Jyotish Acharya Pandit Shivraj Ji +91 9166849738

Jyotish Acharya Pandit Shivraj Ji +91 9166849738 The well-renowned Mahakal Sadhak Jyotish Acharya Pandit Shivraj ji. Among the top astrologers in Ind

Rakhi Astrology Consult Pt. Shivraj Ji +91-9166849738Rakhi is a festival of India and it is generally enjoyed by brother...
01/08/2020

Rakhi Astrology
Consult Pt. Shivraj Ji +91-9166849738
Rakhi is a festival of India and it is generally enjoyed by brothers and sisters. On this auspicious day sister tie a beautiful designed thread which is called rakhi on the wrist of brother and ask to protect her life long and brother give the vow to protect her in every condition.
This festival represent the love between brother and sister. For the decades people are celebrating raksha bandhan with joy.
Rakhi is celebrated in the shukla paksh and On Poornima i.e. on full moon day of shravan month as per Indian astrology.

Note:
One important thing to keep in mind is that rakhi should not be tied in 'Bhadra kaal'. This kaal is published in news papers and TV Channels too.
As per astrology the day full moon day of sharavan month is very auspicious and sacred day. On this day if some one worship god or goddess and donate things for the well being of every one then the person will get good luck. So this day is celebrated with joy.

So on this day brother and sister give gifts to each other and pray for the the happy life of each other.
As per my study i want to suggest that it is good to consult astrologer and then give the best gift to brother or sister which will bring good luck in life.

Contact For Astrologyमहाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी+91- 9166849738Best Indian Astrologer Consult for any Prob...
31/07/2020

Contact For Astrology
महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी
+91- 9166849738
Best Indian Astrologer Consult for any Problem solution !

Aaj ka Rashifal 31 July 2020: भाग्य देगा साथ, रोमांस और प्यार का भी मिलेगा मौका, जानें आज का अपना राशिफल

Aaj ka Rashifal 31 July 2020: आज दिनांक 31 जुलाई 2020 और दिन शुक्रवार (Shukrawar ka Rashifal) है। आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ?

कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Horoscope) होती है और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ?

दरअसल ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब।

मेष राशि (Aries)
आज आपको शारीरिक सुखो की कामना नहीं करनी चाहिये। क्यूंकि आज आपको एक पल का भी चैन नहीं मिलेगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति के लिये संघर्ष की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है। आज वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियों की सामना करना पड़ सकता है। छात्रों के लिये आज का दिन काफी बेहतर रहने वाला है।

शुभ अंक-9

शुभ रंग-लाल

वृषभ राशि (Ta**us)
स्वास्थ्य में आज आपको गले में खराश की समस्या रह सकती है। आर्थिक प्रगति करने को मन लालायित रहेगा। आज आपको पारिवारिक जीवन में तनाव महसूस करेंगे। बिजनेस में रुका हुआ पैसा भी मिलेगा। आज अध्यात्म जीवन में सफलता मिलेगी। छात्रों के लिये संघर्ष की पृष्ठभूमि आज तैयार हो सकती है।

शुभ अंक-6


मिथुन राशि (Gemini)
आज आप आत्म-विश्वास में कमी महसूस कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन के सुख की प्राप्ति होगी। तकनीकी क्षेत्र इंजीनियरिंग, के छात्रों की शिक्षा आज बाधित होगी। जीवनसाथी के साथ विवाद करने से बचें अन्यथा स्थिति और खराब हो सकती है। सामाजिक बंधन के चलते आज आप अपने प्रेम को प्रदर्शित नहीं कर पायेंगे।

शुभ अंक-5

शुभ रंग-हरा

कर्क राशि (Cancer)
स्वास्थ्य के मामले में आपको आज परेशानी हो सकती है। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आज आपको कहीं से डिजिटल पेमेन्ट मिल सकता है। किसी अपोजिट जेंडर को प्रपोज करने के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। मित्रों के साथ आज आप कहीं यात्रा पर जा सकते है।

शुभ अंक-2

शुभ रंग-क्रीम

सिंह राशि (Leo)
स्वास्थ्य के मामले आज आपकासदिन अच्छा रहने वाला है। मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा छात्र आज अपनी याद किया हुआ विषय भूल भी सकते हैं,जिससे आपकी शिक्षा की गति बाधित होगी। पूजा पाठ के काम आज आप कर सकते है। संतान के शिक्षा को सुचारु रुप से जारी रखना आप के लिये आज एक चुनौती होगा।

शुभ अंक-1

शुभ रंग-लाल

कन्या राशि (Virgo)
आज आपको मौसमी बीमारियों से थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है। कोई बड़ा काम आपको प्राप्त हो सकता है। मित्र आज आपके हित की कोई योजना बता सकते हैं। वाहन या सम्पत्ति खरीदने का योग बन रहा है। शिक्षण के कार्य में आज आपको आलस हो सकता है जो आपके लिये हानिकारक है।

शुभ अंक-7

शुभ रंग- मेरून

तुला राशि (Libra)
स्वास्थ्य के लिये आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिये आज रुका हुआ पैसा भी आपको वापिस मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगो के वेतन में कटौती संभव है। आज परिवार के लोगों से छोटे-मोटे मतभेद भी हो सकते है। अविवाहित जातकों को आज विवाह के प्रस्ताव मिल सकते है।

शुभ अंक-6

शुभ रंग-दूधिया

वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज हड्डी के दर्द, चोट के कारण परेशान रहेंगे। रियल स्टेट के कारोबारियों को आज कोई डील मिल सकती है। आज रिश्तेदारों से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा। शादीशुदा जातकों का जीवन खुशनुमा रहने वाला है। विद्यार्थियो को आज नये सत्र मे प्रवेश मिल सकता है।

शुभ अंक-9

शुभ रंग-मैरुन

धनु राशि (Sagittarius)
आज आपको कई मामलों में भाग्य का साथ मिल सकता है। पढ़ाई से जुड़ा कोई मामला आपका आज खराब हो सकता है। आज जरूरी काम भी रुक सकते हैं। विद्यार्थियो को आज पुरस्कार मिल सकता है। संतान के लिये आज कोई नयी वस्तु या गिफ्ट खरीद सकते हैं। जीवनसाथी से प्रेम में वृध्दि होगी।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सुनहरा

मकर राशि (Capricorn)
आपको आज कोई नया व्यापारिक प्रस्ताव मिल सकता है। आप नया घर में गृह प्रवेश का काम कर सकते है या नया घर खरीद सकते है। आज जीवनसाथी को आप अधिक समय दे पाएंगे जिससे आपका दामपत्य जीवन बेहतरीन बनेगा। प्रेम जीवन में साथी के साथ कुछ अनबन हो सकती है।

शुभ अंक-4

शुभ रंग-नीला

कुंभ राशि (Aquarius)
आज स्वास्थ्य के प्रति आज आप सचेत रहेगें। किन्तु आप में क्रोध की अधिकता और माईग्रेन जौसी समस्या आ सकती है। नौकरी में आपको मान-सम्मान बढ़ सकता है। सरकारी सेवारत लोगो के लिये आज का दिन कठिन हो सकता है। छात्रों के लिये आज का दिन छुट्टी वाला हो सकता है।

शुभ अंक-8

शुभ रंग-काला

मीन राशि (Pisces)
स्वास्थ्य आज आपका बेहतर रहेगा। व्यापार के लिये आज आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आज कानूनी मामलों में समाधान लाने के लिए आपको धन ख़र्च करना पड़ सकता है। उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिये आज आपकों छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकती है। संतान के स्वास्थ्य चिन्तित रह सकती है।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-पीला

Contact For Love Astrologyमहाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी+91- 9166849738Parent's approval for Love marriageVas...
30/07/2020

Contact For Love Astrology
महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी
+91- 9166849738
Parent's approval for Love marriage
Vashikaran Specialist for Love Mantra
Black Magic Removal
Love Marriage Specialist
Get Your Love Back
Husband Wife Dispute
Don't Hesitate to contact "24 Hours available"
For YOU!
ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी
+91- 9166849738

पंचांग 29 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल पंचांग 29 जुलाई 2020: आज श्रावण महीने की दशमी तिथि ह...
29/07/2020

पंचांग 29 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

पंचांग 29 जुलाई 2020:
आज श्रावण महीने की दशमी तिथि है, जो 30 जुलाई को 1:16 बजे तक है. सूर्य कर्क राशि में है. चंद्र वृश्चिक तुला राशि में है. अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे. जानिए आज का पंचांग.

दिन बुधवार, 2077 विक्रम संवत् शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 30 जुलाई 1:16 बजे तक है. मास श्रावण पूर्णिमांतक है. विशाखा नक्षत्र में चंद्र 8:33 बजे तक रहेंगे. इसके बाद अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश होगा. विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत है.

सूर्य कर्क राशि में है. चंद्र वृश्चिक राशि में है. सूर्य का नक्षत्र पुष्य है. दक्षिणायन सूर्य है. दिनमान 13:32:55 और रात्रिमान 10:27:37 है.

आज अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं है.

अमृत काल 21:40 से 23:12 बजे तक है.

सर्वार्थ सिद्धि योग- 8:33 से 5:42 जुलाई 30 तक

अमृत सिद्धि योग- 8:33 से 5:42 जुलाई 30 तक

रवि योग- अहोरात्रि

विजय मुहूर्त 14:43 से 15:37 बजे तक है.
राहु काल 12:27 से 14:09 बजे तक है.

हानि योग 9:04 से 10:46 बजे तक है.

सूर्योदय सुबह 5:41 पर और सूर्यास्त शाम 7:14 बजे है.

Contact For Astrology
महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी
+91- 9166849738

Contact For Astrologyमहाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी+91- 9166849738रक्षाबंधन का त्योहार हो या अन्य कोई मौका मा...
28/07/2020

Contact For Astrology
महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी
+91- 9166849738
रक्षाबंधन का त्योहार हो या अन्य कोई मौका माथे पर तिलक लगाने की परंपरा हमारे यहां बरसों से है। आप बचपन से भाई को राखी से पहले तिलक लगाती आई हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यह तिलक क्यों लगाया जाता है। क्या है इसका शुभ महत्व।। आइए जानते हैं...

1. आमतौर पर चंदन, कुमकुम, मिट्टी, हल्दी, भस्म आदि का तिलक किया जाता है। कहा जाता है कि जो लोग तिलक लगा हुआ दिखाना नहीं चाहतें, तो वे ललाट पर जल से तिलक भी करके इसके फायदे पा सकते हैं।

2.माथे पर तिलक लगाने से व्यक्त‍ित्व प्रभावशाली हो जाता है। दरअसल, तिलक लगाने का मनोवैज्ञानिक असर होता है और इससे व्यक्त‍ि के आत्मविश्वास और आत्मबल में वृद्धि होती है।

3.माना जाता है कि ललाट पर नियमित रूप से तिलक लगाने से मस्तिष्क शांति रहता है और सुकून का अनुभव करता है। साथ ही कई मानसिक बीमारियां भी इससे ठीक हो सकती है।

4.माथे पर तिलक लगाने से दिमाग में सेराटोनिन और बीटा एंडोर्फिन का स्राव संतुलित तरीके से होता है, जिससे उदासी दूर हो हैने में मदद मिलती है। साथ ही सिरदर्द की समस्या में कमी आती है।

5.हल्दी युक्त तिलक लगाने से त्वचा शुद्ध होती है क्योंकि हल्दी में एंटी बैक्ट्र‍ियल तत्व होते हैं, जो रोगों से मुक्त दिलाने में सहायक होते है।
6. एक धार्मिक मान्यता ये भी है कि चंदन का तिलक लगाने से मनुष्य के पापों का नाश होता है। लोग कई तरह के संकट से बच जाते हैं और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, तिलक लगाने से ग्रहों की शांति होती है।

7.माना जाता है कि चंदन का तिलक लगाने वाले का घर अन्न-धन से भरा रहता है और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है।

8.राखी के पावन अवसर पर बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं। शास्त्रों में श्वेत चंदन, लाल चंदन, कुमकुम, भस्म आदि से तिलक लगाना शुभ माना गया है पर रक्षाबंधन के दिन कुमकुम से ही तिलक किया जाता है। कुमकुम के तिलक के साथ चावल का प्रयोग भी किया जाता है।

9.यह तिलक विजय, पराक्रम, सम्मान, श्रेष्ठता और वर्चस्व का प्रतीक है। तिलक मस्तक के बीच में लगाया जाता है। यह स्थान छठी इंद्री का है।

10.इसका वैज्ञानिक कारण यह है कि अगर शुभ भाव से मस्तक के इस स्थान पर तिलक के माध्यम से दबाव बनाया जाए तो स्मरण शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता, बौद्धिकता, तार्किकता, साहस और बल में वृद्धि होती है।

11.माथे पर आप दोनों भौहों के बीच जहां आप तिलक लगाते हैं वो अग्नि चक्र कहलाता है। यहीं से पूरे शरीर में शक्ति का संचार होता है। यहां तिलक करने से ऊर्जा का संचार होता है और व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है।
12.इसका प्रतीकात्मक अर्थ यह हुआ कि बहन की समाज में रक्षा के लिए इन सभी गुणों की जरूरत है अत: बहन के ही शुभ हाथों से कार्य संपन्न होना चाहिए। बहन से अधिक शुभ आपके लिए कौन सोच सकता है और वह भी राखी जैसे पर्व के दिन। अत: राखी के दिन भाई को कुमकुम से बहन के हाथों तिलक का रिवाज है।

जीवन से जुडी सभी प्रकार के समस्याओ का ज्योतिष द्वारा समाधान आज ही संपर्क करे|
महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी
Call & Whatsapp +91- 9166849738

25/07/2020

Contact For Astrology
महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी
+91- 9166849738
हम में से अधिकतर व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. यद्यपि उनमें से बहुत से लोगों का ज्योतिष में विश्वास नहीं होता फिर भी कौतहुल वश या शौक के कारण वो अपना दैनिक राशीफल पढ्ते है....
इसे हम ज्योतिष का चमत्कार ही कहेंगे कि जो लोग सार्वजनिक जीवन में इस विद्या की आलोचना या खण्डन करते हैं, वो अपने निजी जीवन में इसके प्रति आकर्षण रखते हैं. यह दोहरा चरित्र उन व्यक्तियों का स्वंय का है, ज्योतिष शास्त्र का नहीं...
VEDIC ASTROLOGY SERVICE FOR YOU
ज्योतिष योग (Astrology Yoga)
मुहूर्त (Muhurta)
विवाह ज्योतिष (Marriage Astrology)
शनि ग्रह (Saturn)
करियर मनी (Career Money)
लाल किताब (Lal Kitab)
रत्न (Gemstone)
हर घंटा-ज्योतिष (Horary)
समारोह (Festivals)
जैमिनी ज्योतिष (Jaimini Jyotish)
कालसर्प दोष (Kalsarp Dosh)
Palmistry Astrology
अनुष्ठान (Rituals)
महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी
+91- 9166849738

महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी+91- 9166849738BEST ASTROLOGY SERVICE FOR YOULove Marriage Specialist          ...
24/07/2020

महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी
+91- 9166849738
BEST ASTROLOGY SERVICE FOR YOU
Love Marriage Specialist Marriage Astrology Get Your Love Back
Love Breakup Solution Specialist
Match Making Services Inter Cast Love Marriage Childless Astrology
Family Problems Online Astrology Predictions
Horoscope Analysis Services Vastu Consultancy Palm Reading
All Problem Solution by Vashikaran and Astrology

Best Famous Astrologer In India महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी+91- 9166849738BEST ASTROLOGY SERVICE FOR YOULo...
24/07/2020

Best Famous Astrologer In India
महाकाल साधक ज्योतिषाचार्य पंडित शिवराज जी
+91- 9166849738
BEST ASTROLOGY SERVICE FOR YOU
Love Marriage Specialist Marriage Astrology Get Your Love Back
Love Breakup Solution Specialist
Match Making Services Inter Cast Love Marriage Childless Astrology
Family Problems Online Astrology Predictions
Horoscope Analysis Services Vastu Consultancy Palm Reading
All Problem Solution by Vashikaran and Astrology Don't waste your Time "Contact Soon as possible and get your life Happy.

The well-renowned Mahakal Sadhak Jyotish Acharya Pandit Shivraj Ji.He has been practicing the divine science of astrolog...
24/07/2020

The well-renowned Mahakal Sadhak Jyotish Acharya Pandit Shivraj Ji.
He has been practicing the divine science of astrology since long time. Among the top astrologers in India. Specialised in the fields of Corporate astrology, Medical Astrology, Vaastu,
Includes health, peace, wealth, prosperity, job and careers, diseases and disorders, financial conditions, marriage and love life, education, property, longevity, fertility and conceiving a child, curing impotency etc.
Contact:- 9166849738

विज्ञान जहां समाप्त होता है, ज्योतिष वहां से शुरू होता है, पढ़ें दिलचस्प जानकारी-  +91 9166849738सूर्य-चंद्रमा ही पिता औ...
23/07/2020

विज्ञान जहां समाप्त होता है, ज्योतिष वहां से शुरू होता है, पढ़ें दिलचस्प जानकारी- +91 9166849738

सूर्य-चंद्रमा ही पिता और माता है
ज्योतिष अंधविश्वास नहीं है, जागरूक करता है

विज्ञान जहां समाप्त होता है, वहां से ज्योतिष शुरू होता है, यह वेद सम्मत विज्ञान है। ज्योतिष लोगों को अंधविश्वास की ओर नहीं ले जाता, बल्कि लोगों को जागरूक करता है।
ज्योतिष समय का विज्ञान है, इसमें तिथि, वार, नक्षत्र, योग और कर्म इन पांच चीजों का अध्ययन कर भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी दी जाती है। यह किसी जाति या धर्म को नहीं मानता। वेद भगवान भी ज्योतिष के बिना नहीं चलते।

वेद के छः अंग हैं, जिसमें छठा अंग ज्योतिष है। हमने पूर्व जन्म में क्या किया और वर्तमान में क्या कर रहे हैं, इसके आधार पर भविष्य में क्या परिणाम हो सकते हैं, इसकी जानकारी दी जाती है।

ग्रहों से ही सब कुछ संचालित होते हैं। इसी से ऋतुएं भी बनती हैं। सूर्य पृथ्वी से दूर गया तो ठंड का मौसम आ गया और पास आने पर गर्मी बढ़ गई।

सूर्य आत्मा के रूप में विराजमान हैं, परिवार में इसे पिता का स्थान प्राप्त है। इसी तरह चंद्रमा मन पर विराजमान रहता है, परिवार में इसे मां का दर्जा प्राप्त है। इसलिए जिस व्यक्ति ने मां-पिता का आशीर्वाद प्राप्त कर लिया समझो उसने सूर्य और चंद्रमा का आशीर्वाद प्राप्त कर लिया।

मंगल शरीर की ऊर्जा है, शरीर में पर्याप्त ऊर्जा है तो आपकी सक्रियता दिखेगी, जिस व्यक्ति के मन में ईर्ष्या नहीं है समझिए, उसका बुध मजबूत है, उसे बुध का आशीर्वाद
प्राप्त है।

इसी तरह शुक्र परिवार में पत्नी की तरह और शरीर में शुक्राणु के रूप में मौजूद रहता है। जिस व्यक्ति का स्नायु तंत्र कमजोर है, नसें कमजोर हैं, स्पाईन का दर्द है समझो उसके ऊपर शनिदेव का प्रकोप है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें |
Contact: Jyotish Acharya Pandit Shivraj Ji
+91 9166849738

Address

JOHARI BAZAR
Jaipur
302003

Telephone

+919166849738

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jyotish Acharya Pandit Shivraj Ji +91 9166849738 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram