21/10/2025
A case of cardiac problem treated by Homoeopathy
यह एक 71 साल की फीमेल थी, जिसको heart की प्रॉब्लम थी, कार्डियोलॉजिस्ट ने पेस मेकर के लिए कहा लेकिन इतनी उम्र में लग पाएगा या नहीं इसके लिए डॉक्टर ने पेशेंट को कोई आश्वासन नहीं दिया ।
पेशेंट के बेटे जब मेरे पास सारी रिपोर्ट्स लेकर आए उस समय पेशेंट bed ridden थी, थोड़ा सा चलने पर बहुत तेज तेज श्वास (breath) फूल रहा था इसलिए पेशेंट मेरे पास दिखाने नहीं आ सकी।
Report:-
2D echo- EF OF HEART 20%
- Moderate MR, Moderate TR
- LV global Hypokinesia
Trop T- positive
Blood sugar-fasting-108,pp-276
Wt - 49kg, bp - 127/64
पेशेंट को अच्छी तरह study करके 27/3/25 से होम्योपैथिक दवा शुरू की, (पेशेंट की सिर्फ डायबिटीज की एलोपैथिक दवा को चालू रखा गया,bp की दवा को शुरू में 1 महीने के बाद बंद कर दिया गया क्यों कि bp low रहने लग गया था)
8/5/25 को पेशेंट के बेटे ने आकर बताया कि अब जो थोड़ा सा चलने पर हांफने की समस्या हो रही थी वो नहीं है,कमरे में टहलना शुरू कर दिया है।
इस तरह से 21/8/25 तक पेशेंट को होम्योपैथी की दवाएं दी गयी।
पेशेंट अगस्त में अयोध्या में रामलला मंदिर के आराम से दर्शन करके आयी थी, bp,sugar एकदम ठीक है, ef of heart 45% आ गया है..
पेशेंट को जो पहले पेस मेकर की जरूरत बतायी थी अब जरूरत नहीं है,आराम से बाजार जा रही है और अपने काम कर रही है।
ऐसा सिर्फ होम्योपैथी में ही संभव है कि जिस पेशेंट को कार्डियोलॉजिस्ट ने पेस मेकर लगवाने के लिए बोला,उसको होम्योपैथी ने बगैर ऑपरेशन के नया जीवन दिया है।