29/05/2024
कहीं मशीन में खराबी तो नही😊
:::
एक मरीज की बड़ी बहन आज अपने ट्रीटमेंट के लिए आई तो मैंने पूछा कि आपकी छोटी बहन कैसी है अब? तो उन्होंने बताया कि जिस बड़ी ओवरी सिस्ट के लिए सर्जन ने अर्जेंट ऑपरेशन बोला था आपकी(होम्योपैथिक) दवाई के बाद की सोनोग्राफी में वो दिखी ही नहीं,
कहीं सोनोग्राफी मशीन में तो खराबी नही थी?
ऐसा हो सकता है क्या कि होम्योपैथिक दवाइयों से इतना जल्दी ठीक हो गई😊🤔
मैंने कहा: दवाई से वो सही हो गई इसमें आश्चर्य जैसी कोई बात नही है।।