Dr. Santosh Agarwal

Dr.  Santosh Agarwal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr. Santosh Agarwal, Doctor, Agarwal Homoeo Clinic, 43/25/1, Swarn Path, Madhyam Marg, Mansarovar, Jaipur.

19/01/2025
05/10/2024

डेंगू और होम्योपैथी

आजकल डेंगू बुखार बहुत फैल रहा है, डेथ भी काफी देखने मे आ रही है, इसमे बुखार तेज रहता है, लगभग 102-103 डिग्री टेम्परेचर रहता है, किसी को पानी की खूब प्यास रहती है, किसी पेशेंट को प्यास नहीं लगती है,...

Test :- complete blood count (cbc ), CRP, LFT, DENGUE NS1antigen, Dengue IgG, IgM

Treatment :- (1) शरीर मे पानी की कमी नहीं रहनी चाहिए, पानी किसी भी तरह से पेशेंट को पिलाते रहना चाहिए, इलेक्ट्रोल पाउडर को पानी मे घोल कर दे सकते है (यदि हाइपरटेंशन नहीं रहता हो ), नारियल पानी, नीबू पानी, किसी भी तरीके से पेशेंट को थोड़ी थोड़ी देर मे थोड़ा थोड़ा पानी पिलाते रहना चाहिए.

(2) होम्योपैथी मे डेंगू बुखार की बहुत अच्छी और कारगर दवाए मौजूद है, अभी 25 दिन पहले मेरे 4साल के बेटे को डेंगू हुआ, उसकी अचानक से प्लेटलेट्स एक दिन मे ही 2.8लाख से 80हजार आ गयी, हाइमोग्लोबिन बढ़ गया, SGOT बढ़ गया, CRP 12 हो गया, हॉस्पिटल मे ड्रिप स्टार्ट हुई लेकिन मैंने साथ -साथ होम्योपैथी की दवा RHUS TOX 30 देना शुरू किया, अगले दिन प्लेटलेट्स फिर से 1 लाख 32 हजार आ गयी और CBC मे जो गड़बड़ आ रही थी, सब नार्मल हो गयी और सिर्फ आधे दिन मे ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गया..

होम्योपैथी मे डेंगू की सिर्फ एक दवा नहीं है, अनेको दवाए है(BELLADONA, BRYONIA, GELSIMIUM, EUPATORIUM PERF ETC.)लेकिन पेशेंट्स के सिम्पटम्स है उसी के ACCORDING दवा का सिलेक्शन करना पड़ेगा..

मेरी सलाह है की आप जो भी इलाज ले रहे है या पेशेंट हॉस्पिटल मे ADMIT है तब भी उस इलाज के साथ साथ होम्योपैथी ट्रीटमेंट जरूर दें इससे डेंगू की वजह से सीरियस स्टेज मे पेशेंट नहीं पहुंचेगा और रिकवरी FAST होंगी...

08/03/2024

A salivary gland stone or sialolithiasis is cured by Homoeopathy

11 साल की लड़की जिसके under the tongue salivary gland में एक बड़ा स्टोन था क्लिनिक पर दिखाने आयी, एलोपैथी में इसका इलाज आपरेशन ही था इसलिए उसने मेरी सलाह से होमियोपैथी का ट्रीटमेंट लेना निर्णय लिया...उसके सिम्पटम्स लेकर 1 महीने की दवा दी( thuja 30 ) ....1 महीने बाद जब दिखाने आयी साथ मे एक बड़ा स्टोन लेकर आयी.... उसका प्रॉब्लम जो सर्जरी से ही ठीक हो सकता था,होमियोपैथी ने सिर्फ कुछ दिन की दवा से परमानेंट ठीक कर दिया..

A case  of injury in eye due to chemical cured by HomoeopathyPatient ने eye drop समझ कर एथेनॉल को eye में डाल लिया, डालन...
28/11/2023

A case of injury in eye due to chemical cured by Homoeopathy

Patient ने eye drop समझ कर एथेनॉल को eye में डाल लिया, डालने के बाद water से eye को wash करने की जगह हाथ से रगड़ लिया जिससे एक आंख से दिखना ही बंद हो गया ,आँख में सूजन आ गयी, थोड़ा सा खून भी आ गया और 2 दिन बाद आंख में मवाद आना शुरू हो गया,......
यहां से होमियोपैथी ट्रीटमेंट लेना शुरू किया...और 10 दिन तक ट्रीटमेंट देने के बाद eye पूरी तरह से ठीक हो गयी।
जो दवाएं काम मे ली - silicea , calendula, myristica, euphrasia eye drop, Ledum...

A cured case of large size haemorrhagic ovarian cyst by Homoeopathyपेशेंट को आपरेशन suggest किया गया, पेशेंट के पेट मे द...
27/11/2023

A cured case of large size haemorrhagic ovarian cyst by Homoeopathy

पेशेंट को आपरेशन suggest किया गया, पेशेंट के पेट मे दर्द रहता था, पेट फूला रहता था, me**es के time बहुत ज्यादा ब्लीडिंग रहती थी और इस वक्त दर्द इतना ज्यादा रहता था कि pain killer से ही कुछ आराम रहता था,जितने दिन तक bleeding रहती थी उतने दिन तक pain killer लेनी पड़ती थी।
यदि पेशेंट इलाज नही ले कभी-कभी ये cyst rupture कर जाती है और internal bleeding होना शुरू हो जाती है, ये एक इमरजेंसी सिचुएशन होती है जहां तुरंत आपरेशन करवाना पड़ता है।
चूंकि यहाँ gynaecolost को भी पता नही था कि ये होम्योपैथी दवा से ठीक हो सकती है इसलिए उन्होंने इसका इलाज सिर्फ आपरेशन बताया। इसका साइज लगातार बढ़ता जा रहा था, finally पेशेंट ने होम्योपैथी का ट्रीटमेंट लेना शुरू किया...चूंकि पेशेंट जयपुर से बाहर रहती थी इसलिए फोन से ही symptoms लेकर दवा भेजी गई। और लगभग 1 साल के होम्योपैथी ट्रीटमेंट से ठीक हो गयी। last usg पेशेंट ने भेजी नही है लेकिन she has completely cured now...

A case of Large ovarian cyst dissolve by HomoeopathyPatient को पेट मे दर्द बना रहता था,उसको कैंसर का डर बना रहता था, पहल...
26/11/2023

A case of Large ovarian cyst dissolve by Homoeopathy

Patient को पेट मे दर्द बना रहता था,उसको कैंसर का डर बना रहता था, पहले उसने जो अल्ट्रासाउंड करवाया था उसमें complicated ovarian cyst आ रही थी जिसका size लगातार बढ़ता जा रहा था...gynaecologist ने आपरेशन करवाने की सलाह दी लेकिन पेशेंट ने होम्योपैथी ट्रीटमेंट लेने का decision लिया और डेढ़ महीने में ये completely dissolve हो गयी।

A cured case of warts on face by Homoeopathyथोड़ा मुश्किल केस था ये,पेशेंट के face पर और अंगुलियों के नाखूनों के बीच मे भ...
25/11/2023

A cured case of warts on face by Homoeopathy

थोड़ा मुश्किल केस था ये,पेशेंट के face पर और अंगुलियों के नाखूनों के बीच मे भी warts थे,काफी दिन तक दवा देने के बाद भी जा नही रहे थे, लेकिन पेशेंट को मुझ पर भरोसा था कि मैं ठीक कर दूंगा, और finally ये सुख कर अचानक से एक दिन हट गए,ना सिर्फ face के वल्कि उंगलियों के बीच मे जो warts थे वो भी गायब हो गए।

12/03/2023

पानी पीने का सूत्र :-आपको अपने वजन के हिसाब से पानी पीना चाहिए।
आपको अपने वजन के दसवें हिस्से में 2 घटाए और जो अंक आये , उतना ही लीटर पानी पिये।
उदाहरणार्थ अगर आपका वजन 50 किलो हैं तो उसको 10 से भाग दे तो 5 किलो आएगा और उसमें 2 घटा दे तो 3 आएगा। यानी 50 किलो के इंसान को 3 लीटर प्रत्येक दिन पानी पीना चाहिए। ज्यादा पानी से अजीर्ण रोग होता है। साथ ही किडनी पर असर होगा।
नोट:- पानी हमेशा घूँट घूँट (sip) कर बैठ कर ही पीना चाहिए। अन्यथा हर्निया या जोड़ों के रोग होंगे।

A Cured case of alopecia totalis by Homoeopathy Alopecia totalis में सिर के बाल, eyebrow के बाल, beard और mustache के सभ...
05/03/2023

A Cured case of alopecia totalis by Homoeopathy

Alopecia totalis में सिर के बाल, eyebrow के बाल, beard और mustache के सभी बाल उड़ जाते है।
इस केस में भी पेशेंट के सभी जगह से बाल उड़ गए थे (हालांकि फ़ोटो में ट्रीटमेंट के बाद बाल आना शुरू हुआ है ,वो ही उपलब्ध है)।

यदि कोई good looking handsome young person के बाल उड़ जाए ,उसको कैसा लगेगा,इस केस में भी पेशेंट को ऐसा ही लगा। पेशेंट निराश हो गया,डिप्रेशन में आ गया।

शुरु में जब पेशेंट क्लिनिक पर दिखाने आया,एकदम जिन्दगी से निराश लगा और ऐसा होना स्वभाविक था।पेशेंट को शुरू में यकीन नही हुआ कि होमियोपैथी से उसका केस ठीक हो जाएगा,इसलिए एक बार होम्योपैथी की दवा लेने के बाद दिखाने नही आया और फिर से एलोपैथी दवा लेना शुरू कर दिया,जब काफी लंबे टाइम तक उससे कुछ नही हुआ और इंजेक्शन या ट्रांसप्लांट का ऑप्शन बचा फिर से पेशेंट ने होम्योपैथी की दवा लेना शुरू किया।

मुझे पेशेंट को और उसके घर के members को ये यकीन दिलाने में बक्त लगा कि ये केस 100% होम्योपैथी से ठीक हो जाएगा और आखिर में कुछ बक्त बाद पेशेंट ने अपने आप को मुझे सौंप दिया और कहा कि अब कितना भी टाइम लग जाए,लेकिन आप मुझे ठीक कर दो।

शुरू के महीनों में पेशेंट के कोई आराम नही आया,पेशेंट और उसके घर बालो का कॉन्फिडेंस टूट रहा था,लेकिन मुझे यकीन था कि ये केस सिर्फ और सिर्फ होम्योपैथी से ही ठीक हो सकता है।

कुछ महीनों की मेहनत के बाद पेशेंट के कुछ हल्के -हल्के से white बाल आना शुरू हुआ,पेशेंट को एक hope नजर आयी,धीरे -धीरे पूरे सिर में white बाल आना शुरू हो गए और पूरा सिर white बालों से ढक गया।

यहाँ फिर पेशेंट को लगा कि कंही ये white ही नही रह जाए,लेकिन दवा के दौरान ही ये सफेद बाल black होते गए। Now patient is almost cured...उसके सिर के,eyebrow के,beard and mustache के black बाल आ गए है।

19/02/2023

Conjunctivitis and allergy from pollens grains of chilbil tree

अगले 2 महीने तक अस्थमा और एलर्जी के पेशेंट्स को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। चिलबिल ट्री यानी बंदर की रोटी के परागकण फैलना शुरू हो चुके है।अप्रैल तक ये हवा में मौजूद रहेंगे। एलर्जी पेशेंट्स के लिए ये अतिसवेदनशील है।
ये परागकण सुबह और शाम के समय हवा में उच्च सांद्रता में मौजूद रहते है।

लक्षण-

जिन्हें इन परागकणों से एलर्जी है उनमें नाक से पानी आना, लगातार छींके आना, आंखों में खुजली,आंख औरर नाक से पानी आना, नाक में खुजली, सांस लेने में परेशानी, सिटी जैसी सूं-सूं की आवाज, आखों में जलन,चकत्ते पड़ जाते है।
अस्थमा और एलर्जी के पेशेंट्स को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ये पेशेंट्स इन परागकणों के सम्पर्क में आते है,और उनमें परेशानी बढ़ जाती है।

Prevention-

जरूरत होने पर घर से बाहर जाएं ,सुबह औरर शाम के समय ट्रिपल लेयर मास्क लगाएं।

Homoeopathic medicine-

Allium cepa, euphrasia, arundo mur, psorinum, ars album etc.

18/02/2023

Vitiligo (सफेद दाग) -

यह एक autoimmune disorder है। यह बीमारी होने पर शरीर मे melanocytes cells यानी स्किन में रंग बनाने वाली cells नष्ट हो जाती है या फिर वो काम करना बंद कर देती है। इससे स्किन और बालों का रंग हल्का हो जाता है।या फिर सफेद हो जाता है।
पेरेंट्स में अगर किसी व्यक्ति को यह बीमारी है तो 2 से 4% में यह हो सकती है।
होम्योपैथी में इसके लिए बहुत सारी मेडिसिन है,यदि पेशेंस रखकर मरीज दवा ले,तो ये बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। जो दवाएं काम आती है उनमें से कुछ प्रमुख दवाओं के नाम है-
Ars sulph flab., Nat mur, sepia, psoralea,hydrocotyle, tuberculinum

06/02/2023

Some Cancer medicine in Homoeopathy-

There are a lot of medicine in homoeopathy for cancer that can be prescribed on the basis of totality of symptoms ,some of them are...

Colour cancer of omentum- Lobelia serious
Cancer of re**um- sang. Can
Skin cancer - kali ars.
Cancer of breast after ulceration has set in- ars iod.
Cancer of stomach- condurango,actea spicata
Nodulated tumour of tongue- galium
Cancer of intestinal tract esp. Stomach and caecum- ornithogalum
Polycythemia (blood cancer)- phosphorus
Lupus - hydrocotyle, kreosotum
Pain of cervical cancer- hydrocotyle
Useful of relieving pain of cancer- acid phos
Cancer of lower bowel- ruta

Address

Agarwal Homoeo Clinic, 43/25/1, Swarn Path, Madhyam Marg, Mansarovar
Jaipur
302020

Opening Hours

Monday 5pm - 9pm
Tuesday 5pm - 9pm
Wednesday 5pm - 9pm
Thursday 5pm - 9pm
Friday 5pm - 9pm
Saturday 5pm - 9pm
Sunday 5pm - 9pm

Telephone

+919887589180

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Santosh Agarwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Santosh Agarwal:

Share

Category