07/09/2025
आज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह अटवाल के नेतृत्व पंजाब के फिरोजपुर के बाढ प्रभावित गाँव गट्टी राजो के मे बोट पर ढाणी ढाणी जाकर लोगो को १००० पैकेट ब्रेड व रस तथा अन्य सामग्री वितरित की तथा बोट की सेवा कर रही वारिस पंजाब के संस्था को १० दिन के पेट्रोल खर्चा के लिए १०००० की नक़द राशि राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा सहयोग के रुप मे दी गई और कुछ दिन बाद इन गावों मे मेडिसिन सेवा भी प्रदान कीं जाएगी, इस दौरान साथ मे CHO के जिला अध्यक्ष गुरदास सिंह व साथी कमल बराड़, प्रेम सिंह इत्यादि मौजूद रहे हैं