Dr-Shubham Awasthi

Dr-Shubham Awasthi डॉ.शुभम् अवस्थी B.SC.,B.A.M.S.,M.D.,H.I.,M.B.A.

भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 एशिया कप का फाइनल मुक़ाबला जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!हमे आप पर गर्व है। जय हिन्द!...
28/09/2025

भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 एशिया कप का फाइनल मुक़ाबला जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!

हमे आप पर गर्व है। जय हिन्द!

विजयादशमी उत्सव 2025 संघ शताब्दी वर्ष 🚩
28/09/2025

विजयादशमी उत्सव 2025
संघ शताब्दी वर्ष 🚩

28/09/2025

निशुम्भ शुम्भ गर्जनी, प्रचण्ड मुण्ड खण्डिनी ।
बनेरणे प्रकाशिनी, भजामि विन्ध्यवासिनी ॥

*जय माँ शारदा*शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि ( चौथ ), विक्रम संवत 2082, शारदीय नवरात्रि चतुर्थ दिवस,आश्विन मास स्वर्ण श्रृंगार ...
25/09/2025

*जय माँ शारदा*
शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि ( चौथ ), विक्रम संवत 2082, शारदीय नवरात्रि चतुर्थ दिवस,आश्विन मास स्वर्ण श्रृंगार दर्शन,सर्व सिद्ध माँ शारदा देवी मैहर माता की आरती और दर्शन करने का सौभाग्य मिला 🙏🏼🚩

या देवी सर्वभूतेषु काली रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।जबलपुर के सुप्रसिद्ध श्री सिद्धपीठ माँ काल...
24/09/2025

या देवी सर्वभूतेषु काली रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

जबलपुर के सुप्रसिद्ध श्री सिद्धपीठ माँ काली मंदिर वाली मैया

।। जय मां काली ।।

23/09/2025
21/09/2025

"ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते"

जब ओडिशा के राजा इंद्रयुम्न जगन्नाथ जी की प्रतिमा का निर्माण कैसे होगा यह सोच रहे थे उसी वक्त एक वृद्ध कलाकार ने कहा कि ...
17/09/2025

जब ओडिशा के राजा इंद्रयुम्न जगन्नाथ जी की प्रतिमा का निर्माण कैसे होगा यह सोच रहे थे उसी वक्त एक वृद्ध कलाकार ने कहा कि मूर्ति बनाने का काम मुझ पर छोड़ दो,

लेकिन मुझे एकांत स्थान चाहिए, मैं इस कार्य में कोई अवरोध नहीं चाहता हूँ, मैं यह मूर्ति निर्माण एक बंद कमरे में करूँगा, मूर्ति बनने पर मैं स्वयं दरवाजा खोल दूंगा। उस कमरे के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं आना चाहिए।

आप सभी बाहर संगीत बजा सकते हैं जिससे मेरे औजारों की आवाज़ बाहर तक ना आये। यह मूर्ति का कार्य 21 दिनों तक चलेगा, तब तक मैं ना कुछ खाऊंगा ना पिऊंगा।

सभी लोग अपने कानों को दरवाज़ों पर लगा लेते थे और औजारों की आवाज़ सुना करते थे।

अचानक 15 वें दिन आवाज़ आना बंद हो गयी। रानी गुंडिचा बेहद चिंतित हो गई कि कहीं अंदर कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। उन्होंने धक्का देकर दरवाज़ा खोल दिया और वृद्ध को दिया हुआ वचन टूट गया।

दरवाज़ा खुलते ही मूर्तिकार अदृश्य हो गया, मूर्ति अधूरी रह गयी।

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा के हाथ - पैर नहीं बन पाए थे। राजा और रानी विलाप करने लगे।

तब भगवान ने उनसे कहा कि आप लोग चिंता न करो, मूर्ति बनाने वाला वृद्ध स्वयं भगवान विश्वकर्मा जी थे।

जिन मूर्तियों को तुम अधूरा समझ रहे हो वास्तव में वैसी ही बननी थी।

अब आप लोग नीलांचल पर 100 कुएं बनवाओ, 100 यज्ञ करवाओ, कुओं के जल से मेरा अभिषेक करवाओ, उसके बाद स्थापना ब्रह्मदेव करेंगे।

वहां पर नारद जी तुम्हे लेकर जायेंगे। इस तरह से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्ति की स्थापना हुई।

#विश्वकर्मा_दिवस

कंद मूल फल सुरस अति दिए राम कहुँ आनि।प्रेम सहित प्रभु खाए बारंबार बखानि॥भावार्थ-उन्होंने अत्यंत रसीले और स्वादिष्ट कन्द,...
16/09/2025

कंद मूल फल सुरस अति दिए राम कहुँ आनि।
प्रेम सहित प्रभु खाए बारंबार बखानि॥

भावार्थ-उन्होंने अत्यंत रसीले और स्वादिष्ट कन्द, मूल और फल लाकर श्री रामजी को दिए। प्रभु ने बार-बार प्रशंसा करके उन्हें प्रेम सहित खाया॥

जय श्री सीताराम 🙏🏻💐🚩
जय श्री हनुमान जी 🙏🏻💐🚩

16/09/2025

मेरा एकांत ही मेरा विजयस्थल है

11/09/2025

श्रद्धा ही साध्य है, यही भावना श्राद्ध है

Address

Jabalpur
482002

Telephone

+919039127937

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr-Shubham Awasthi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr-Shubham Awasthi:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category