03/04/2024
बंसल ब्लड बैंक
बंसल पैथोलॉजी सेंटर
सूचना का खंडन
सभी शुभचिंतकों लो सूचित किया जाता है कि, हमारी संस्था "बंसल ब्लड सेंटर ' एवं बंसल पैथोलॉजी सेंटर के सन्दर्भ में न्यूसपेपर में यह खबर आयी है कि संस्था का पंजीयन निरस्त कर कर दिया गया है। यह पूर्णतः गलत है। यह खबर त्रुटिवश प्रिंट हो गयी है। दोनों संस्थाओं हेतु कार्यालय , मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी , जबलपुर, खाद्य एवं औषधि विभाग, भोपाल, तथा FDA हेड ऑफिस, नयी दिल्ली के द्वारा नियमानुसार वर्ष 2027 तक का पंजीयन प्रदान किया गया है। इसकी कॉपी सभी समाचार पत्रों के माननीय सम्पादकों एवं समस्त डिजिटल मीडिआ को त्वरित रूप से भेज दी गयी है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार का भ्रम न रहे।
अतः संस्था द्वारा पूर्ण साक्ष्यों के साथ , सर्वसाधारण को सूचित किया जा रहा है कि मीडिया द्वारा त्रुटिवश प्रिंट कि गई खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक, एवं बेबुनियाद है।
समस्त बंसल परिवर
आपकी सेवा में 25 वर्षों से अग्रणी