10/04/2025
होम्योपैथस को आधुनिक ए आई तरीके उपयोग करना होंगे : आशीष दुबे सांसद
ग्लोबल आयुष मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व होम्योपैथी दिवस पर डॉ हैनिमैन जयंती समारोह कार्यक्रम,अपोलो हॉस्पिटल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा श्री आशीष दुबे जी ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति अपने आप में परिपूर्ण पद्धति है, आज के ए आई युग में, होम्योपैथी से लाभ प्राप्त किए लोगो के अनुभव की जानकारी कॉर्पोरेट तर्ज पर आम जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। होम्योपैथिक चिकित्सकों को अपने मरीजों का विश्वास प्राप्त करने के लिए आधुनिक तरीके भी अपनाने होंगे। नगरीय निकाय और शासन स्तर पर होम्योपैथिक चिकित्सा की उपलब्धता बढ़ाने के समुचित प्रयास करने के लिए मैं कटिबद्ध हूं तथा हर स्तर पर प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री सौरभ बड़ेरिया ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के विश्वसनीय व चमत्कारिक परिणाम आते हैं, चिकित्सकों को आपस में प्रभावी ढंग से अपने अनुभवों को आपस में शेयर कर जन सामान्य को और बेहतर ढंग से उपचार देने के प्रयास करना चाहिए।
ग्लोबल आयुष मेडिकल एसोसिएशन द्वारा इस अवसर पर होम्योपैथी के क्षेत्र में 42 वर्षों से बेहतर कार्य करने के लिए डॉ अभय कुमार राय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, अच्छी होम्योपैथी प्रैक्टिस करने के लिए डॉ अभिषेक भारद्वाज व डॉ ए एन शुक्ला को होम्योपैथी एक्सीलेंसी अवॉर्ड, युवा होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा अच्छी होम्योपैथी प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ विकास शुक्ला को होम्योपैथी राइजिंग अवॉर्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महात्मा गांधी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर सुश्री कृतिका वर्मा,अनुश्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन डॉ विनोद बड़गैंया व आभार प्रदर्शन डॉ प्रवीण मल्होत्रा ने किया।
कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष, डॉ मदन गोस्वामी, महासचिव डॉ सुनील मिश्र,कोषाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्र, डॉ कमलेश गुप्ता, डॉ जी आर भगत, डॉ एस सी चांदवानी, डॉ गिरीश त्रिपाठी, डॉ एल बी मौर्य, डॉ राजेश कौरव, डॉ कौशलेंद्र द्विवेदी, डॉ दीप्ति लहरिया, डॉ अभिषेक दुबे, डॉ आशीष वैद्य, डॉ ख्याति यादव, डॉ सुनील दुबे, डॉ आर के चतुर्वेदी, डॉ राजेंद्र नामदेव, डॉ इकराम खान, डॉ मृदुल यादव, डॉ वत्सल उपाध्याय, डॉ मंगल चौरसिया, डॉ प्रियंका शुक्ल, डॉ पूनम यादव,डॉ सोनम सिंगौर, डॉ रूपाली नेमा, डॉ विभूति कन्नाव, डॉ नेहा द्विवेदी, डॉ स्वाति यादव, डॉ आदित्य पचौरी, डॉ पवन पांडे, डॉ प्रणव शुक्ला, डॉ अभिनव उपाध्याय,डॉ आर के गुप्ता, डॉ तुलाराम लडिया, डॉ अलकेश खत्री, डॉ राजधर कुशवाहा, डॉ सागर, डॉ नरेंद्र बिसेन, डॉ प्रशांत त्रिपाठी, डॉ ब्यास, डॉ अवधिया सहित बड़ी संख्या में होम्योपैथिक चिकित्सक शामिल हुए।
Dr Sunil Mishra Praveen Malhotra Dr Vinod Badgaiya Girish Tripathi DrKamlesh Gupta Dr Ak Dwivedi Ramjee Singh Anand Kumar Chaturvedi Abhishek Bhardwaj Anushree Homoeopathic Medical College Gd Memorial Homoeopathic Medical College Khyati Yadav Mahatma Gandhi Group Of Institutions Jabalpur Bakson's Homoeopathy Abhishek Dubey HighlightsEveryone Highlights Highlights #वायरल #जबलपुर