Corona Rajasthan Covid-19

Corona Rajasthan Covid-19 Awareness page for Medical and Health Services.

10/04/2025
17/07/2023

भारत सरकार द्वारा ऐसे हैल्थ वर्कर / हैल्थ प्रोफेशनल / कम्यूनिटी वर्कर्स (सरकारी / निजी / मानदेयकर्मी / संविदाकर्मी / वॉलन्टियर) जिनकी कोविड केयर / कोविड उपचार अथवा कोविड संबंधित कार्य के दौरान कोविड संक्रमण / दुर्घटना के कारण मृत्यु हुयी है, के आश्रित को PMGKP: Insurance Scheme for Health Workers Fighting Covid-19 योजनान्तर्गत बीमा राशि रू. 50.00 लाख देय है। योजनान्तर्गत प्रदेश में अभी तक विभिन्न संवर्गों के कार्मिकों के कुल 214 मृत्यु प्रकरणों में प्रत्येक को 50 लाख का भुगतान किया जा चुका है।

भारत सरकार द्वारा उक्त योजनान्तर्गत दिनांक 15.10.2022 तक के मृत्यु क्लेम प्रकरणों से संबंधित निर्धारित कलक्टर सर्टिफिकेट व अन्य वांछित दस्तावेजों को बीमा कम्पनी में जमा कराने की अन्तिम तिथी 15.01.2023 निर्धारित की गयी थी। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा दस्तावेज जमा कराने की उक्त अन्तिम तिथी को बढाकर 31.07.2023 कर दिया गया है।

उक्त संदर्भ में यदि किसी कारण विशेष से कोई प्रकरण निर्धारित समयावधी तक दस्तावेज जमा नहीं कराने के कारण भुगतान से वंचित रह गया है तो अंतिम अवसर स्वरूप दस्तावेज जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से आईडीएसपी अनुभाग, निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राजस्थान, जयपुर कार्यालय में शीघ्र जमा कराकर भुगतान हेतु आवेदन किया जा सकता है।

08/03/2023

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
स्वास्थ्य भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ

जयपुर, 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के स्वास्थ्य भवन सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ.अर्चना शर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं।

डॉ.अर्चना शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं चिकित्सा, शिक्षा, खेलकूद, राजनीति इत्यादि क्षेत्रों के साथ-साथ अब पुलिस और रक्षा जैसे क्षेत्रों में भी अपनी सहभागिता बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय और सामाजिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाह करते हुए देखना हमें गौरवान्वित करता है साथ ही नई पीढ़ी को प्रेरणात्मक मार्ग भी प्रशस्त कर रही हैं। उन्होंने कामकाजी महिलाओं द्वारा परिवार के प्रति समर्पण करने की सराहना की। उन्होंने कानून का सदुपयोग के साथ इसके प्रति सम्मान रखने की भी सीख दी।

विचार गोष्ठी में स्वास्थ्य भवन में कार्यरत महिला अधिकारियों- कर्मचारियों ने अपने अधिकारों की रक्षा, एकजुटता के महत्व एवं चिकित्सा संस्थानों में छोटे बच्चों की देखरेख के लिए क्रेच संचालित करने इत्यादि विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, डॉ.विजयलक्ष्मी गोदारा सहित अन्य महिला अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती इन्द्रा चौहान ने किया।...........

(कोविड प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक )"प्रदेश में कोविड पॉजिटिवीटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत है और स्थिति सामान्य है, आवश्यकत...
23/12/2022

(कोविड प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक )
"प्रदेश में कोविड पॉजिटिवीटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत है और स्थिति सामान्य है, आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार हैं" -चिकित्सा सचिव
जयपुर, 23 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ.पृथ्वी ने कहा है कि प्रदेश में पिछले सप्ताहों में कोविड पॉजिटिवीटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत रही है और स्थिति एकदम सामान्य है, फिर भी किसी कारण से यदि संक्रमण दर बढ़ती है तो विभाग हर परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोविड प्रबंधन के संबंध में शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन के सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर एवं आईसीयू बैड्स एवं चिकित्सकीय स्टॉफ एवं दवा, इत्यादि संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयपुर व जोधपुर में जीनोम सिक्वेसिंग की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कोटा में जीनोम सिक्वेसिंग जांच सुविधा तुंरत प्रभाव से प्रारम्भ करवाने के निर्देश संबंधित को दिए।

शासन सचिव ने बताया कि कोविड की प्रथम लहर और दूसरी लहर में भी राजस्थान ने बेहतरीन कोरोना प्रबंधन किया जिसे राजस्थान मॉडल को देश-विदेश में भी सराहा गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सर्दी के मौसम में मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए मास्क का उपयोग करें एवं हाथों को साबुन से धोते रहें।

*हैल्थकेयर वर्कर्स के लिए प्रिकॉसन डोज कैम्पेन चलाने के निर्देश*
डॉ.पृथ्वी ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज, जिला एवं ब्लॉक स्तर तक कार्यरत सभी हैल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीनेशन की प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जाएं।
उन्होंने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माईक्राबोयोलॉजी विभाग के चिकित्सकों को कम पॉजिटिवीटी वाले क्षेत्रों में कम्युनिटी में इम्युनिटी की स्थिति जानने के लिए सीरो-सर्वे करवाकर रिपोर्ट 7-दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आईसोलेशन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड एवं वेंटीलेटर का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और ऑक्यूपेसी की सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

शासन सचिव नेे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार प्रदेश के एयरपोर्ट पर आने वाले अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। डॉ.पृथ्वी ने कोविड 19 की मॉनिटरिंग के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग, निदेशालय व अस्पताल स्तर पर स्थापित कोविड सैल को क्रियाशील करवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मिशन निदेशक एनएचएम श्री सुधीर कुमार शर्मा, प्रबंधक निदेशक आरएमएससीएल श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. के.एल.मीणा, स्टेट नोडल अधिकारी आईडीएसपी डॉ. प्रवीण असवाल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के वायरोलोजी लैब इंचार्ज डॉ. भारती मल्होत्रा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
--------
DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

18/09/2022

राजस्थान में covid 19 टीकाकरण अमृत महोत्सव

राज्य में कोरोना से बचाव हेतु हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है, साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन...
18/07/2022

राज्य में कोरोना से बचाव हेतु हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है, साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन का सहयोग भी आवश्यक है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें।
#राजस्थान_सतर्क_है
Medical and Health Department, Rajasthan

  से सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।  2.0 सुरक्षा से कोई भी नहीं छूटेगाकोविड का टीका हर घर पहुंचेगाMedical and Health Departm...
23/06/2022

से सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।

2.0
सुरक्षा से कोई भी नहीं छूटेगा
कोविड का टीका हर घर पहुंचेगा

Medical and Health Department, Rajasthan

"हर घर दस्तक" अभियानस्वास्थ्यकर्मियों द्वारा   के रेतीले दुर्गम इलाकों में भी   टीकाकरण किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ...
22/06/2022

"हर घर दस्तक" अभियान
स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा के रेतीले दुर्गम इलाकों में भी टीकाकरण किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोशल मीडिया पेज पर बाड़मेर जिले की pics शेयर की गई है Dr. Jitendra Kumar Soni Government of Rajasthan DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

03/05/2022

Address

Swasthya Bhawan, C-scheme
Jaipur
302005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Corona Rajasthan Covid-19 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Corona Rajasthan Covid-19:

Share