Dr NM Saboo Memorial Hospital & Research Center

Dr NM Saboo Memorial Hospital & Research Center A premier multi-specialty hospital in Murlipura for Orthopaedic, Gynae, Pediatric & Pain Management

जिंदगी और वक्त हमेशा आपको कुछ ना कुछ नया सिखाते रहते हैं और आपके भविष्य में बेहतरीन करने की उम्मीद को जगाते है। परंतु यह...
03/07/2023

जिंदगी और वक्त हमेशा आपको कुछ ना कुछ नया सिखाते रहते हैं और आपके भविष्य में बेहतरीन करने की उम्मीद को जगाते है।

परंतु यह वक्त और जिंदगी *आप* सभी के बिना कुछ नहीं है जैसे माता पिता ,परिवार के सभी सदस्य , शिक्षक गण , मित्रगण, रिश्तेदार ,साथी गण इत्यादि l

आप सभी के सहयोग, प्यार और आपसी तालमेल के कारण इन दो अद्भुत महा गुरुओं ने हमेशा मेरी जिंदगी संवारने की कोशिश की और मुझे आप जैसे बेहतरीन गुरुओं से शिक्षा , अनुभव , जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने का सौभाग्य मिला।

मेरी तरफ से महागुरु एवं समस्त गुरुजनों को शत शत नमन l

गुरु पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Dr Vivek Saboo
MBBS,MD
(Rehabilitation Medicine)

-Saboo Hospital
-DocGuard
GharParHospital

7728896644

Say "no" to joint painNow world class physiotherapy also available Dr NM Saboo Memorial Hospital & Research Center And a...
06/11/2022

Say "no" to joint pain

Now world class physiotherapy also available Dr NM Saboo Memorial Hospital & Research Center

And
all this
Under guidance of
Rehabilitation Physician

What else you need?

One more surprise
👇👇👇👇

All this for a month in only ₹3000.

Call for details

90246 90065
01412232797






Say "no" to joint painNow world class physiotherapy also available Dr NM Saboo Memorial Hospital & Research Center And a...
06/11/2022

Say "no" to joint pain

Now world class physiotherapy also available Dr NM Saboo Memorial Hospital & Research Center

And
all this
Under guidance of
Rehabilitation Physician

What else you need?

One more surprise
👇👇👇👇

All this for a month in only ₹3000.

आप सभी को पंच दिवसीय दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें और आपके जीवन में खुशियों की लहर...
24/10/2022

आप सभी को पंच दिवसीय दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें और आपके जीवन में खुशियों की लहर यूं ही बहती रहे।
खुशियां बांटने से बढ़ती है इसलिए अपने आस-पड़ोस के लोगों से,रिश्तेदारों से, पड़ोसियों से और जरूरतमंदों से भी खुशियां बांटे । आपके द्वारा दी गई एक पल की खुशी किसी के जीवन में बेहद उल्लास ला सकती है।

कुछ सावधानियां जो दीपोत्सव बनाते समय आपको ध्यान रखनी चाहिए,उस पर आप का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा।

1️⃣दिवाली का माहौल है पटाखों की धूमधाम होगी इसलिए अस्थमा और सांस के मरीज कृपया करके सावधानी से बाहर निकले और जब भी निकले आपकी नाक पर मास्क होना चाहिए। मास्क को कान पर ना लटकाए नाक पर लगाएं।

2️⃣शुगर और बीपी के मरीज खाने पीने में सावधानी बरतें क्योंकि इन 5 दिन आपके यहां पर मीठा नमकीन और घी तेल युक्त खाने का प्रचलन रहेगा कृपया अपने चिकित्सक द्वारा दी गई सावधानी को बरतते हुए इनका सेवन करें ताकि आप की बीमारी इस दौरान खतरनाक लेवल तक ना बढ़े और किसी तरह की इमरजेंसी ना हो।
3️⃣जिन लोगों को गैस्ट्रिक या पाचन क्रिया से संबंधित समस्याएं हैं वह सिर्फ शगुन के नाम पर ही गरिष्ठ भोजन का सेवन करें अन्यथा केवल सादा भोजन ले।
4️⃣जिन लोगों के घुटना या कमर दर्द की शिकायत है वह पटाखे चलाते टाइम निश्चित दूरी का ध्यान रखें,कई बार पटाखे चलाते समय तुरंत पीछे हटने की अवस्था में घुटने या कमर पर झटका लग सकता है उससे भविष्य में परेशानी हो सकती है अतः ध्यान रख के पटाखे जलाएं।

5️⃣ किसी भी तरह की अनहोनी जो पटाखे अथवा दिए की अग्नि से हो सकती है , उस अवस्था में तुरंत ठंडे पानी से उस जगह को धोए और BURNOL लगाए और निकटवर्ती अस्पताल में संपर्क करे।

Team
GharParHospital & Saboo Hospital द्वारा जनहित में जारी

7728896644
9024690065

नमस्कार साथियों, आज विश्व ओस्टियोपोरोसिस दिवस है। ओस्टियों का मतलब हड्डियां और पोरोसिस का मतलब जिनमें pore यानी छिद्र  न...
20/10/2022

नमस्कार साथियों,

आज विश्व ओस्टियोपोरोसिस दिवस है। ओस्टियों का मतलब हड्डियां और पोरोसिस का मतलब जिनमें pore यानी छिद्र निकल जाए अर्थात आम भाषा में कहें तो छलनी जैसी हो जाए l

जब लकड़ी में दीमक लग जाती है तो उसमें से लकड़ी का चूरा धीरे-धीरे निकलने लगता है और हमारा फर्नीचर कमजोर होने लगता है ठीक उसी तरह ओस्टियोपोरोसिस भी उम्र के बढ़ते रहने या कुछ गलत आदतों के कारण हड्डियों में दीमक लगने जैसा ही है।

कुछ महत्वपूर्ण कारण है जिनके फल स्वरूप ओस्टियोपोरोसिस होता है जैसे बढ़ती उम्र या बुढ़ापा, महिलाओं में हार्मोन का बिगड़ जाना, अनहेल्थी खानपान एवं पुरुषों में स्मोकिंग गुटका या अल्कोहल का सेवन और सबसे बड़ा कारण है आरामदायक जिंदगी या फिजिकल एक्टिविटी का अभाव ।

आज के दिन मैं जनमानस को इस दिवस की बधाई देने के बजाय अपने आप को इस परिस्थिति से बचने की सलाह देना ज्यादा जरूरी समझता हूं ताकि किसी किसी भी इंसान को यह दुख देखना ना पड़े और इसकी पीड़ा ना सहनी पड़े ।

अतः आज हम सब इस विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस पर प्रण लेते हैं कि 1️⃣ हम अपनी हड्डियों को मजबूत करने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करेंगे ।2️⃣ नियमित रूप से कैल्शियम से भरपूर डाइट अर्थात दूध,दही, केला ,बादाम एवं हरी सब्जियों का सेवन करेंगे ।3️⃣ सूर्य देव का अपमान ना करते हुए दिन में कम से कम 15 से 30 मिनट तक धूप का सेवन करेंगे ताकि उससे मिलने वाला विटामिन D हड्डियों में कैल्शियम को भरपूर मात्रा में डिपॉजिट करने में मदद करें l4️⃣ अपने आप को व्यसन अर्थात दारू,बीड़ी,सिगरेट, गुटका से दूर रखेंगे और 5️⃣ जोड़ों के दर्द को लापरवाही से ना लेते हुए तुरंत अपने निकटवर्ती चिकित्सक से संपर्क करेंगे ताकि बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके l

इन सभी पांच बातों का अनुसरण करने के पश्चात अब हम विश्व ओस्टियोपोरोसिस दिवस मना सकते हैं क्योंकि कुछ दिवस इसलिए सेलिब्रेट किए जाते हैं ताकि वह हमसे दूर रहे।
🙂🙂🙂

जनहित में जारी
9024690065

Thanks everyone for being part of this mega camp
19/10/2022

Thanks everyone for being part of this mega camp

मात्र 24 घंटे और शेष आपके मुरलीपुरा क्षेत्र में होने वाले ऐतिहासिक कैंप जो कल रविवार 16 अक्टूबर 2022 को प्रातः 9:00 से 2...
15/10/2022

मात्र 24 घंटे और शेष

आपके मुरलीपुरा क्षेत्र में होने वाले ऐतिहासिक कैंप जो कल रविवार 16 अक्टूबर 2022 को प्रातः 9:00 से 2:00 के मध्य लगाया जाएगा।

क्या आपने अपने और अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन कराया?

यदि नहीं तो जल्द से जल्द कराएं भीड़ से बचें ।

शायद ऐसा सुनहरा अवसर दोबारा ना मिल पाए।

- वरिष्ठ विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क परामर्श

=मात्र ₹300 में कंपलीट बॉडी चैकअप

-मात्र ₹100 प्रति दिन में फिजियोथैरेपी सेशन

इस त्योहारी मौसम में आपको स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी

अधिक से अधिक संख्या में इस संदेश को अपने रिश्तेदारों परिवारों और पड़ोसियों को भेजें और स्वास्थ्य लाभ उठाएं।

शिविर स्थल :-
डॉ. एन एम साबू मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
95,आर्य नगर मुरलीपुरा
केडिया चौराहे के पास में l

रजिस्ट्रेशन करने के लिए संपर्क करें

मनमोहन
9024690065
अभय अग्रवाल 7728896606
नरेंद्र
7610040910
अक्षय
7062010994

मुरलीपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए सफलतापूर्वक 13 वे वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में एक विशाल न...
08/10/2022

मुरलीपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए सफलतापूर्वक 13 वे वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन डॉ एन एम साबू मेमोरियल अस्पताल में रविवार दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक किया जाएगा।

इस शिविर में जनरल मेडिसिन, शिशु रोग, स्त्री रोग एवं गठिया एवं जोड़ रोग एवं फिजियोथैरेपी हेतु विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

इसके अतिरिक्त स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत *इतिहास* में पहली बार मात्र *₹300* में कंपलीट बॉडी चैकअप जिसमें कोलेस्ट्रॉल, लीवर, किडनी , सीबीसी, थायराइड , शुगर, ईसीजी, बीएमडी ,स्पायरोमेट्री, बीएमआई जैसी सभी जांचें एवं रिपोर्ट पश्चात एक बार चिकित्सकीय निशुल्क परामर्श सम्मिलित है।

साथ ही साथ जयपुर में पहली बार फिजियो थेरेपी के अंतर्गत जोड़ों के दर्द के लिए मात्र 3000 /- में 1 महीने के लिए फिजियोथेरेपी इलाज अनुभवी टीम के द्वारा दिया जाएगा।

भीड़ से बचने हेतु एवं अग्रिम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें

Manmohan
9024690065
Abhay
7728896606
Narendra
7610040910
Akshay
7062010994

Reception
01412232797

कृपया अपनी पुरानी सारी रिपोर्ट्स और जांच साथ में जरूर लाएं।

आप सभी से रिक्वेस्ट है कि अपने सगे संबंधियों और जान पहचान वालों में इस मैसेज को जरूर फॉरवर्ड करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस विशाल शिविर का लाभ उठाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।


किसी ने मेरी इंस्टाग्राम आईडी बना ली है और वह ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह लोगों से पैसे मांग रहा है। यदि आप आप गरीब होन...
24/09/2022

किसी ने मेरी इंस्टाग्राम आईडी बना ली है और वह ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह लोगों से पैसे मांग रहा है। यदि आप आप गरीब होना चाहते हैं तो पैसे दे दे वरना अपने आप को अमीर महसूस करने के लिए पैसे ना दे। केवल यही मेरी ओरिजिनल एकमात्र इंस्टाग्राम आईडी है

Address

95 Arya Nagar, Near Mata Ji Temple, Kedia Palace Circle, Murlipura
Jaipur
302039

Telephone

+919024690065

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr NM Saboo Memorial Hospital & Research Center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category