Dr JP Kumawat MD Ayurved

Dr  JP Kumawat  MD Ayurved Sanjeevani Ayurveda & Panchkarma centre jobner and jaipur is being managed by Dr JP Kumawat MD(ayu) N

⛔ टैटू बनाने में एक ही निडल कई लोगों में इस्तेमाल होती है इनमें से किसी को एड्स हुआ तो तो बाद में वो सबको हो सकता है।ऐसे...
12/11/2024

⛔ टैटू बनाने में एक ही निडल कई लोगों में इस्तेमाल होती है इनमें से किसी को एड्स हुआ तो तो बाद में वो सबको हो सकता है।
ऐसे में टैटू ना बनवाएं या फिर ऐसी जगह बनवाएं जो एक आदमी में एक निडल का इस्तेमाल करता हो लेकिन ऐसा होता नहीं है।

12/11/2024

*एड़ी के दर्द में अग्निकर्म से तुरंत लाभ*

एड़ी में दर्द को आयुर्वेद में पार्ष्णिशूल कहा जाता है। ये एक आम समस्‍या है जिसमें एड़ी की हड्डी में तेज दर्द उठता है। कुछ गंभीर मामलों में एड़ी के दर्द की वजह से खड़े होने या चलने में दिक्‍कत आती है। एड़ी में दर्द कई कारणों से हो सकता है जैसे कि एड़ी पर अत्‍यधिक दबाव पड़ने, गलत फुटवियर पहनने और ऊबड़-खाबड़ जमीन पर नंगे पैर चलने से। हालांकि, इसका संबंध ऊंची एड़ी के जूतों और प्लान्टर फेशिया (plantar fascia: ऊतक की एक सपाट पट्टी जो एड़ी की हड्डी को पैर के अंगूठे से जोड़ती है) से भी इसका संबंध होता है।

पार्ष्णिशूल के इलाज की आयुवेर्दिक प्रक्रियाओं में अभ्‍यंग (तेल मालिश), स्‍वेदन (पसीना निकालने की विधि), विरेचन (दस्‍त की विधि), बस्‍ती (एनिमा), रक्‍तमोक्षण (खून निकालने की विधि), लेप (प्रभावित हिस्‍से पर लेप लगाने की विधि) और अग्‍नि कर्म (धातु से प्रभावित हिस्‍से को जलाना) शामिल हैं। एड़ी के दर्द के इलाज के लिए कुछ जड़ी बूटियों और औषधियों जैसे कि चित्रक, रसना, अरंडी, योगराज गुग्‍गुल एवं दशमूलारिष्‍ट का इस्‍तेमाल किया जाता है।
अग्निकर्म से एड़ी दर्द से तुरंत राहत मिलती है.

अग्निकर्म से उपचार करने पर मरीज़ को कोई दर्द महसूस नहीं होता.

अग्निकर्म से उपचार के लिए एक से तीन विज़िट की ज़रूरत होती है.

अग्निकर्म से उपचार के लिए एलोपैथी की दवाओं या इंजेक्शन की ज़रूरत नहीं होती.

अग्निकर्म से स्थानीय वात और कफ़ दोष संतुलित होते हैं.

अग्निकर्म से तीव्र या पुराने दर्द से तत्काल, दीर्घकालिक, और स्थायी राहत मिलती है.

31/10/2024
04/07/2024

Address

Jobner
Jaipur
303328

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr JP Kumawat MD Ayurved posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr JP Kumawat MD Ayurved:

Share