
18/08/2025
पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो में आपके द्वारा पूछे जाने वाले दस अहम सवालों के उत्तर :-
1. पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो, जयपुर में संपर्क कैसे करें ?
जिस दिन आपको PMB ऑफिस मे एडमिशन के लिए आना है, तो उसके पहले रोज का आपके द्वारा एडमिशन बुकिंग का टाइम बुक होने पर ही आपको ऑफिस में एंट्री दी जाएगी l अगर बुकिंग समय पर आप ऑफिस नहीं पहुँचे तो एक घण्टे के बाद आपकी एंट्री निरस्त कर दी जाएगी i ऑफिस टाइम मे 7427031855 और 9850570335 पर MD से संपर्क कर सकते हो i
2. पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो का पूरा एड्रेस और संपर्क नंबर क्या है ?
PMB संपर्क :- MD, डॉ. नाथूराम चौधरी, 7427031855, 9850570335, Note :- फोन करने का समय सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक, हेड ऑफिस :- पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो, 183, लेन 6, शिवनगर ए, नियर दिल्ली बायपास & कालवाड रोड, हरनाथपुरा, झोटवाड़ा जयपुर राजस्थान भारत – 302012
3. पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो में कब और कौन फोन कर सकता है ?
जो लोग अपनी जाति मे रिश्ता ढूंढते-ढूंढते थक चुका है, जिसके शादी करने के चारों दरवाजे बंद हो चुके हैं, कोई भी रिश्तेदार या मित्र उसका रिश्ता करने में सहयोग नहीं कर रहा हैं और वह रिश्ता ढूंढ कर PMB की मदद के द्वारा तीन घण्टे में रिश्ता फाइनल और तीन दिन के भीतर भीतर शादी करना चाहता है और आपकी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तक हैं तो, अपनी जाति के अनुसार रिश्ता सहित शादी करने के लिए लड़के वालों के पास शादी का बजट पाँच लाख पचास हज़ार रूपये का होने पर ही पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो में संपर्क करें i 30 वर्ष की आयु के ऊपर वाले लड़कों के लिए ₹50000 प्रति वर्ष एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा I वो लोग ही तुरंत ऑफिस टाइम मे 7427031855 और 9850570335 पर MD से संपर्क कर सकता है i
4. क्या पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो में कोई फ्री सेवा है या नहीं ?
पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो में सिर्फ पाँच लाख संख्या तक लड़कियों के लिए ही रिश्ता और शादी का खर्चा हर प्रकार से फ्री रखा गया है, लड़के वालों के लिए किसी भी तरह से खर्चे में कोई भी छूट नहीं है और शादी करने के लिए उसके पास शादी का बजट कम से कम साढ़े पाँच लाख रुपए तक का है तो ही वह तुरंत ऑफिस टाइम मे या सादा फोन कॉलिंग के द्वारा 7427031855 और 9850570335 पर MD से संपर्क कर सकता है i
5. PMB लड़के वालों से रिश्ता बताने व शादी करने का इतना खर्चा क्यों लेती है ?
एडमिशन फीस ( गोरमेंट वेरीफिकेशन तथा GST = 18 % Extra ) एक लाख चालीस हज़ार रूपये, PMB स्टाफ खर्चा साठ हज़ार रूपये, लड़की वालों के लिए आर्थिक मदद मतलब शादी का खर्चा तीन से चार लाख, पीएमबी में शादी करने के लिए लड़के वालों के लिए टोटल बजट = साढ़े पाँच लाख रूपये, सिर्फ 21 से 30 वर्ष तक की आयु के लड़कों के लिए ही है l
6. PMB किस तरह की लड़कियों से लड़कों की शादी करवाती है ?
कम पढ़ी लिखी गरीब घर की लड़की, कुंवारी, ज्यादातर ग्रामीण एरिया की लोकेशन की, जो आगे चलकर अपने पति और सास-ससुर का मान सम्मान करें और हंड्रेड परसेंट अपनी गृहस्थी पर ही ध्यान देती हो, जैसे की लड़की की जाति कोनसी है, उसका चाल-चलन कैसा है, उसका ख़ुठा व परिवार कैसा है, आगे आने वाले समय में किसी भी तरह से ब्लैकमेल करने वाला कोई परिवार तो नहीं है l लड़की के द्वारा दी गई इनफॉरमेशन की जांच पड़ताल की जाती है I आज की तारीख में लड़की किसी भी कोर्ट कचहरी मे क्राइम से संबंधित केस मे तो संगलिप्त नहीं हैं और अंतिम बिंदु आज की तारीख में लड़की का कोई भी प्यार मोहब्बत का चक्कर या पुरानी शादी का कोई लफड़ा जफरा तो नहीं चल रहा है l
7. क्या कम पढ़े लिखें या कम कमाने वाले या खेती करने वालों के लिए भी कोई रिश्ता करवाते हो ?
पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो इन सात टाइप के लोगों के रिश्ते कभी भी नहीं करवाती है :- 1. लौंडिया बाज, 2. फोखटी लाल, 3. एडन्गेबाज, 4. नशेड़ी बाज, 5. टाइल्स व मार्बल मिस्त्री, 6. भारी वाहनों का ड्राइवर और 7. मुस्लमान धर्म कम्युनिटी I इनके अलावा किसी भी तरह का कोई भी व्यक्ति हो उसको तुरंत प्रभाव से रिश्ता दिखाकर शादी करवा कर दी जाती है i चाहे कम पढ़ा लिखा या कम कमाने वाला या खेती करने वाला ही क्यों ना हो ?
8. अगर हम आपके PMB के द्वारा रिश्ता लेकर शादी करें तो हमें क्या-क्या मिलेगा ?
लड़की के घर पर आपको शादी के सात फेरें करवा कर या माल्यार्पण , PMB का मैरिज सर्टिफिकेट के अलावा किसी भी तरह की लड़के वालों के द्वारा कोई भी बारात, दहेज की लेनदेन या झुवारी-झाठा की उम्मीद मत रखना क्योंकि गवर्नमेंट के द्वारा PMB को इन कामों की इजाजत नहीं है i
9. पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो में शादियॉ कब-कब और किस सांवे मे करवाई जाती है ?
आप सभी को मालूम होना चाहिए की हर रोज 24 घण्टे मे हमेशा कुछ या अधिक समय के लिए कोई ना कोई शुभ चौकड़ी होती है और हम लोग उसी गूगल शुभ चौकड़ी के अनुसार ही फेरें करवाते है, हम लोग पंडितो के द्वारा बनाये गये आडम्बरो से दूर रहते है वरना, किसी की भी शादी नहीं करवा पाएंगे i
10. विश्वास या छानबीन के लिए हम लोग शादी करवाने से पहले आपके घर-ऑफिस पर मिटिंग कर सकते है ?
बिलकुल नहीं, क्योंकि जब तक हम लोग आपका हंड्रेड परसेंट काम शादी तक का नहीं करके देते हैं उससे पहले हमको आपसे किसी भी तरह का कोई भी एडवांस राशि नहीं उठानी है और दूसरी बात फील्ड मे अधिक भागदौड़ के कारण प्री मिटिंग संभव ही नहीं हो सकती है, हम लोग जो पूरी तैयारी के साथ सिर्फ एडमिशन करवाने के लिए तथा तीन घण्टे के अंदर अंदर रिश्ता फाइनल करके तीन दिन के भीतर-भीतर जो शादी करवाना चाहता है, उसी के साथ हम लोग पूरे तीन दिन तक मिटिंग के साथ साथ 100% काम ही करवाकर देते है i
बच्चा रो ब्याव मांडबा रो जोगाड़ हो तभी आप संपर्क साधने पर घणा चौका लागोजी I
PMB संपर्क :- MD, डॉ. नाथूराम चौधरी, 7427031855, 9850570335, Note :- फोन करने का समय सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक, हेड ऑफिस :- पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो, 183, लेन 6, शिवनगर ए, नियर दिल्ली बायपास & कालवाड रोड, हरनाथपुरा, झोटवाड़ा जयपुर राजस्थान भारत – 302012
विशेष ध्यान रखे :- हमारे फेसबुक के पोस्ट, स्टेटस या रील के नीचे किसी भी तरह का कोई भी कमेंट डालने से आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है, क्योंकि PMB के सभी फीमेल स्टाफ को अपने पर्सनल नंबर से या व्हाट्सएप से या फ़िर फेसबुक अकाउंट से ऑडियो-वीडियो या लौंडियाबाजी के चक्कर में चैटिंग करने की अनुमति नहीं है और PMB स्टॉफ के द्वारा आपको किसी भी लड़की के बारे मे कोई भी डिटेल नहीं बताई जायेगी, जब तक आपका PMB मे एडमिशन नहीं होता हैं, लड़कों की शादी या रिश्ते के बारे मे कोई भी फ्री सेवा नहीं हैं l अगर रियल में आप अपना घर बसाने के लिए रिश्ता ढूंढ कर शादी करना चाहते हो, तो हीं दिए गए नंबरों पर PMB मे संपर्क करने के लिए ऑफिस टाइम मे सिर्फ सादा कॉल करने की ही अनुमति हैं, फेसबुक या व्हाट्सप्प पर ऑडियो-वीडियो कॉल अथवा लोंड़िया बाजी के चक्कर में बिना मतलब मिस्ड कॉल करने पर हमेशा के लिए PMB नंबर्स पर ब्लैक लिस्टेड हो जाओगे और सात श्रेणी के आदमी दूर रहे :- 1. लौंडिया बाज, 2. फोखटी लाल, 3. एडन्गेबाज, 4. नशेड़ी बाज, 5. टाइल्स व मार्बल मिस्त्री, 6. भारी वाहनों का ड्राइवर और 7. मुस्लमान धर्म कम्युनिटी I हेड ऑफिस :- पिंक सिटी मैरिज ब्यूरो, 183, लेन 6, शिवनगर ए, नियर दिल्ली बायपास & कालवाड रोड, हरनाथपुरा, झोटवाड़ा जयपुर राजस्थान भारत – 302012, PMB संपर्क :- MD, डॉ. नाथूराम चौधरी, 7427031855, 9850570335, Note :- फोन करने का समय सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक i
https://www.facebook.com/PinkCityMarriageBeuroIndia