
25/07/2025
अगर किसी भी भाई व बहिन को पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो ऑफिस से तुरंत विवाह प्रमाण पत्र या मैरिज सर्टिफिकेट लेना हो तो उसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है :- 1. वर तथा वधू का आधार कार्ड, 2. वर तथा वधू की दो-दो फोटो, 3. वर तथा वधू की तरफ से चारों गवाहो का आधार कार्ड, 4. वर तथा वधू की तरफ से चारों गवाहों का दो-दो फोटो i 5. उपरोक्त सभी लोगों का रजिस्टर मेल आईडी तथा उनके संपर्क मोबाइल नंबर, 6. अधिक जानकारी के लिए हमारे पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो ऑफिस का संपर्क नंबर बातचीत या व्हाट्सएप करने के लिए इस प्रकार है :- 9850570335, 7427031855
अब करें कम्प्लीट शादी, पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो के द्वारा वो भी रिश्ते के साथ बगैर दहेज़ के अपनी ही जाति व धर्म मे विवाह प्रमाण पत्र या मैरिज सर्टिफिकेट के साथ I PMB मे एडमिशन लेते ही 100 % की गारंटी के साथ तीन घंटे मे रिश्ता फाइनल और तीन दिन के भीतर-भीतर जातिनुसार शादी करवाई जाती है I अगर किसी भी लड़का की उम्र 21 से 30 वर्ष तक हो तो रिश्ता देखकर शादी करने के लिए कम से कम साढ़े पाँच लाख का बजट होना चाहिए, उम्र 30 वर्ष से अधिक होने पर प्रतिवर्ष ₹50,000 एक्स्ट्रा चार्ज है I बच्चा रो ब्याव मांडबा रो जोगाड़ हो तभी आप संपर्क साधने पर घणा चौका लागोजी I सभी तरह की जनरल, ओबीसी, एससी, एसटीसी, जाति मे जाट, यादव, राजपूत, गुर्जर, मीणा, खाती, वर्मा, रैगर, स्वामी, कोली, अरोड़ा, सोनी, सोनार, जैन, अग्रवाल, शर्मा, धोबी, खटीक, कुमावत, नाई, रस्तोगी, दर्जी, मारवाड़ी, गुजराती, विधवा, विधुर, तलाक शुदा एवं जातीय, अंतरजातीय वैवाहिक रिश्तो के लिए तुरंत संपर्क करें l पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो मे आपका हार्दिक स्वागत है, जोकि भारत की मात्र अकेली गवर्नमेंट रजिस्टर्ड कम्पनी है, और तय समय सीमा मे एडमिशन लेते ही रिश्ते के साथ साथ शादी भी करवाकर देती है i जिसने पिछले 18 वर्षो मे लगभग एक लाख चालीस हज़ार रिश्ते के साथ शादियां पूर्ण की है, पूरे भारत मे इसकी 90 ब्रांचेज तथा लगभग दो हज़ार कॉन्ट्रैक्ट बेसिस वर्कर है, आपका संपर्क और हमारा प्रयास लोंगो के घर बसाने का काम करते है I हेड ऑफिस :- पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो, 183, लेन 6, शिवनगर ए, नियर दिल्ली बायपास & कालवाड रोड, हरनाथपुरा, झोटवाड़ा जयपुर राजस्थान भारत – 302012, संपर्क :- MD, डॉ. नाथूराम चौधरी 7427031855, 9850570335, Note :- फोन करने का समय सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक i
पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो ऑफिस में रिश्ता देखकर शादी करने हेतु एड्मिशन के लिए आने से पहले निम्न चीजों की तैयारी करके आये :-
1. जिस दिन आपको PMB ऑफिस मे एडमिशन के लिए आना है, तो उसके पहले रोज का एडमिशन समय का बुकिंग समय होने पर ही आपको ऑफिस में एंट्री दी जाएगी l अगर बुकिंग समय पर ऑफिस नहीं पहुँचे तो एक घण्टे के बाद आपकी एंट्री निरस्त कर दी जाएगी i
2. ऑफिस में आने से पहले आपके पास आपके मोबाइल मे अपना आधार कार्ड के साथ साथ दस फोटो पैर से लेकर सिर तक की बगैर चश्मे लगाए अलग अलग ड्रेस में अलग-अलग जगह की खींची हुई साफ साफ आपके मोबाइल मे होना ज़रूरी हैं l
3. अपने ख़ुद के मकान का एक तीन मिनट तक का वीडियो, जोकि मकान के फ्रंट से लेकर अंदर तक का जिसमें आपकी बैठक, रसोई, लैट्रिन, बाथरूम और बैडरूम सब कुछ आना चाहिए, वीडियो साफ सुथरा उजाले का ही मान्य होगा l
4. आपको अपना कंपलीट प्रोफाइल बायोडाटा जिसमें आपकी पूरी पारिवारिक सूचना के साथ साथ आपके धंधा तथा प्रॉपर्टी का भी वर्णन ज़रूरी है l
5. शादी करने वाले लड़के के नाम पर एक Rs. 100 का स्टांप पेपर शपथ पत्र के लिए और शादी करने का पूर्ण बजट का बैलेंस होने पर ही आपको PMB मे एडमिशन देकर 24 घण्टे के अंदर-अंदर रिश्ता फाइनल होते ही एडमिशन फ़ीस नगद देनी पड़ेगी, बाकी शादी की फ़ीस शादी के समय देना होगा l
विशेष ध्यान रखे :- हमारे फेसबुक के पोस्ट, स्टेटस या रील के नीचे किसी भी तरह का कोई भी कमेंट डालने से आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है, क्योंकि PMB के सभी फीमेल स्टाफ को अपने पर्सनल नंबर से या व्हाट्सएप से या फ़िर फेसबुक अकाउंट से ऑडियो-वीडियो या लौंडियाबाजी के चक्कर में चैटिंग की अनुमति नहीं है और PMB स्टॉफ के द्वारा आपको किसी भी लड़की के बारे मे कोई भी डिटेल नहीं बताई जायेगी, जब तक आपका PMB मे एडमिशन नहीं होता हैं, लड़कों की शादी या रिश्ते के बारे मे कोई भी फ्री सेवा नहीं हैं l अगर रियल में आप अपना घर बसाने के लिए रिश्ता ढूंढ कर शादी करना चाहते हो तो हीं दिए गए नंबरों पर PMB मे संपर्क करने के लिए ऑफिस टाइम मे सिर्फ सादा कॉल करने की ही अनुमति हैं, फेसबुक या व्हाट्सप्प पर ऑडियो-वीडियो कॉल अथवा लोंड़िया बाजी के चक्कर में बिना मतलब मिस्ड कॉल करने पर हमेशा के लिए ब्लैक लिस्टेड हो जाओगे और छः श्रेणी के आदमी दूर रहे :- 1. लौंडिया बाज, 2. फोखटी लाल, 3. एडन्गेबाज, 4. नशेड़ी बाज, 5. टाइल्स व मार्बल मिस्त्री और 6. भारी वाहनों का ड्राइवर I
हेड ऑफिस :- पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो, 183, लेन 6, शिवनगर ए, नियर दिल्ली बायपास & कालवाड रोड, हरनाथपुरा, झोटवाड़ा जयपुर राजस्थान भारत – 302012, PMB संपर्क :- MD, डॉ. नाथूराम चौधरी, 7427031855, 9850570335, Note :- फोन करने का समय सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक i
https://www.facebook.com/PinkCityMarriageBeuroIndia