K D Group of Homeopathic clinics

K D Group of Homeopathic clinics के डी होम्योपैथी, जयपुर होम्योपैथी से इलाज के लिए क्लिनिक्स का समूह है

29/05/2024

कहीं मशीन में खराबी तो नही😊
:::
एक मरीज की बड़ी बहन आज अपने ट्रीटमेंट के लिए आई तो मैंने पूछा कि आपकी छोटी बहन कैसी है अब? तो उन्होंने बताया कि जिस बड़ी ओवरी सिस्ट के लिए सर्जन ने अर्जेंट ऑपरेशन बोला था आपकी(होम्योपैथिक) दवाई के बाद की सोनोग्राफी में वो दिखी ही नहीं,
कहीं सोनोग्राफी मशीन में तो खराबी नही थी?
ऐसा हो सकता है क्या कि होम्योपैथिक दवाइयों से इतना जल्दी ठीक हो गई😊🤔
मैंने कहा: दवाई से वो सही हो गई इसमें आश्चर्य जैसी कोई बात नही है।।

28/05/2024

कल मैने 3 ऐसे मरीज देखे जो आज सिर्फ इसलिए बीमार हैं क्योंकि किसी दूसरे ने उनको कुछ ऐसा कह दिया जो गलत था या दूसरे ने ऐसा व्यवहार कर दिया जो गलत था एवम् इस गलत बात को मरीजों ने इतना गहराई में सोचा जिससे आज उनको बड़ी बीमारियां(बी पी,थायराइड,नींद न आना,मोटापा,चिड़चिड़ापन एवम् अन्य) हो गए।

के डी होम्योपैथी ऐसे मरीजों को स्वस्थ करने में सजगता से काम कर रही है क्योंकि हमारा मिशन ही स्वास्थ्य है।।
🙏🙏

Incurable is what u can't cure
19/05/2024

Incurable is what u can't cure

K d Homeopathy  # fast  # permanent
18/05/2024

K d Homeopathy # fast # permanent

09/05/2024

आपका स्वास्थ्य
हमारा लक्ष्य
: सालों का दर्द 7 दिन में 70% ठीक हो जाए एवम् वो भी बिना दर्द की दवाई के, ये तभी संभव है जब आपने होम्योपैथी को गहराई तक जाना हो एवम् उसकी गहराई का उपयोग किया हो।
गठिया बाय # सही ईलाज #पूरा ईलाज # के डी होम्योपैथी।

Medicine= staphysagria 30👉

20/04/2024

स्वास्थ्य ही धन है

एवम् उस धन की रक्षक है के डी होम्योपैथी 🤝

03/12/2023

आजकल दिनचर्या खराब होने की वजह से पेट की दिक्कतें,कब्ज,गैस इत्यादि बढ़ती जा रही हैं एवम् पेट की दिक्कतें अगर लंबे समय तक रहती हैं तो फिर
पाइल्स/फिशर/फिसचुला की बीमारी होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं या हो जाती है।
तो इन बीमारियों से बचने के लिए पेट की दिक्कत्तों का समय रहते ईलाज करवाएं। या अगर ये बीमारियां हो गई हैं तो इनका भी स्थाई इलाज के डी होम्योपैथी के पास है।
संपर्क सूत्र: 9680735921,8209210062

21/11/2023

फैट्टी लिवर आजकल की आम समस्या बनती जा रही है। जिसकी वजह से पाचन से लेके दिल की नाड़ियों में कोलेस्ट्रॉल जमा होने(ब्लॉकेज) एवम् लिवर सिरोसिस तक का खतरा रहता है। इसलिए समय पर इसका इलाज करवाना जरूरी है एवम् इससे पहले आपको अपनी लाइफस्टाइल को सही करना जरूरी है

स्वस्थ रहे खुश रहें😊😊

पित्ती या दाफ़ड : इसका कारण ऑटोइम्यून डिसऑर्डर माना जाता है जिसमें शरीर के किसी भी हिस्से में कभी भी पित्ती निकल आती है,...
03/11/2023

पित्ती या दाफ़ड
: इसका कारण ऑटोइम्यून डिसऑर्डर माना जाता है जिसमें शरीर के किसी भी हिस्से में कभी भी पित्ती निकल आती है, बहुत तेज खुजली होती है और कई मरीजों में जलन एवम् घबराहट भी हो सकती है।

ईलाज: मैंने होम्योपैथी को इसमें बहुत ही कारगर पाया है। 3 से 5 महीनों में मरीज पूरी तरह ठीक हो जाता है यानी दवाइयां बन्द करने के बाद भी वापिस नहीं होता। एवम् आपको ज्ञात है कि होम्योपैथी के कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं।

स्वस्थ रहें होम्योपैथी के साथ😊😊

Migraine ?Why are you worrying?Think  # K D Homoeopathy  #
11/10/2023

Migraine ?

Why are you worrying?

Think # K D Homoeopathy #

जयपुर के लोग जो क्लिनिक पर फिजिकली आने में असमर्थ हैं एवम् अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर से सलाह करके दवाई लेना चाहते हैं/अपन...
12/09/2023

जयपुर के लोग जो क्लिनिक पर फिजिकली आने में असमर्थ हैं एवम् अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर से सलाह करके दवाई लेना चाहते हैं/अपना पूर्ण ईलाज करवाना चाहते हैं तो वो कॉल पर अपनी बीमारी की पूरी जानकारी दे के अपनी दवाइयां घर भी मंगवा सकते हैं।

जयपुर के आस पास: एक दिन
( डिलीवरी चार्जेज 200₹ मात्र)

वाटिका के आस पास: एक दिन
(डिलीवरी चार्जेज 100₹ मात्र)

संपर्क: 9680735921, 8209210062

Address

Vatika Bus Stand Vatika Jaipur
Jaipur
302029

Telephone

+919680735921

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K D Group of Homeopathic clinics posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to K D Group of Homeopathic clinics:

Share