24/12/2024
○○○○○○○○○○○○○○○○☆☆☆○○○○○○○○○○○○○○○○
मेरे पिताजी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर *विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर* का आयोजन *2जनवरी* को किया जा रहा है
**********************☆☆☆************************
स्वर्गीय पिताजी, स्वर्गीय माताजी की स्मृति में चरक आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा केंद्र द्वारा विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों द्वारा नाड़ी परीक्षण कर गठियावात,आर्थराइटिस, जोड़ों के रोग, गर्दन-कमर-घुटना दर्द, स्लिप डिस्क, साईटिका, स्पाॅडिलाइटिस, न्यूरोलाॅजिकल रोग एव उदर रोग आदि रोगों की चिकित्सा प्रदान की जाएगी!
-दिनांक-
*2 जनवरी 2025 गुरुवार*
-समय-
सुबह 10 बजे से 2 बजे तक
शिविर की विशेषताएं-
1-नि:शुल्क चिकित्सक परामर्श
2-जोड़ों के दर्द के लिए होने वाली ₹1500 की BMD जांच नि:शुल्क की जाएगी
( प्रथम 100 मरीजों की )
3-प्रथम 100 मरीजों की नि:शुल्क शुगर की जांच
4-निःशुल्क परीक्षण एवं आहार-विहार की सलाह।
असुविधा से बचने के लिए रजिस्टेशन करवाये ।
*नोट- प्रथम 100 मरीजों का रजिस्टेशन नि:शुल्क है ।*
🏥
_चरक आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा केंद्र_
3,4 समदडिया काम्पलैक्स न•1, पंजाब बैंक के सामने, पारिजात बिल्डिंग (एक्सिस बैंक) के पास, मेन रोड चेरीताल, जबलपुर
☎️ *07613556410*
डॉ कमलेश गुप्ता
🌟🙏🌟