Dr Tapu Mohanty

Dr Tapu Mohanty Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr Tapu Mohanty, Doctor, Jabalpur.

कला जगत की अपूरणीय क्षति ....संस्कारधानी जबलपुर के विख्यात वरिष्ठ रंगकर्मी, नाट्य निर्देशक, विवेचना रंगमंडल के निर्देशक ...
21/09/2025

कला जगत की अपूरणीय क्षति ....संस्कारधानी जबलपुर के विख्यात वरिष्ठ रंगकर्मी, नाट्य निर्देशक, विवेचना रंगमंडल के निर्देशक श्री अरुण पांडेय जी का देहावसान...परमपिता परमात्मा उनकी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें और परिवार को इस दुखद समय मे संबल प्रदान करें... सादर श्रद्धांजलि 💐 💐 💐 ॐ शांति.. शांति..शांति: ।।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक तथा अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख. रहे माननीय मधुभाई कुलकर्णी जी का आज देवगिरि प्...
18/09/2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक तथा अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख. रहे माननीय मधुभाई कुलकर्णी जी का आज देवगिरि प्रान्त के मुख्यालय छत्रपति संभाजी नगर में देहावसान हो गया । वहाँ पर संघ द्वारा संचालित डॉ हेड्गेवार रुग्णालय में वे कुछ दिनों से चिकित्सित हो रहे थे।

आज उनका नस्वर शरीर स्वयंसेवक एवं परिचित तथा परिजनों के लिये दर्शनार्थ “समर्पण” कार्यालय में अ पराह्ण 4 बजे तक रखा गया है।
तत्पश्चात उनके आत्मा-रहित-शरीर को Shri Ramchandra Instute of Medical Sciences ( R.K. Damani Medical College ले जाया जायगा। उन्होंने आयुर्विज्ञान विद्यार्थियों के अध्ययन व शोध कार्य रूपी राष्ट्र कार्य हेतु अपने देह दान कर दिया था।
जीवन का क्षण क्षण व तन का कण कण माँ भारती की सेवा एवं विकास तथा राष्ट्र को पुनः परम वैभव के शिखर पर पहुँचाने के कर्तव्य पूर्ति हेतु समर्पित करने वाले पूज्य मधु भाई जी, मृत्योपरान्त अपने मृत शरीर को भी समाज व राष्ट्र हित में दान. दे गये।
मेरी जानकारी के हिसाब से मूलतः कर्णाटक के रहने वाले श्री मधु भाई उच्च शिक्षा ते उपरांत संघ कार्य हेतु पूर्ण पूर्ण समय दे कर प्रचारक निकले। गुजरात प्रान्त में आप कार्य करते हुये मधु राव से मधु भाई बन गये।
1990 के दशक में आप गुजरात प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रहे। उसी दौरान आप से पहली बार भेंट हुई। लगभग 1996 के आसपास उन्हें गुजरात के साथ साथ पश्चिम महाराष्ट्र और विदर्भ प्रान्त को ले कर संघ के पश्चिम क्षेत्र का क्षेत्र प्रचारक का दायित्व मिला। इस समय में मैं भी महाकौशल प्रान्त मुख्यालय केशव कुटी में आ गया था। श्रद्धेय मधु भाई जी का उस दौरान संपूर्ण महाकोशल में हर जिलों में प्रवास रहा। वे यहाँ पर स्वर्गीय मनोहर राव सहस्रबुद्धे जी के यहाँ भोजन में साथ में पैदल पैदल मेरे साथ बात करते करते गये थे । [ज्ञात हो कि पूर्व प्रचारक व भाजपा संभाग संगठन मंत्री रहे श्री सहस्रबुद्धे जी के संपूर्ण परिवार का कोल्हापुर में सडक हादसे से ज्येष्ठ पुत्र व्यतीत सभी का दुःखद निधन हो गया था। ]
पूज्य मधु भाई जी एक एक स्वयंसेवक के लिये समय दे कर उसे तरासते थे, राष्ट्र कार्य हेतु कार्यकर्ता ‌निर्माण करने।
वर्ष 2000 के दशक में संघ के अखिल भारतीय दायित्व में आये और माननीय स्वर्गीय सुरेश राव केतकर जी के बाद श्री मधु भाई अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के मार्गदर्शक-पालक अधिकारी बनें। संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख का दायित्व में रहे। अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रहे।
सन् 2012 जून महिने में वन स्वर (वन साहित्य अकादमी) के माध्यम से माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के साथ मिल कर भोपाल रवीन्द्र भवन में एक त्रि-दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा था। माननीय मधु भाई कुलकर्णी उस में पुरे समय उपस्थित रह कर हम को सुचारु रूप से कर्तव्य करने प्रत्यक्ष मार्गदर्शन दे रहे थे।
सुबह शहीद शंकर शाह जी को हुतात्मा प्रणाम के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर आया और आदरणीय जुगराजधर जी के अपने एक कार्यकर्ता के यहाँ गमी में बैठने निकले तो दुःखद समाचार मिला मा. मधु भाई नहीं रहे। आना जाना तो संसार का नियम है पर इस शताब्दी वर्ष में रह कर थोड़ा देख लेते, हम सभी को प्रोत्साहित करते , हम लोगों की बैटरी पुनः चार्ज कर देते। इतना मन में मानवीय मन में कष्ट है, हम सभी कार्यकर्ताओं का।
उनके चले जाने से मन स्तब्ध है, लगाव के कारण मर्माहत हूँ। वे तो सर्वस्वत्यागी महामानव थे। वे तो पितृ पक्ष में गोलक की ओर महा प्रस्थान किया। वैसे भी वे दिव्यात्मा-शुद्धात्मा थे। कैलास या विष्णु पाद तो उनके लिये प्राप्त होगा ही होगा। प्रभु श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि माननीय मधु भाई जी की दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शरण दें।
पूज्य मधु भाई कुलकर्णी जी को सादर सभक्ति नमन और सादर विनम्र श्रद्धांजलि
डॉ तपु महान्ति
वन स्वर

18/09/2025
1857 क्रान्ति के अमर शहीद गोंड राजा शाह जी और कुँवर रघुनाथ शाह जी को हुतात्मा प्रणाम @18 सितम्बर 2025👆🏼💐🙏🏼💐
18/09/2025

1857 क्रान्ति के अमर शहीद गोंड राजा शाह जी और कुँवर रघुनाथ शाह जी को हुतात्मा प्रणाम @18 सितम्बर 2025👆🏼💐🙏🏼💐

17/09/2025
17/09/2025

प्रथम भारतीय स्वातंत्र्य क्रान्ति 1857के प्रथम बलिदानी अमर शहीद गोंड सम्राट शंकर शाह जी और कुँवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें अनन्त कोटि नमन और सादर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूँ।🙏🏼💐🌹💐💐🌹
"डॉ तपु महान्ति
कृष्ण राव सप्रे शोध संस्थान, वन स्वर

आदि अभियन्ता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयन्ती पर आप सभी को असीम आन्तरिक शुभ मंगल कामनायें....💐🌹🙏🏼डॉ तपु महान्ति, वन स्...
16/09/2025

आदि अभियन्ता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयन्ती पर आप सभी को असीम आन्तरिक शुभ मंगल कामनायें....💐🌹🙏🏼
डॉ तपु महान्ति, वन स्वर

Address

Jabalpur
482002

Telephone

+919425387536

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Tapu Mohanty posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Tapu Mohanty:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category