12/07/2023
डा. रामकेश सिंह परमार (गोल्ड मेडिलिस्ट)
1. एलर्जी क्या है
एलर्जी एक ऐसी स्थिती है, जो आपको किसी चीज को खाने या उसके सम्पर्क में आने पर आपको बीमार अनुभव कराती है। किसी व्यक्ति को एलर्जी तब होती है- जब उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली यह विश्वास कर लेती है। कि उसने जो चीज खाई है, या सम्पर्क में आया है, जो शरीर के लिए हानिकारक है।
2. एलर्जी के लक्षण:
1. एलर्जिक राइनाइटिस:
छीक आना, नाक , आँख बहना या खुजली होना, भरी हुई नाक, पानीदार, लाल, मा सुनी हुई आँख होना
2. फुड एलर्जी:
मुंह मे झुनझनी, होठ, जीभ . चेहरे या गले की सुजन तीव्र ग्रहिता , खराब पाचन तंत्र - पेट मे दर्द , दस्त लगना
3. कीट डंक से एलर्जी:
साइट (स्टिंग ) पर सुजन (एडिमा)
पुरे शरीर पर खुजली, या पिती खांसी सीने में जकड़न घरघराहत, या साँस लेने में तकलीफ
4.एक्जिमा एलर्जी:
खुजली होना, त्वचा का लाल होना, पपडीदार त्वचा, त्वचा का छीलना, लाल रैशेज, त्वचा का उभरना था गड्डे बनना
5.एलर्जिक अस्थमा : एलर्जन के संपर्क में आने पर जैसे धुल मिट्टी धुँआ ठंडी चीजें मौसम का बदलना आदि के कारण से सुखी खांसी छाती मे जकडन छाती मेसीटी का बजना श्वासलेने में तकलीफ इत्यादि
एलर्जी टेस्ट कब करवाना चाहिए
उपरोक्त एलर्जी से जुड़े लक्षण लगातार महसुस हो रहे है, या ये लक्षण आपको रोजाना के जीवन में बदलाव डाल रहे, तो आपको तुरत टेस्ट करवा लेना चाहिए। - -
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे - 8302325623,