26/12/2021
=====लोकरंग 2021=====
विविधताओं में एकता,
देश के विभिन्न हिस्सो से एकत्र हुए लोक कलाकारों की मेहनत से सरोबार,
मौका मिला आज जयपुर में कला प्रेमियों के सुप्रसिद्ध कार्यक्रम लोकरंग 2021 में सरिवार जाने का,
मौका मिला आज जयपुर की पावन धरा पर बैठे बैठे भारत के विभिन्न कोनो से आये हुए कलाकारों की कला एवमं नृत्यों को निहारने ओर सराहने का,
लगा जैसे जवाहर कला केंद्र में आज भारत के हर कोने की संस्कृति ओपन एयर थिएटर के मंच पर एक साथ जोश और जुनून के माहौल में सरोबार जनता के सामने अपने कार्यक्रम रूपी भावनाओ को प्रदर्शित कर रही है,
वहां बैठा बच्चा बच्चा भी उनके रंग में रंग कर, भूख प्यास भूल कर आनंदित हो उठा।
हम भी धन्य हो गए हमारे 6 सदस्यीय दल में 5 साल से 45 साल के सदस्य और सबका एक मत की आज तक ऐसा अभूतपूर्व कार्यक्रम नही देखा, सच कहे तो कलाकारों के जज्बे ओर जोश ने हमे मस्ती से सरोबार कर दिया
ओर धन्य है इस भारत देश के मिट्टी और पानी को जिसमे दूरिया प्यार और सम्मान में खत्म हो जाती है,सभी कलाकारों से मिलने का मौका मिला,अपनापन मिला,लग रहा था कि जयपुर में बैठे बैठे ही भारत भ्रमण हो गया,
दिल गदगद,मन प्रफ्फुल्लित, सफल आयोजन के लिए आयोजको को बारम्बार धन्यवाद।
डॉ नटवर कुमार स्वर्णकार
सैटेलाइट हॉस्पिटल बनीपार्क,जयपुर
#लोकरंग2021
#जवाहरकलाकेन्द्र