Govind Ayurved Hospital

Govind Ayurved Hospital Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Govind Ayurved Hospital, Jaipur.

01/04/2025
21/12/2024

सर्दियों में #मूली ( )
खाने के फायदे...
आयुर्वेद में मूली का मतलब कच्ची यानि छोटी मूली खाने के बारे में कहा गया ये तीनो दोषों का शमन करती है, जबकि पकी हुई यानि वृद्ध मूलक तीनों दोषों को बढ़ाने वाली होती है इसलिए वृद्ध मूली को खाने से बचना चाहिये
बाल-मूलक का मतलब है छोटी और कच्ची मूली. वैद्यक में इसे कटु, उष्ण, तिक्त, और तीक्ष्ण माना गया है. बाल-मूलक को श्वास अर्श, यकृत, मंदाग्नि और नेत्ररोग जैसी बीमारियों के लिए नाशक, पाचक, और बलवर्द्धक माना जाता है
मूली तो मूली परन्तु इसके पत्ते भी बहुत लाभदायक होते है।
अधिकतर लोग मूली का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन इसके पत्तों को कचरा समझकर फेंक देते हैं. हालांकि, आयुर्वेद और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि मूली के पत्तों में कई हेल्दी गुण छुपे होते हैं.
1. इम्यूनिटी बूस्टर
मूली के पत्तों में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. यह शरीर को संक्रमण से बचाने में मददगार होते हैं और इम्यून सिस्टम को बढ़ाते हैं.
2. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
मूली के पत्ते फाइबर से भरपूर होते हैं, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. यह कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं को दूर करने में कारगर हैं. मूली के पत्तों का नियमित सेवन पेट को साफ रखता है.

3. डायबिटीज में लाभकारी
मूली के पत्तों का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. इनमें ग्लूकोसिनोलेट्स और आयसाथियोसाइनेट्स जैसे कंपाउंड्स पाए जाते हैं, जो इंसुलिन लेवल को बैलेंस बनाए रखते हैं.

4. वजन घटाने में मददगार
कम कैलोरी और हाई फाइबर के कारण मूली के पत्ते वजन घटाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं. यह भूख को कंट्रोल करते हैं और लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं.

5. हड्डियों को बनाते हैं मजबूत
मूली के पत्तों में कैल्शियम और फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. यह ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं को दूर रखने में मदद करते हैं.

6. खून साफ करने में मदद
मूली के पत्तों में डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं, जो शरीर से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करते हैं. यह खून को साफ करते हैं और त्वचा में निखार लाते हैं.

कैसे करें मूली के पत्तों का इस्तेमाल?
* मूली के पत्तों की सब्जी या पराठा बनाएं.
* इन्हें सूप में डालकर खाएं.
* पत्तों का जूस बनाकर पिएं.
सब्जी बनाकर खाये तो इसमें थोड़ी अजवाइन जीरे के साथ मे डालकर खाये।
* इन्हें सलाद में शामिल करें.

15/12/2024

सर्दियों का स्वास्थ्य वर्धक नाश्ता
#मेथी व #आँवला का जेम
सर्दियों की रात में ठंडक रहते हुए सवेरे नित्य कर्म पूजा पाठ के बाद में नाश्ते के लिये ताज़ा हरी मेथी के गरमागरम परांठे बनते हों तो संकोच करने का कोई मतलब ही नहीं होता...!

वैसे सर्दी में सादे परांठों के साथ अचार या अभी सामने आये चटपटे मसालेदार स्वादिष्ट परांठों के साथ हल्की मिठास का अहसास देने के लिये ताजे आंवलों का बनाया गया आंवला जैम हो तो बस... और क्या चाहिये...!!

आपने अभी तक नही बनाया आंवला जैम... कोई बात नहीं...

सामग्री:
आंवला - 500 ग्राम (15 -18)
गुड़ - 500 ग्राम (2,1/2 कप)
छोटी इलाइची - 4 -5
दाल चीनी - 2 टुकड़े
केसर 10 पंखुड़ी

विधि:
👇अच्छे आंवला लीजिये. आंवलों को 2 बार साफ पानी से अच्छी तरह धो लीजिये.

👇किसी बर्तन में एक कप पानी में आंवला डुबा कर आंच पर रखिये, बर्तन को अच्छी तरह ढक दीजिये, धीमी आंच पर आंवले को नरम होने तक पका लीजिये (प्रत्येक 5 मिनिट बाद आंवले चैक कर लीजिये, नरम होने तक आंवले पकाइये, अगर आप महसूस करते हैं कि आंवले में पानी खतम हो रहा है तब आंवले में थोड़ा पानी और डाल सकते है).

👇आंवले को छलनी में डालिये, अतिरिक्त पानी हटा दीजिये (इस पानी को दाल या सब्जी में डाल कर काम में लिया जा सकता है). आंवले ठंडे होने पर, बीज निकाल कर फांके बना लीजिये.

👇आंवले की फांकों को मिक्सर से पीस लीजिये.

👇स्टील की कढ़ाई मे आंवले का पेस्ट डालिये, गुड़ डालकर मिलाइये और मीडियम आंच पर पकाने के लिये रखिये, लगातार चमचे से चलाते रहिये. गुड़ घुलने के बाद, आंवले के पेस्ट का कलर बदलने लगता है.

👇थोड़ा थोड़ा पेस्ट लेकर टैस्ट करते रहिये, उंगली और अंगूठे के बीच चिपका कर देख लीजिये, मिश्रण ऊंगली पर चिपकने लगे और बिलकुल जैम जैसा गाढ़ा हो जाय. आंच बन्द कर दीजिये.

👇इलाइची छील लीजिये, इलाइची के दाने, केसर और दालचीनी को बारीक कूट कर पाउडर बनाकर जैम में मिला दीजिये.

आपका स्वादिष्ट और स्वास्थ्य रक्षक आंवला जैम तैयार है🙏

आंवला जैम को कांच या जार में भर कर रख लीजिये और साल भर तक आंवला जैम खाइये.

साभार
Jaya Saxena

#आवंला #आवंला #रक्षक

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Govind Ayurved Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share