17/06/2025
जय जय जय श्री महाकाल महाराज जी की जय हो जय।।।।
Bhoomi Poojan Ceremony Held at G.S. College, Jabalpur for Installation of Lift and Construction of Grand Seminar Hall
Jabalpur, June 17, 2025 — A Bhoomi Poojan ceremony was held today, June 17, 2025, at G.S. College of Commerce and Economics, Jabalpur, for the installation of a lift in the administrative building and the construction of a spacious seminar hall on the second floor.
On this occasion, Dr. Amrendra Pandey, In-charge Member of the Madhya Pradesh Education Board (Jabalpur Branch) and Chairman of the Governing Body of G.S. College, along with the Principal, Dr. Naresh Chandra Tripathi, performed the Bhoomi Poojan with due rituals.
The event was graced by the presence of the College Dean Dr. D.B. Koshta, Vice Principals Dr. Shivkumar Vyas and Dr. Gyanendra Tripathi, along with all faculty members and staff.
In his address, Dr. Amrendra Pandey stated that this construction will further enhance the academic and physical infrastructure of the college and will provide students with a more enriched learning environment.
*जी.एस. कॉलेज, जबलपुर में लिफ्ट एवं वृहद सेमिनार हॉल निर्माण हेतु भूमिपूजन सम्पन्न*_
जबलपुर, 17 जून 2025 — जी.एस. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, जबलपुर में आज दिनांक 17 जून 2025 को प्रशासनिक भवन में लिफ्ट स्थापित करने तथा द्वितीय मंजिल पर एक वृहद सेमिनार हॉल के निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश शाखा, जबलपुर के प्रभारी सदस्य एवं जी.एस. कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. अमरेन्द्र पाण्डेय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश चन्द्र त्रिपाठी ने विधिवत रूप से भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीन डॉ. डी.बी. कोष्टा, उपप्राचार्य डॉ. शिवकुमार व्यास एवं डॉ. ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
डॉ. अमरेन्द्र पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह निर्माण कार्य महाविद्यालय की शैक्षणिक व भौतिक सुविधाओं को और अधिक सशक्त करेगा तथा विद्यार्थियों को बेहतर अधिगम वातावरण उपलब्ध होगा।