जयपुर योगा लीग संस्थान गत 5 वर्षो से लगातार योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा हैं | व निरंतर अपनी ग़लतियो से सीखते हुए उसमे सुधार करते हुए आप सभी के सहयोग से आगे बढ़ रहा है | हमने इस प्रतियोगिता का आरंभ वर्ष 2015 में किया था तब इस प्रतियोगिता में मात्र जयपुर जिले के योग साधक ही हिस्सा ले पाए थे , किंतु आप सभी के स्नेह व सहयोग से यह प्रतियोगिता उत्तर भारत की एक अग्रणी योगासन खेल प्रतियोगिता बन गयी है | गत वर्ष इस प्रतियोगिता में ना सिर्फ़ राजस्थान के सभी जिले बल्कि उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात आदि राज्यो से योग साधक हिस्सा लेने आए थे |
आयोजन, कमाई के लिए नही प्रोत्साहन के लिए
जयपुर योगा लीग संस्थान यह प्रतियोगिता किसी भी तरह की कमाई के लिए नही करती है , यह पूरे भारत वर्ष में शायद पहली योगासन खेल प्रतियोगिता होगी जो विजेता योग साधको को लगातार 5 वर्षो से नगद पुरस्कार दे कर योग साधको के मनोबल बढ़ा रही है , गत वर्ष तो सर्वश्रेष्ठ योगशाला को 15000/- रु का नगद पुरस्कार व सर्वश्रेष्ठ योग साधक को 5000/- रु का नगद पुरस्कार दिया गया था, अन्य सभी समूहो के प्रथम 3 विजेताओ को 1100/- 1100/- रु का नगद पुरस्कार व मेडल भी दिए गये थे | साथ ही सभी योग साधको को प्रमाण पत्र के साथ एक - एक टी-शर्ट, नाश्ता, दिन का भोजन आदि भी उपलब्ध करवाया गया था | बाहर से आए योग साधको को रुकने की व्यवस्था भी करवाई गयी थी | इस प्रकार यह आयोजन किसी भी तरह की कमाई के लिए नही करवाया जाता हैं |
विशेषता
यह पहली योगासन खेल प्रतियोगिता है जिसमे नये योग साधको , अनुभवी योग साधको व पारंगत योग साधको की अलग अलग श्रेणी है सभी योग साधक अपने अपने अनुभव अनुसार किन्ही .2 श्रेणियो में भाग ले सकते है | पर किसी के साथ अन्याय ना हो, इस लिए कोई भी योग साधक सिर्फ़ एक ही श्रेणी में विजेता रह सकता है , जिससे सभी योग साधको को जीतने का अवसर प्राप्त हो सके | यदि कोई योग साधक पारंगत योग श्रेणी में व अनुभवी योग श्रेणी दोनो में पहले 3 स्थानो में से किसी भी स्थान में आ जाता है तो उसे सिर्फ़ पारंगत योग श्रेणी में ही विजेता माना जाएगा व अनुभवी योग श्रेणी का पुरस्कार अगले योग साधक को दिया जाएगा |
वचनबधयता
हर आयोजन में हर बार कोई ना कोई ग़लती या त्रुटि अवश्य रह जाती है , जयपुर योगा लीग संस्थान हर बार अपनी ग़लतियो से सीखता है व भविष्य में कभी भी उस ग़लती को नही दोहराने के लिए वचनबध हैं |
नयापन
गत वर्ष हमने पहली बार योग साधको का ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा व योगसाधको के अंको को सार्वजनिक करने का कदम उठाया था, उसमे हो सकता है कुछ त्रुटि रह गयी हो किंतु इस वर्ष हमने सुधार करते हुए भविष्य में वह ग़लती ना हो इसके लिए मजबूत कदम उठा लिए है , इस वर्ष सभी योग साधक अपने अपने अंको को जयपुर योगा लीग की वेब साइट पर जा कर देख सकते है व अपना क्रम / स्थान भी देख सकते है | यह कदम हमने पारदर्शिता को और बढ़ने के लिए उठाया है
यह पहली योगासन खेल प्रतियोगिता होगी जिसमे सभी योग साधको को अपने आयु वर्ग के समूह में अपना प्राप्त स्थान देख सकने का मौका मिलेगा , इतनी पारदर्शिता तो किसी भी खेल में अभी तक नही होती है |
विनती
अत : आप सभी योगशालाओ के स्वामीयो , योग प्रशिक्षको, व योग साधको से विनम्र निवेदन हैं की इस वर्ष 1-2 अगस्त 2020 को एस. एम. एस. इनडोर स्टेडियम , जयपुर में होने वाली इस योगासन खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले कर अपनी योग साधना के उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा इस आयोजन को सफल बनाए | यदि आपके पास कोई भी सुझाव हो जिससे यह प्रतियोगिता और सफल व पारदर्शी बने तो आप निसंकोच संपर्क कर सकते है व आप अपने सुझाव मुझे मेरे ई- मेल पर भेज सकते है | आप विश्वास मानिए उन सुझाओ पर कार्य होगा |
इससे विनती के साथ सभी योग साधको का धन्यवाद