Dr. Santosh Agarwal

Dr.  Santosh Agarwal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr. Santosh Agarwal, Doctor, Agarwal Homoeo Clinic, 43/25/1, Swarn Path, Madhyam Marg, Mansarovar, Jaipur.

21/10/2025

A case of cardiac problem treated by Homoeopathy

यह एक 71 साल की फीमेल थी, जिसको heart की प्रॉब्लम थी, कार्डियोलॉजिस्ट ने पेस मेकर के लिए कहा लेकिन इतनी उम्र में लग पाएगा या नहीं इसके लिए डॉक्टर ने पेशेंट को कोई आश्वासन नहीं दिया ।

पेशेंट के बेटे जब मेरे पास सारी रिपोर्ट्स लेकर आए उस समय पेशेंट bed ridden थी, थोड़ा सा चलने पर बहुत तेज तेज श्वास (breath) फूल रहा था इसलिए पेशेंट मेरे पास दिखाने नहीं आ सकी।

Report:-

2D echo- EF OF HEART 20%
- Moderate MR, Moderate TR
- LV global Hypokinesia
Trop T- positive

Blood sugar-fasting-108,pp-276
Wt - 49kg, bp - 127/64

पेशेंट को अच्छी तरह study करके 27/3/25 से होम्योपैथिक दवा शुरू की, (पेशेंट की सिर्फ डायबिटीज की एलोपैथिक दवा को चालू रखा गया,bp की दवा को शुरू में 1 महीने के बाद बंद कर दिया गया क्यों कि bp low रहने लग गया था)
8/5/25 को पेशेंट के बेटे ने आकर बताया कि अब जो थोड़ा सा चलने पर हांफने की समस्या हो रही थी वो नहीं है,कमरे में टहलना शुरू कर दिया है।
इस तरह से 21/8/25 तक पेशेंट को होम्योपैथी की दवाएं दी गयी।
पेशेंट अगस्त में अयोध्या में रामलला मंदिर के आराम से दर्शन करके आयी थी, bp,sugar एकदम ठीक है, ef of heart 45% आ गया है..
पेशेंट को जो पहले पेस मेकर की जरूरत बतायी थी अब जरूरत नहीं है,आराम से बाजार जा रही है और अपने काम कर रही है।
ऐसा सिर्फ होम्योपैथी में ही संभव है कि जिस पेशेंट को कार्डियोलॉजिस्ट ने पेस मेकर लगवाने के लिए बोला,उसको होम्योपैथी ने बगैर ऑपरेशन के नया जीवन दिया है।

Urticaria treated by HomoeopathyUrticaria जिसमें पूरे शरीर में जैसे लाल चींटी के काटने के बाद ददोरे हो जाते है , वैसे दा...
19/10/2025

Urticaria treated by Homoeopathy

Urticaria जिसमें पूरे शरीर में जैसे लाल चींटी के काटने के बाद ददोरे हो जाते है , वैसे दाने और भयंकर खुजली इस बीमारी में होती है... पेशेंट को इस बीमारी में किसी न किसी चीज से एलर्जी रहती है और जैसे ही एलर्जन उसके शरीर में घुसता है उसको urticaria होना शुरू हो जाती है, कभी -कभी इतनी ज्यादा रहती है कि पेशेंट चाकू से शरीर को खुजलाता है..
होमियोपैथी में इसका परमानेंट इलाज है, और सक्सेस रेट लगभग शत प्रतिशत है, पेशेंट को यदि लंबे टाइम से हो रही है और कोई एलर्जी की टैबलेट ले रहा है तो शुरू में ठीक होने में टाइम लगता है लेकिन थोड़े टाइम के बाद ठीक होना शुरू हो जाता है।
मैने क्लिनिक पर ऐसे हजारों केस ठीक किए है जो लंबे समय से दवाई ले रहे थे लेकिन ठीक नहीं हो रहे थे।

ये बच्चा कहीं सालों से urticaria से परेशान था, जो दवाई ले रहा था उससे कुछ टाइम के लिए ठीक हो जाता, लेकिन दवा का असर खत्म होते ही फिर से शुरू हो जाती, इसके पेरेंट्स जब दिल्ली से जयपुर शिफ्ट हुए , ये होम्योपैथी ट्रीटमेंट के लिए मेरी क्लिनिक आए और 3-4 महीने में ही ये इस प्रॉब्लम से परमानेंट ठीक हो गया।

A stone in ureter treated by HomoeopathyStone size 7.5 mm था, 3 दिन से बहुत ज्यादा असहनीय दर्द हो रहा था, इससे पहले 1 सा...
17/10/2025

A stone in ureter treated by Homoeopathy

Stone size 7.5 mm था, 3 दिन से बहुत ज्यादा असहनीय दर्द हो रहा था, इससे पहले 1 साल पहले भी इसी तरह का दर्द हुआ तब डॉक्टर ने किडनी स्टोन के लिए ऑपरेशन करके निकाला था, फिर से ऑपरेशन से बचने के लिए पेशेंट ने होमियोपैथी ट्रीटमेंट लेने का विचार किया, मैने सोनोग्राफी में देखा कि स्टोन ureter में फसा हुआ था, 7 दिन की दवा दी, लेकिन सिर्फ तीन दिन बाद ही पेशेंट इस स्टोन को लेकर आया, दर्द भी पूरी तरह ठीक हो गया ..

A case of herpes treated by homoeopathy हर्पीज दो तरह की होती है, एक हर्पीज सिम्प्लेक्स जो केवल थोड़े से एरिया में होकर ...
15/10/2025

A case of herpes treated by homoeopathy

हर्पीज दो तरह की होती है, एक हर्पीज सिम्प्लेक्स जो केवल थोड़े से एरिया में होकर रह जाती है और दूसरी हर्पीज जोस्टर, जो पूरे शरीर में फैल जाती है..
हर्पीज को यदि एलोपैथिक दवाई लेकर सप्रेस कर दिया गया हो तो ऐसा हो सकता है कि पेशेंट को ठीक होने के बाद post herpetic neuralgia का कॉम्प्लिकेशन हो जाए जिसमें उस जगह ऐसा भयानक दर्द अचानक से बिजली के करेंट की तरह रह रह कर आता है जहां हर्पीज हुई थी..
होमियोपैथी में हर्पीज का बहुत बढ़िया इलाज है, और होमियोपैथी से ठीक होने का एक फायदा ये भी है कि पेशेंट को post herpetic neuralgia भी नहीं होता।
हर्पीज सिम्प्लेक्स में होमियोपैथी में पेशेंट लगभग 12 दिन में और हर्पीज जोस्टर में लगभग 27-28 दिन में पूरी तरह ठीक हो जाता है, लेकिन यदि कोई post herpetic neuralgia की problem लेकर आता है उस केस में ठीक होने में 2 महीने भी लग सकते है..

ये केस मेरठ से आया था, इस पेशेंट ने सिर्फ ऑनलाइन दिखाया था, जो लगभग 12 दिन में पूरी तरह ठीक हो गयी थी।

A case of prostate treated by homoeopathy 74 year old person with 50 gram size prostate ..  3 साल पहले इनका प्रोस्टेट का...
13/10/2025

A case of prostate treated by homoeopathy

74 year old person with 50 gram size prostate ..
3 साल पहले इनका प्रोस्टेट का साइज सोनोग्राफी (4 june 2022) में 50 ग्राम था और 11 अक्टूबर 2025 की सोनोग्राफी में साइज 15 ग्राम ... होमियोपैथी में प्रोस्टेट बगैर ऑपरेशन करवाए पूरी तरह ठीक हो सकती है, मैने अभी तक अपनी क्लीनिक पर जो भी ऐसे केस आये है उनमें 100% success rate देखी है..

19/01/2025
05/10/2024

डेंगू और होम्योपैथी

आजकल डेंगू बुखार बहुत फैल रहा है, डेथ भी काफी देखने मे आ रही है, इसमे बुखार तेज रहता है, लगभग 102-103 डिग्री टेम्परेचर रहता है, किसी को पानी की खूब प्यास रहती है, किसी पेशेंट को प्यास नहीं लगती है,...

Test :- complete blood count (cbc ), CRP, LFT, DENGUE NS1antigen, Dengue IgG, IgM

Treatment :- (1) शरीर मे पानी की कमी नहीं रहनी चाहिए, पानी किसी भी तरह से पेशेंट को पिलाते रहना चाहिए, इलेक्ट्रोल पाउडर को पानी मे घोल कर दे सकते है (यदि हाइपरटेंशन नहीं रहता हो ), नारियल पानी, नीबू पानी, किसी भी तरीके से पेशेंट को थोड़ी थोड़ी देर मे थोड़ा थोड़ा पानी पिलाते रहना चाहिए.

(2) होम्योपैथी मे डेंगू बुखार की बहुत अच्छी और कारगर दवाए मौजूद है, अभी 25 दिन पहले मेरे 4साल के बेटे को डेंगू हुआ, उसकी अचानक से प्लेटलेट्स एक दिन मे ही 2.8लाख से 80हजार आ गयी, हाइमोग्लोबिन बढ़ गया, SGOT बढ़ गया, CRP 12 हो गया, हॉस्पिटल मे ड्रिप स्टार्ट हुई लेकिन मैंने साथ -साथ होम्योपैथी की दवा RHUS TOX 30 देना शुरू किया, अगले दिन प्लेटलेट्स फिर से 1 लाख 32 हजार आ गयी और CBC मे जो गड़बड़ आ रही थी, सब नार्मल हो गयी और सिर्फ आधे दिन मे ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गया..

होम्योपैथी मे डेंगू की सिर्फ एक दवा नहीं है, अनेको दवाए है(BELLADONA, BRYONIA, GELSIMIUM, EUPATORIUM PERF ETC.)लेकिन पेशेंट्स के सिम्पटम्स है उसी के ACCORDING दवा का सिलेक्शन करना पड़ेगा..

मेरी सलाह है की आप जो भी इलाज ले रहे है या पेशेंट हॉस्पिटल मे ADMIT है तब भी उस इलाज के साथ साथ होम्योपैथी ट्रीटमेंट जरूर दें इससे डेंगू की वजह से सीरियस स्टेज मे पेशेंट नहीं पहुंचेगा और रिकवरी FAST होंगी...

08/03/2024

A salivary gland stone or sialolithiasis is cured by Homoeopathy

11 साल की लड़की जिसके under the tongue salivary gland में एक बड़ा स्टोन था क्लिनिक पर दिखाने आयी, एलोपैथी में इसका इलाज आपरेशन ही था इसलिए उसने मेरी सलाह से होमियोपैथी का ट्रीटमेंट लेना निर्णय लिया...उसके सिम्पटम्स लेकर 1 महीने की दवा दी( thuja 30 ) ....1 महीने बाद जब दिखाने आयी साथ मे एक बड़ा स्टोन लेकर आयी.... उसका प्रॉब्लम जो सर्जरी से ही ठीक हो सकता था,होमियोपैथी ने सिर्फ कुछ दिन की दवा से परमानेंट ठीक कर दिया..

A case  of injury in eye due to chemical cured by HomoeopathyPatient ने eye drop समझ कर एथेनॉल को eye में डाल लिया, डालन...
28/11/2023

A case of injury in eye due to chemical cured by Homoeopathy

Patient ने eye drop समझ कर एथेनॉल को eye में डाल लिया, डालने के बाद water से eye को wash करने की जगह हाथ से रगड़ लिया जिससे एक आंख से दिखना ही बंद हो गया ,आँख में सूजन आ गयी, थोड़ा सा खून भी आ गया और 2 दिन बाद आंख में मवाद आना शुरू हो गया,......
यहां से होमियोपैथी ट्रीटमेंट लेना शुरू किया...और 10 दिन तक ट्रीटमेंट देने के बाद eye पूरी तरह से ठीक हो गयी।
जो दवाएं काम मे ली - silicea , calendula, myristica, euphrasia eye drop, Ledum...

A cured case of large size haemorrhagic ovarian cyst by Homoeopathyपेशेंट को आपरेशन suggest किया गया, पेशेंट के पेट मे द...
27/11/2023

A cured case of large size haemorrhagic ovarian cyst by Homoeopathy

पेशेंट को आपरेशन suggest किया गया, पेशेंट के पेट मे दर्द रहता था, पेट फूला रहता था, me**es के time बहुत ज्यादा ब्लीडिंग रहती थी और इस वक्त दर्द इतना ज्यादा रहता था कि pain killer से ही कुछ आराम रहता था,जितने दिन तक bleeding रहती थी उतने दिन तक pain killer लेनी पड़ती थी।
यदि पेशेंट इलाज नही ले कभी-कभी ये cyst rupture कर जाती है और internal bleeding होना शुरू हो जाती है, ये एक इमरजेंसी सिचुएशन होती है जहां तुरंत आपरेशन करवाना पड़ता है।
चूंकि यहाँ gynaecolost को भी पता नही था कि ये होम्योपैथी दवा से ठीक हो सकती है इसलिए उन्होंने इसका इलाज सिर्फ आपरेशन बताया। इसका साइज लगातार बढ़ता जा रहा था, finally पेशेंट ने होम्योपैथी का ट्रीटमेंट लेना शुरू किया...चूंकि पेशेंट जयपुर से बाहर रहती थी इसलिए फोन से ही symptoms लेकर दवा भेजी गई। और लगभग 1 साल के होम्योपैथी ट्रीटमेंट से ठीक हो गयी। last usg पेशेंट ने भेजी नही है लेकिन she has completely cured now...

A case of Large ovarian cyst dissolve by HomoeopathyPatient को पेट मे दर्द बना रहता था,उसको कैंसर का डर बना रहता था, पहल...
26/11/2023

A case of Large ovarian cyst dissolve by Homoeopathy

Patient को पेट मे दर्द बना रहता था,उसको कैंसर का डर बना रहता था, पहले उसने जो अल्ट्रासाउंड करवाया था उसमें complicated ovarian cyst आ रही थी जिसका size लगातार बढ़ता जा रहा था...gynaecologist ने आपरेशन करवाने की सलाह दी लेकिन पेशेंट ने होम्योपैथी ट्रीटमेंट लेने का decision लिया और डेढ़ महीने में ये completely dissolve हो गयी।

A cured case of warts on face by Homoeopathyथोड़ा मुश्किल केस था ये,पेशेंट के face पर और अंगुलियों के नाखूनों के बीच मे भ...
25/11/2023

A cured case of warts on face by Homoeopathy

थोड़ा मुश्किल केस था ये,पेशेंट के face पर और अंगुलियों के नाखूनों के बीच मे भी warts थे,काफी दिन तक दवा देने के बाद भी जा नही रहे थे, लेकिन पेशेंट को मुझ पर भरोसा था कि मैं ठीक कर दूंगा, और finally ये सुख कर अचानक से एक दिन हट गए,ना सिर्फ face के वल्कि उंगलियों के बीच मे जो warts थे वो भी गायब हो गए।

Address

Agarwal Homoeo Clinic, 43/25/1, Swarn Path, Madhyam Marg, Mansarovar
Jaipur
302020

Opening Hours

Monday 5pm - 9pm
Tuesday 5pm - 9pm
Wednesday 5pm - 9pm
Thursday 5pm - 9pm
Friday 5pm - 9pm
Saturday 5pm - 9pm
Sunday 5pm - 9pm

Telephone

+919887589180

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Santosh Agarwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Santosh Agarwal:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category