसर डे पर — जागरूक रहें, सुरक्षित रहें।
फेफड़ों का कैंसर वरिष्ठ नागरिकों में देर से पहचान में आता है, लेकिन समय पर जाँच और सतर्कता से उपचार संभव है।
यदि खाँसी लम्बे समय तक बनी रहे, साँस लेने में परेशानी हो या वजन में अनचाहा बदलाव हो – तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।
स्वस्थ जीवनशैली और नियमित जांच ही है सर्वोत्तम सुरक्षा।