Dr V.Tomar Urologist

Dr  V.Tomar Urologist Top sms urologist in jaipur

12/02/2025

*सेवानिवृत्त जिंदगी :
(अनुभव अच्छा लिखा है पढ़ें) Retired Life*
-----------------------------------------
रिटायर्ड आदमी को,
सब फालतू समझते हैं।
वे छोटी छोटी बातों में,
बार बार बमकते हैं।
बात करो तो,
अपनी ही हाँकते हैं।
मैंने ये किया, वो किया,
यही फांकते हैं!

पत्नी कहती है,
दिन भर कुर्सी तोड़ते हो।
मोबाइल में आंखे फोड़ते हो,
जाओ बाजार से,
कुछ सामान ही ले आओ!

बहु कहती है --
मुन्ना रो रहा है,
उसे घुमाने ले जाओ।
चाय बनाने में भी,
वह शर्त लगाती है।
मुन्ना को घुमा लाऊँ,
तब चाय पिलाती है!

रिटायर क्या हुआ,
जैसे मेरी सरकार ही गिर गई।
सात जन्मों की साथी पत्नी भी,
रूलिंग पार्टी से मिल गई!

टीवी देखता हूँ,
तो बच्चे रिमोट छीन लेते हैं।
कार्टून चैनल देख कर,
आस्था लगा देते है!
हम आस्था लायक हैं,
ये कैसे जान लेते हैं?
एक पैर कब्र में गया,
ये कैसे मान लेते हैं?

लेडीज जिमनास्टिक्स देखता हूँ,
तो लोग मुझे देखते हैं।
जैसे कहते हों, बूढ़े हो गये,
मगर अब भी आँखें सेकते हैं।

एक दिन नाती पूछ रहा था,
दादाजी, आज पेपर में,
कितने एड आये हैं?
मेरी अनभिज्ञता पर बोला
मम्मी तो कहती है,
आप पेपर चाट जाते हैं।
इतना भी नहीं मालूम,
तो सिर क्यों खपाते हैं?

योगा करता हूँ तो कहते हैं।
मरने से ऐसे डरते हैं।
जैसे दुनियाँ में कभी,
किसी के बाप नहीं मरते हैं!

मैं कहता हूँ अरे भाई,
अभी रिटायर हुआ हूँ,
कुछ पेंशन तो खाने दो।
बेटा कहता है
मूलधन तो ले ही लिया,
अब ब्याज को जाने दो!

सोचता हूँ,
रिटायरमेन्ट के बाद,
ऐसा क्या हो जाता है?
आफिस का बॉस,
घर में जगह नहीं पाता है!

उसकी सलाह मशविरा,
निरर्थक हो जाती हैं।
उसके बोलने पर,
क्यों घर वाले झल्लाते हैं?
चाहता हूँ कहूँ,
घर का मुखिया न रहा,न सही,
एक सम्मानित सदस्य,
तो बने रहने दो

न सुनना हो मत सुनो,
मगर बात तो कहने दो।
बोलने की आदत है,
धीेरे धीरे छूटेगी।
स्वयं को सब कुछ,
समझने की धारणा,
धीरे धीरे टूटेगी!

कुछ समय के बाद मैं भी,
बालकनी में बैठा चुपचाप,
सड़क की ओर देखूंगा।
आती जाती भीड़ में,
वे कुछ चेहरे खोजूंगा।
जो मुझे,
फालतू बैठा देखकर भी,
फालतू न समझें।
हमेशा टें टें करने वाला,
पालतू न समझें!

सेवा निवृत्त सभीआदरणीय
साथियों को समर्पित !!
🙏🙏🙏

Address

C 314 Hari Marg
Jaipur
302018

Telephone

+911412525945

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr V.Tomar Urologist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr V.Tomar Urologist:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category