23/09/2025
*देखिए कैसे घुटना प्रत्यारोपण आपकी ज़िंदगी बदल देता है।*
डॉ चिन्मय शर्मा, शेल्बी हॉस्पिटल द्वारा विकसित *जीरो तकनीक व जर्मनी की एन्हांस्ड रिकवरी आफ्टर सर्जरी प्रोटोकॉल्स से* घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी करते है। इससे मरीज़ महीने भर से भी कम समय में ही नार्मल चलने लगते है और अपना जीवन आराम से जीने लगते है। इसी तकनीक से हमारे जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में राजस्थान में सबसे उत्कृष्ट सफलता दर व सबसे बेहतर पेशेंट संतुष्टि दर है।
जैसे, हमारी मरीज़ *विमला देवी जी*, जो *जयपुर की निवासी* है और जिनकी उम्र 60 वर्ष है, इनके दोनों घुटनों में काफ़ी दर्द होने की वजह से उन्हें चलने फिरने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। *ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एक्सपर्ट डॉ चिन्मय शर्मा* द्वारा ऑपरेशन करने के बाद वे काफी राहत महसूस कर रही हैं एवं कुछ दिनों में ही बिलकुल नार्मल हो गई है।
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी अर्थराइटिस की अंतिम अवस्था में सबसे सफल इलाज होता है, व सही सर्जन व तकनीक से इसके अच्छे परिणाम आते हैं ।।
#जिंदगी चुनो , #डर नहीं
Book your appointment with Dr. Chinmaya Sharma by calling on *9929168881* or visit
our website https://drchinmayasharma.in/