BreaTh Easy-Breast and Thyroid Cancer Care

BreaTh Easy-Breast and Thyroid Cancer Care Breast and thyroid cancers are totally curable if detected early. Let us beat cancer together

29/06/2025

यह एक अत्यंत विनम्र क्षण है… जब हमारी छोटी-सी कोशिश को NDTV India MP and CG जैसे राष्ट्रीय मंच ने पहचान दी — कम लागत में ब्रेस्ट कैंसर जांच और सर्जरी की सुविधा, जो अब मध्य भारत के सबसे गरीब और जरूरतमंद मरीजों तक पहुँच रही है।

इस उपलब्धि का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि यह एक संपूर्ण टीम का संकल्प और विभागीय नेतृत्व का परिणाम है। हमारे डीन प्रोफेसर नवनीत सक्सेना सर, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा सर, उप-अधीक्षकगण, सर्जरी विभागाध्यक्ष, ProfDhananjayaSharmaSir, Prof PawanAgarwalsir, एवं हमारे सभी साथियों, रेज़िडेंट्स और सहयोगी विभागों का धन्यबाद. श्री संजीव चौधरी का धन्यबाद.

यह अवसर — वंचितों की सेवा करने का, उन्हें वह चिकित्सा देने का जो आमतौर पर केवल बड़े शहरों और महंगे अस्पतालों में उपलब्ध होती है — मेरे लिए केवल एक उपलब्धि नहीं, यह एक आशीर्वाद है।

हम केवल माध्यम हैं — वह कृपा जो दूसरों के जीवन में आशा बनकर पहुँचे, वही असली सेवा है।

#स्तनकैंसर_की_सस्ती_जांच
#मध्यभारत_की_सेवा
#सरकारीअस्पताल_में_उन्नतचिकित्सा
#हरस्त्री_को_उम्मीद
ागत_उच्च_गुणवत्ता
#स्वास्थ्य_ही_सेवा_है
#सर्जरी_से_समर्पण_तक
#ईश्वर_की_कृपा_से_सेवा
#टीमवर्क_की_ताकत
#जबलपुर_की_शान










Jabalpur, Madhya Pradesh PRO Jansampark Jabalpur Jansampark Madhya Pradesh Madhya Pradesh Smart City Jabalpur Indore, India Rewa, India Smart Satna Department of Medical Education, Madhya Pradesh NDTV MP Chhattisgarh

25/05/2025

विश्व थायरॉइड दिवस पर क्रांतिकारी पहल: अब थायरॉइड की जानकारी हिंदी में — सिर्फ एक क्लिक दूर!

आज Netaji Subhash Chandra Bose Medical College, Jabalpur डीन, अधीक्षक, सर्जरी विभागाध्यक्ष, IAES की अध्यक्ष प्रो. अंजलि मिश्रा, सचिव प्रो. पूजा रमाकांत, IMA MP State के सचिव डॉ. पुष्पराज भटेले सहित कई विशिष्ट लोगों द्वारा एक अत्याधुनिक AI चैटबॉट — थाईरोबॉट AI का शुभारंभ हुआ।

यह चैटबॉट हिंदी में उपलब्ध है और थायरॉइड की गांठ, कैंसर, हाइपोथायरॉइडिज्म, हाइपरथायरॉइडिज्म जैसे रोगों की सटीक जानकारी American Thyroid Association के दिशानिर्देशों के आधार पर देता है।

अब मरीजों को जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा — ज्ञान अब आपकी उंगलियों पर है।

विशेष बात:
स्तन, थायरॉइड और एंडोक्राइन, Surgery विभाग मध्य भारत का सबसे व्यस्त और उच्च-स्तरीय केंद्र है, जहाँ अत्याधुनिक व कम लागत वाली तकनीकों से रोगियों का इलाज किया जाता है, जैसे:

Microwave Ablation द्वारा थायरॉइड गांठ का इलाज — बिना चीरे, बिना भर्ती
मिनिमल इनवेसिव एंडोस्कोपिक थायरॉइड और पैराथायरॉइड सर्जरी
Pheochromocytoma व अन्य एड्रिनल ट्यूमर के लिए रेट्रोपेरिटोनोस्कोपिक सर्जरी
स्तन कैंसर का उन्नत इलाज — Sentinel Lymph Node Biopsy, Touch Imprint Cytology, oncoplastic Reconstruction, और Local Perforator Flaps द्वारा पार्शियल ब्रेस्ट रीकंस्ट्रक्शन

हमारा संकल्प:
हर मरीज को साक्षर बनाना, सही समय पर सही निर्णय में मदद करना और इलाज को भरोसेमंद हाथों में सुनिश्चित करना।

चैटबॉट इस्तेमाल करें:
[थाईरोबॉट AI से बात करें](https://chatgpt.com/g/g-6832bbc85d8c8191ad72e30398e34a12-thaaiirobontt-ai)

#थायरॉइड #गर्दन American Association of Endocrine Surgeons Jabalpur, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Jansampark Jabalpur

स्तन कैंसर जागरूकता माह अक्टूबर: आप सभी को स्तन कैंसर के बारे में क्या जानना जरूरी है:१. हर ८ में से १ महिला को स्तन कैं...
03/10/2023

स्तन कैंसर जागरूकता माह अक्टूबर:

आप सभी को स्तन कैंसर के बारे में क्या जानना जरूरी है:

१. हर ८ में से १ महिला को स्तन कैंसर की बीमारी होगी

२. भारत में स्तन कैंसर के रोगी एडवांस स्टेज में आते हैं और कैंसर के आक्रामक होने का खतरा भी ज्यादा होता है

३. अमेरिका के मुकाबले भारत की महिलाओं की स्तन कैंसर से जान जाने का खतरा २५ गुना ज्यादा है

४. विशेषज्ञ द्वारा स्तन परीक्षण और नियमित मैमोग्राफी से ये सारे खतरे कम हो जाते हैं

#स्तन कैंसर #कैंसर #मध्यप्रदेश #जबलपुर

थायरॉइड कैंसर जागरूकता माह सितंबर:थायरॉइड कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो की बहुत एडवांस स्टेज या अगर शरीर के दूसरे हिस्से में ...
01/09/2023

थायरॉइड कैंसर जागरूकता माह सितंबर:

थायरॉइड कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो की बहुत एडवांस स्टेज या अगर शरीर के दूसरे हिस्से में भी फैल गया हो, तब भी उसको इलाज द्वारा काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। दुर्भाग्यवश इस क्षेत्र में लोगो में जागरूकता नहीं होने के कारण ज्यादातर मरीज ऐसी स्थिति में आते हैं जिसका कोई उपाय नहीं होता। गले में कोई भी गांठ कैंसर हो सकती है अतः विशेषज्ञ से उसकी जांच करवाएं। देरी जानलेवा हो सकती है।
महिलाओं को पुरुषो से तीन गुना ज्यादा खतरा होता है।
विगत माह करीब चार ऐसे मरीजों आए जिनकी बीमारी इलाज की स्तिथि से बाहर निकल चुकी थी।

सर्जरी विभाग NSCB medical college JABALPUR पूरे मध्य भारत का एकमात्र सघन क्षमता का थायरॉइड एवं एंडोक्राइन कैंसर केंद्र है ( HIGH VOLUME THYROID AND ENDOCRINE SURGERY CENTER) जहा इस कैंसर का पूर्णतः निशुल्क इलाज होता है। अतः किसी भी मरीज को गले में गठान होने पर उसे यहां जरूर परीक्षण के लिए भेजे।

Jabalpur, Madhya Pradesh Smart City Jabalpur Madhya Pradesh Jogs Jabalpur J S A MP Rewa, India Smart Satna Indore, India

First Image courtesy American Association of Endocrine Surgeons

थायरॉइड सर्जरी अगर विषेशज्ञ सर्जन द्वारा की जाए तो डे केयर के रूप में की जा सकती है। अमेरिका में ८० प्रतिशत से ज्यादा था...
18/09/2022

थायरॉइड सर्जरी अगर विषेशज्ञ सर्जन द्वारा की जाए तो डे केयर के रूप में की जा सकती है। अमेरिका में ८० प्रतिशत से ज्यादा थायरॉइड सर्जरी डे केयर होती है यानी २४ घंटे के अंदर छुट्टी हो जाती है। हमारे यहां जो की मध्य भारत का एकमात्र हाई वॉल्यूम थायरॉइड सर्जरी केंद्र है, ३० से ४० प्रतिशत डे केयर सर्जरी होती है।

https://youtube.com/channel/UCWV23H3rtq82yPJLfS5njKg

https://youtu.be/Qi5yqLBKjWk

#थायरॉइड #सर्जरी

Thyroid surgery is performed as an outpatient in 70-80% of patients in the US. It is safe when performed by high-volume surgeons. https://www.youtube.com/watch?v=ZNsmcrD8-jE&t=1s

American Association of Clinical Endocrinology ThyCa, Inc. Endocrine Society

Thyroid Nodule Treatment without Surgery using a needle with microwave ablation. Latest advanced treatment for benign Th...
13/09/2022

Thyroid Nodule Treatment without Surgery using a needle with microwave ablation. Latest advanced treatment for benign Thyroid nodules.
थायरॉइड गठान का इलाज बिना चीरा बिना सर्जरी द्वारा केवल एक सुई द्वारा

https://youtu.be/Qi5yqLBKjWk

थायरॉइड गांठ का बिना सर्जरी इलाजन चीरा न बेहोशी न भर्तीTreatment of thyroid nodule without any cut over neck through a needle. This is the lates advancement ...

18/06/2022

In this video Dr. Chaitra Sonthineni (Breast Surgeon, PINK Breast Cancer Centre, Vijayawada) explains what screening mammography is, types of mammography, wh...

22/03/2021
आज विश्व कैंसर दिवस है। इस अवसर पर विभिन्न माध्यमों से आप सबको संदेश देने का केवल एक ही मकसद है- कैंसर के प्रति जागरुकता...
03/02/2021

आज विश्व कैंसर दिवस है। इस अवसर पर विभिन्न माध्यमों से आप सबको संदेश देने का केवल एक ही मकसद है- कैंसर के प्रति जागरुकता। क्यों कि यदि कैंसर प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाए तो उसका इलाज बहुत ही आसान होता है। कई सारे कैंसर जैसे स्तन एवं थायरॉइड पूरी तरह से ठीक भी हो सकते हैं। एडवांस स्टेज में कैंसर का इलाज काफी जटिल हो जाता है । अभी एक ७० वर्ष के बुजुर्ग गले में गांठ लेकर प्रयागराज से आए। जांच में पता चला कि यह थायरॉइड कैंसर है जो कि फेफड़े और यकृत में फेल चुका है। कई जगहों से लोगो ने उनको बोला कि अब इसका कुछ नहीं हो सकता घर ले जाकर सेवा करो। यहां पर सर्जरी एवं अनेस्थेसिया टीम ने उनकी सर्जरी प्लान की। यह ऑपरेशन तकनीकी रूप से बहुत जटिल था। क्योंकि उम्र ज्यादा थी और फेफड़े में कैंसर था। मस्तिष्क से खून ले जाने वाली नस तथा आवाज की नसें कैंसर के द्वारा पूरी तरह इन्वॉल्व थी। करीब ६ घंटे के ऑपरेशन के बाद कैंसर को निकाला गया। सारी नसे सुरक्षित बच गई। ऑपरेशन के पांचवे दिन उनको छुट्टी दे दी गई है। आगे सहायक दवा ( रेडियो एक्टिव आयोडीन) का प्लान है। एडवांस स्टेज में होने पर भी थायरॉइड कैंसर का इलाज कराना चाहिए क्योंकि इससे मरीज का जीवन आसान एवं बहुत लंबा हो सकता है।
#विश्वकैंसरदिवस
#थायरॉइडकैंसर
#थायरॉइडसर्जरी
#इंडोक्राइनसर्जरी
#टीमएनएससीबीसर्जरी

Address

Jabalpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BreaTh Easy-Breast and Thyroid Cancer Care posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to BreaTh Easy-Breast and Thyroid Cancer Care:

Share

Category