Anant Multispeciality Hospital

Anant Multispeciality Hospital Anant Multispeciality Hospital is one of central India's finest hospitals located in Jabalpur M.P. founded by Neurosurgeon, Dr. B. K. Pansey.

Anant Hospital provides medical services to patients with care, compassion and commitment.

02/04/2025

World Autism Awareness Day

हर साल 2 अप्रैल को पूरी दुनिया में वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (Autism Spectrum Disorder - ASD) के प्रति जागरूकता फैलाना और ऑटिज्म से प्रभावित लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देना है।
ऑटिज्म से जूझ रहे लोग अक्सर समाज से कटा हुआ महसूस कर सकते हैं, क्योंकि उनकी सोचने, समझने और बातचीत करने का तरीका दूसरों से अलग होता है। यह दिन हमें उनकी जरूरतों को समझने और उनके लिए एक समावेशी वातावरण बनाने की प्रेरणा देता है।

Star Employee Of the Monthआपके उत्कृष्ट समर्पण और असाधारण देखभाल के लिए , हमें आपको महीने का हमारा स्टार कर्मचारी घोषित ...
29/03/2025

Star Employee Of the Month

आपके उत्कृष्ट समर्पण और असाधारण देखभाल के लिए , हमें आपको महीने का हमारा स्टार कर्मचारी घोषित करने पर गर्व है! हमारे अस्पताल और हमारे मरीजों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने के लिए धन्यवाद।

Visit - https://ananthospital.org/
Contact - +0761-2411961, +91-7400779494 =91 8770597070
Madan Mahal Railway Station Road, Wright Town, Jabalpur, Madhya Pradesh 482002

World TB DAY It’s Timeto test and trest latent TB infection.It’s Time to speak up.It’s Time to end stigma.It’s Time to S...
24/03/2025

World TB DAY
It’s Timeto test and trest latent TB infection.
It’s Time to speak up.
It’s Time to end stigma.
It’s Time to StrengthenTB education and awarenessamong health care providers.

Yes We Can End TB

22/03/2025

"विश्व जल दिवस" 1993 से हर साल 22 मार्च को मनाया जाने वाला विश्व जल दिवस संयुक्त राष्ट्र का वार्षिक उत्सव है। जल और स्वच्छता पर संयुक्त राष्ट्र की अंतर-एजेंसी समन्वय प्रणाली यूएन-वाटर थीम निर्धारित करती है और एक टास्क फोर्स का समन्वय करती है जो वैश्विक अभियान बनाती है।

14/03/2025

रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। यह प्रमुखता से भारत तथा नेपाल में मनाया जाता है।
पहले दिन को होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। दूसरे दिन, जिसे प्रमुखतः धुरेडी व धुरखेल या धूलिवंदन इसके अन्य नाम हैं, लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी दुश्मनी को भूल कर गले मिलते हैं और फिर से दोस्त बन जाते हैं। एक दूसरे को रंगने और गाने-बजाने का दौर दोपहर तक चलता है। इसके बाद स्नान कर के विश्राम करने के बाद नए कपड़े पहन कर शाम को लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं, गले मिलते हैं और मिठाइयाँ खिलाते हैं

होलिका दहन को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक मानते हैं. विष्णु भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए हिरण्यकश्यप की बहन होलिका उ...
13/03/2025

होलिका दहन को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक मानते हैं. विष्णु भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए हिरण्यकश्यप की बहन होलिका उनको जलती आग में लेकर बैठ गई. लेकिन हरि कृपा से प्रह्लाद का कुछ नहीं बिगड़ा और होलिका आग में जलकर मर गई. इस वजह से हर साल फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन करते हैं.

दिनांक 10/03/2025 को मानस भवन मे "पुलिस सम्मान समारोह 2024-25" का भव्य आयोजन--मध्य प्रदेश पुलिस विभाग, जिला जबलपुर के अं...
12/03/2025

दिनांक 10/03/2025 को मानस भवन मे "पुलिस सम्मान समारोह 2024-25" का भव्य आयोजन--

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग, जिला जबलपुर के अंतर्गत नगर निगम सीमा में स्थित समस्त थाना, साइबर शाखा तथा अपराध शाखा के चयनित पुलिसकर्मियों को सहयोग युवा समिति, मेगा माइंड्स इवेंट्स एवं नगर निगम जबलपुर के सहयोग से, जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश पुलिस के मार्गदर्शन में आयोजित पुलिस सम्मान समारोह 2024-25 में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में "अनंत मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल - हेल्थ पार्टनर" के रूप में उपस्थित रहा।

इस अवसर पर थाना मदन महल स्टाफ को अनंत मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. बी.के. पांसे सर तथा हॉस्पिटल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. मुकुल नेमा द्वारा सम्मानित किया गया।

नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों को अलग-अलग संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे उनकी निःस्वार्थ सेवा एवं कर्तव्यनिष्ठा को सराहा गया।

यह गरिमामयी कार्यक्रम माननीय अनिल सिंह कुशवाहा जी, पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। साथ ही, माननीय श्री अतुल सिंह जी, उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री संपत उपाध्याय जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Lid tear suturing in Pediatric CaseConsult our pediatricophthalmologistDr. Aboli PanseyMBBS, DNB, Opthalmolgyat Best Mul...
10/03/2025

Lid tear suturing in Pediatric Case

Consult our pediatric
ophthalmologist
Dr. Aboli Pansey
MBBS, DNB, Opthalmolgy

at Best Multispeciality Hospital Jabalpur - Anant Multispeciality Hospital.
Visit - https://ananthospital.org/
Contact - +0761-2411961, +91-7400779494 =91 8770597070
Madan Mahal Railway Station Road, Wright Town, Jabalpur, Madhya Pradesh 482002

congratulations🥳🥳🥳🥳🥳🥳
10/03/2025

congratulations🥳🥳🥳🥳🥳🥳

Captain Rohit Sharma, you beauty 🫶🫶

| Rohit Sharma

जब दवा से आराम न मिले, सर्जरी है सही समाधान! अगर आपकी सेहत बार-बार बिगड़ रही है और दवाओं से राहत नहीं मिल रही, तो सर्जरी...
10/03/2025

जब दवा से आराम न मिले, सर्जरी है सही समाधान!

अगर आपकी सेहत बार-बार बिगड़ रही है और दवाओं से राहत नहीं मिल रही, तो सर्जरी ही बेहतर समाधान हो सकता है।

✅ अपेंडिक्स सर्जरी (Appendectomy) – अपेंडिक्स में सूजन या संक्रमण होने पर
✅ पित्ताशय की पथरी सर्जरी (Cholecystectomy) – गॉलब्लैडर स्टोन की समस्या में
✅ हर्निया सर्जरी (Hernia Repair) – पेट या जांघ में उभार और दर्द होने पर
✅ बवासीर व फिशर सर्जरी (Hemorrhoidectomy/Fissure Surgery) – लंबे समय से चल रही समस्या में
✅ थायरॉइड सर्जरी (Thyroidectomy) – थायरॉइड ग्रंथि में गांठ या असामान्य वृद्धि होने पर
✅ आंतों की सर्जरी (Bowel Surgery) – आंतों में रुकावट, संक्रमण या कैंसर की स्थिति में
✅ डायबिटिक फुट व अल्सर सर्जरी – जख्म ठीक न होने पर संक्रमण से बचाव के लिए
✅ ट्यूमर/गांठ निकालने की सर्जरी – शरीर के किसी भी हिस्से में अनावश्यक वृद्धि होने पर

🔹 समय पर इलाज पाएं, स्वस्थ जीवन जिएं! 🔹

📞 विशेषज्ञ से परामर्श लें और सही इलाज करवाएं!

Dr. V.k. TANEJA
MS (Surgery)
(Department Of General Surgery)

Visit - https://ananthospital.org/
Contact - +0761-2411961,
+91-7400779494 +91 8770597070
मदन महल रेलवे स्टेशन रोड, राइट टाउन, जबलपुर, मध्य प्रदेश 482002

#सर्जरी #स्वास्थ्य #बेस्टट्रीटमेंट #जनरलसर्जरी









आज दिनांक 08 मार्च को अनंत मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कैक काटकर मनाया गया । महिला दिवस के ...
08/03/2025

आज दिनांक 08 मार्च को अनंत मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कैक काटकर मनाया गया । महिला दिवस के अवसर में पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रथम स्थान लेखा विभाग से श्रुति कनौजिया को दिया गया ।
इस अवसर पर संस्था की महिला कर्मचारियों में से चयन करके स्टार ऑफ द मंथ एवं एक्सीलेंस परफॉर्मेंस का सर्टिफिकेट भी वितरण किया गया ।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अनंत मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. माणिक पांसे,डॉ.अबोली पांसे डॉ.पारिजात पांसे डॉ.अलका वैद्य,डॉ. गरिमा शर्मा, सरिता गुप्ता एवं समस्त मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

Address

Madan Mahal Station Road, Wright Town, Jabalpur (M. P. )
Jabalpur
482002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anant Multispeciality Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Anant Multispeciality Hospital:

Share

Category