23/09/2025
ब्रॉन्काइटिस (Bronchitis) एक सामान्य लेकिन गंभीर श्वसन रोग है, जिसमें फेफड़ों की नलिकाओं (Bronchial Tubes) में सूजन आ जाती है। इससे रोगी को लगातार खाँसी, बलगम, सीने में भारीपन, सांस लेने में तकलीफ़ और थकान जैसी समस्याएँ होती हैं।
👩⚕️ डॉ. निधि दीक्षित, अनुभवी फेफड़ों की रोग विशेषज्ञ, ब्रॉन्काइटिस के लिए देती हैं –
सही डायग्नोसिस और आधुनिक टेस्ट
इनहेलर व दवाइयों द्वारा उपचार
Lifestyle & Breathing Exercises की गाइडेंस
Personalized Care & Long-term Management
💠 विशेष ध्यान:
समय पर इलाज न कराने पर ब्रॉन्काइटिस, अस्थमा या क्रॉनिक लंग डिजीज में बदल सकता है।
🌸 डॉ. निधि दीक्षित के साथ अपनाइए स्वस्थ साँसों की नई शुरुआत।