खुशी राम मीना-प्रदेशाध्यक्ष RNA

  • Home
  • India
  • Jaipur
  • खुशी राम मीना-प्रदेशाध्यक्ष RNA

खुशी राम मीना-प्रदेशाध्यक्ष RNA काम ऐसा करो कि नाम हो जाए।
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए।।

 #अजमेर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता जोधपुर टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।✌️✌️✌️उपविजेता अजमेर टीम...
29/10/2025

#अजमेर
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता जोधपुर टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।✌️✌️✌️
उपविजेता अजमेर टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई।💐💐💐

 #गौरवान्वित_क्षण। #हार्दिक_बधाई_एवं_शुभकामनाएं। #नर्सिंग_अधिकारी_बने_आरएएस_अधिकारी✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️
28/10/2025

#गौरवान्वित_क्षण।
#हार्दिक_बधाई_एवं_शुभकामनाएं।
#नर्सिंग_अधिकारी_बने_आरएएस_अधिकारी
✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️

 #कोठयारी_पुरातन_छात्र_मिलन_समारोह।रिश्तों को तोलने नहीं,सम्मान देने का प्रयास करें...!मित्रों को परखने का नहीं,समझने का...
24/10/2025

#कोठयारी_पुरातन_छात्र_मिलन_समारोह।
रिश्तों को तोलने नहीं,
सम्मान देने का प्रयास करें...!
मित्रों को परखने का नहीं,
समझने का प्रयास करें.....!!
🤝🤝🤝🤝🤝

सभी साथियों को गोवर्धन पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं,,,,जैसा कि हमने वादा किया था कि हम हमारे पौधों को जीवित रखेंगे इसी कड़...
21/10/2025

सभी साथियों को गोवर्धन पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं,,,,
जैसा कि हमने वादा किया था कि हम हमारे पौधों को जीवित रखेंगे इसी कड़ी में सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि हमारे सारे पौधे जीवित हैं,,,,,
हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत मेघेंद्र जी भाई साहब के हम आजीवन ऋणी रहेंगे क्योंकि उन्होंने हमें हमेशा प्रेरित किया है।
आज हमारे संगठन के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र जी गुर्जर एवं समाजसेवी विनोद जी भगत के साथ प्रकृति संरक्षण के लिए दीप प्रज्वलित संकल्प लिया।
🙏
नर्सेज पर्यावरण मित्र परिवार सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर

सूचना विशेषराजस्थान नर्सेज एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आज प्रस्तावित था जिसको त्यौहार सीजन के कारण अग्रेषित किया जा...
19/10/2025

सूचना विशेष

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आज प्रस्तावित था जिसको त्यौहार सीजन के कारण अग्रेषित किया जाता है।
19 नवंबर 2025 को मुख्यालय जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संपन्न करवाया जाएगा।
जो भी साथी प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की तैयारी कर रहे हैं अपनी तैयारी जारी रखें शानदार जानदार चुनाव करवाया जाएगा।
🙏
टीम राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन

 #पीपलखेड़ा #महुआ_राजस्थान मदन जी गुर्जर गुरु जी (शारीरिक शिक्षक) के सेवानिवृत्ती कार्यक्रम में जाना हुआ,गुरु जी को सफल ...
17/10/2025

#पीपलखेड़ा
#महुआ_राजस्थान
मदन जी गुर्जर गुरु जी (शारीरिक शिक्षक) के सेवानिवृत्ती कार्यक्रम में जाना हुआ,गुरु जी को सफल राजकीय सेवकाल की हार्दिक बधाई।
सेवानिवृत्ति प्रोग्राम में मोहन जी शर्मा,कैलाश जी गुर्जर,राहुल जी बैंसला,मनुप्रताप जी सिकंदरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Department for Education
🙏💐

17/10/2025

दवा लिखें या नहीं लिखे के स्पष्ट आदेश की मांग

राजस्थान के राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत नर्सिंग अधिकारीयों के सामने दवा लिखें या नहीं लिखे विकट स्थिति पैदा हो रही है एक तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दवा लिखने के लिए आदेशित किया जाता है दूसरी तरफ निरीक्षण पर आए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कारण बताओ नोटिस थमा दिया जाता है ऐसे में इधर जाओ तो कुंआ और उधर जाओ तो खाई की स्थिति पैदा हो रही है और आमजन को चिकित्सालयों की सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है इसी संदर्भ में आज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीना ने महामहिम राज्यपाल से दवा लिखने या दवा नहीं लिखने के स्पष्ट आदेश जारी करवाने हेतु गुहार लगाई है संगठन कार्यकारी अध्यक्ष पवन सिंह जादौन एवं बालकृष्ण शर्मा ने राज भवन से जवाब के बाद उम्मीद जताई है कि हमें दवा लिखने का स्पष्ट आदेश जारी होगा और हमें न्याय मिलेगा।

हरदिल अजीज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश सचिव भाई राजेश जी गुर्जर को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवा...
15/10/2025

हरदिल अजीज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश सचिव भाई राजेश जी गुर्जर को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
भगवान देवनारायण का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे।
🙏🎉💐

नर्सेज के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित हम सबके लाडले प्रिय अनुज मनोज जी दुब्बी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान न...
14/10/2025

नर्सेज के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित हम सबके लाडले प्रिय अनुज मनोज जी दुब्बी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🎉🎉🎉
त्रिनेत्र गणेश जी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे।
Manoj Dubbi
🙏💐

हमने पहले भी राज्य सरकार से निवेदन किया था और फिर निवेदन है.....अगर एसएमएस अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना है तो डॉ...
11/10/2025

हमने पहले भी राज्य सरकार से निवेदन किया था और फिर निवेदन है.....
अगर एसएमएस अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना है तो डॉक्टरों को प्रशासनिक दायित्व से मुक्त कर....
यहाँ क़ाबिल आईएएस अधिकारी को प्रिंसिपल कंट्रोलर की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।
PMO India
CMO Rajasthan
Gajendra Singh Khimsar
Bhajanlal Sharma
Rajasthan Nurses Association RNA
Vice President of India
First India News Rajasthan
Amit Shah
J.P.Nadda
Rajendra Rathore
Diya Kumari Ravindra Sapotra Batilal Meena Bhavjeet Saini Pathena

इस न्यूज को ग्रुप में प्रसारित करने का मकसद इतना सा ही है कि किसी hod के दवाब में जी सर जी सर नहीं करें।अपना काम पूरी ईम...
09/10/2025

इस न्यूज को ग्रुप में प्रसारित करने का मकसद इतना सा ही है कि किसी hod के दवाब में जी सर जी सर नहीं करें।
अपना काम पूरी ईमानदारी से करें वो भी निडर होकर।
एक दिन इस *मनीष अग्रवाल ने नर्सेज को कचरा बोला था* और *हमारे नर्सेज साथी के पिता से अपनी फीस से अधिक राशि वसूली थी* उस दिन हमने इसके मुंह पर बोला डॉ आज नहीं तो कल तू ट्रैप होगा।
परिणाम आपके सामने।
thanks ACB 🇮🇳
thanks First India News Rajasthan

Address

Jaipur
302004

Telephone

+919414991066

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खुशी राम मीना-प्रदेशाध्यक्ष RNA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram